Friday, October 2, 2020

देश प्रदेश से जुड़ीं बड़ी ख़बरें (2 अक्तूबर 2020)

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 2 अक्टूबर 2020 

पूरे सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ दी गई शहीद सुरेश कुमार को अंतिम विदाई:

गुरुवार को  शहीद सुरेश कुमार की पार्थिव देह गुरुवार को सुबह उनके पैतृक गांव पहुंची। पूरे सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ दी गई शहीद सुरेश कुमार को अंतिम संस्कार किया गया। सुरेश कुमार मंगलवार को जम्मू में सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण शहीद हो गए थे।

पाकिस्तान की गोलाबारी में भारतीय सेना के 3 जवान शहीद:

गुरुवार को पाकिस्तान ने LOC पर फिर सीज़फायर का उलंघन किया। पाकिस्तानी गोलाबारी में भारत के 3 जवान शहीद हो गए और 5 जवान घायल हो गए। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। 

Unlock: भारतीय अब इन 16 देशों की कर सकेंगे यात्रा:

द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्था के तहत भारतीय अब 16 देशों की यात्रा कर सकेंगे। अब भारतीय अफगानिस्तान, बहरीन, भूटान, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, केन्या, मालदीव, नाइजीरिया, ओमान, कतर, यूएई, यूके और अमेरिका देशों की यात्रा कर सकेंगे। 

व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम बढ़े:

व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम 26.5 रुपये बढ़ गए हैं। उपभोक्ताओं को अब डिलीवरी चार्ज सहित कुल 1309 रुपये चुकाने होंगे। हालाँकि घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में लगातार दूसरे महीने भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।   

कोरोना अपडेट :


हिमाचल में 5 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत:
वीरवार को हिमाचल में 119 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए जबकि 5 और लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है। 
जिला काँगड़ा में 35 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव।  

IPL 2020:
मुंबई ने पंजाब को 48 रनों से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। 
आज चेन्नई और हैदराबाद के बीच होगा रोमांचक मुकाबला। 

No comments:

Post a Comment