Monday, October 12, 2020

स्वच्छता को लेकर जसूर के दुकानदार को थमाए जा रहे नोटिस

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 12 अक्तूबर 2020 


नूरपुर के प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में पँचायत ने दुकानदारों को कूड़ा-कर्कट बाहर न फेंकने का नोटिस थमाया है। इस मौके पर खण्ड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण सन्नी शाहन व पँचायत सचिब परषोतम ने महादेव यूथ क्लब भलेटा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्थानीय दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और नोटिस भी दिए।
महादेव युवक मंडल के प्रधान दिनेश पठानियाँ ने बताया कि कस्वा जसूर में युवक मंडल द्वारा दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। दिनेश ने बताया कि जितने भी दुकानदार हैं उन्हें दुकान का कूड़ा कचरा बाहर न फेंकने की हिदायत भी दी जा रही है। ताकि हम अपने पर्यावरण को साफ सुथरा रख सकें।
सन्नी शाहन ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकानदारों को आग्रह किया गया कि वे आज से अपनी दुकानों का कूड़ा-कर्कट बाहर न फेंककर अपनी दुकान के पास डस्टबीन लगाकर उसमे डालें और सही जगह उसका निष्पादन करें ताकि पर्यावरण की सुरक्षा निश्चित की जा सके। 
इस मौके ओर पँचायत सचिब परषोतम, डिम्पल, राजीव डडवाल, शमशेर गुलेरिया, अबू, कालू, अभिषेक, बंटी, मिठू, राहुल पठानिया, पिंटू, रजत, सेठी व प्रतीक आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment