Sunday, October 18, 2020

हिमाचल में अब कर सकेंगे रामलीला और दशहरे का आयोजन, दिशा-निर्देश जारी

 राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 18 अक्तूबर 2020 



हिमाचल प्रदेश में अब रामलीला और दशहरा पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकेगा। अब खुले में होने वाले आयोजनों के लिए भीड़ की कोई संख्या निर्धारित नहीं है। ऐसे आयोजनों के लिए कोरोना की मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी गई हैं। साथ ही शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना होगा। प्रदेश में किसी भी तरह की धार्मिक, राजनीतिक या अन्य सभाओं के आयोजन के लिए 100 से अधिक लोगों के इकट्ठे होने पर लगी हुई रोक को हटा दिया गया है। अब हाल और कमरों में होने वाले आयोजनों के लिए अधिकतम 200 लोग या क्षमता के 50 फीसद लोग इकट्ठा हो सकेंगे।

मंदिरों में लग सकेंगे भंडारे:-

प्रदेश में मंदिरों में अब भंडारों के भी आयोजन किए जा सकेंगे सकेंगे।  मंदिरों में भंडारों की वितरण के लिए बने हाल की क्षमता के आधार पर अधिकतम 200 लोगों को बैठाया जा सकेगा या हाल की क्षमता की 50 फीसद लोगों के बैठने का प्रबंध ही किया जा सकेगा।

नवरात्र के लिए भी भीड़ में छूट

शनिवार से शुरू हुए नवरात्र को लेकर भी संबंधित क्षेत्रों में जुटने वाली भीड़ के आधार पर छूट देने के लिए प्रावधान किया गया है। इसके आधार पर स्थानीय प्रशासन मंदिरों की क्षमता और वहां पर उपलब्ध स्थान के आधार पर लोगों की प्रवेश के सुविधा प्रदान कर सकेंगे। 

शक्तिपीठों के लिए बस सेवाएं होंगी शुरू 

हिमाचल प्रदेश के प्रमुख शक्तिपीठों के लिए भी अब बस सेवाएं शुरू होगी। इनकी बुकिंग आनलाइन होगी। निगम ने इसके लिए बसें आरक्षित रखी हैं। निगम के मंडलीय प्रबंध ट्रैफिक पंकज सिंघल ने इसकी पुष्टि की है। नवरात्र पर परिवहन निगम शक्तिपीठों के लिए आन डिमांड बसें चलाएगा। हिमाचल से अन्य राज्यों के लिए 150 रूट किए गए बहाल किए हैं। इन बसों में लगभग 70 फीसद आक्यूपेंसी चल रही है।

No comments:

Post a Comment