Friday, October 9, 2020

जसूर में दर्दनाक हादसा: महिला की मौत

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 09 अक्तूबर 2020 
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के अंतर्गत प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर स्थित रेलवे फाटक के नजदीक एक स्कूटी सवार महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि हादसे में स्कूटी चालक महिला व एक पांच साल के बच्चे को भी हल्की चोटें आई हैं। 
मृतक महिला की पहचान 55 बर्षीय निर्मला देवी पत्नी चैन सिंह निवासी बुंगल, तहसील व जिला पठानकोट के रूप में बताई जा रही है। जबकि स्कूटी चालक 33 बर्षीय महिला निधि देवी पत्नी अवतार सिंह व उसका पांच साल का बच्चा अभिलक्ष्य निवासी थरियाल, डाकघर माधोपुर के रूप में बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं करीबी रिश्तेदार थीं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार दोपहर उस समय हुई, जब स्कूटी नंबर पीबी-35एडी-5162 जिसे कि निधि देवी चला रही थी वहीं स्कूटी के पीछे निर्मला देवी व अभिलक्ष्य भी सवार थे। स्कूटी सवार महिलाएं जसूर से रोड नामक स्थान की तरफ अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रही थी की इसी बीच जसूर स्थित रेलवे फाटक के नजदीक उसी दिशा में जा रहे ट्रक नंबर एचपी-73- 6803 की चपेट में स्कूटी आ गई।
ट्रक की चपेट में आने पर पीछे बैठी महिला स्कूटी से गिर गई और ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि निधि व अभिलक्ष्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष जसूर के प्रभारी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे, उन्होंने घटना के साक्ष्य जुटाकर शव को नूरपुर के सिविल अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

No comments:

Post a Comment