राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)
"लेई चल पहाड़ां दे देस" हिमाचली संस्कृति और अपने घर तथा प्रदेश से दूर बैठे लोगों की घर तथा अपने प्रदेश हिमाचल लौटने की चाहत को प्रदर्शित करता "नूरपुर में बैक बेंचर्स" की टीम ने अपना पहला पहाड़ी गाना लॉन्च किया है। इस खूबसूरत पहाड़ी गाने को जसूर निवासी आशीष वशिष्ठ ने लिखा है। स्वयं आशीष वशिष्ठ और उनके छोटे भाई अंकुश वशिष्ठ ने इस गाने को अपनी सुरीली और मधुर आवाज़ भी दी है। गीत की धुन नूरपुर क्षेत्र से ही सम्बन्ध रखने वाले बॉलीबुड गायक एवं कंपोजर डॉक्टर गगन सिंह ने तैयार की है।
वहीँ गीत की प्रोग्रामिंग एवम मिक्सिंग हिमाचल से ही सम्बन्ध रखने वाले जैकब ने की है। दिल गहराईयों तक उतरने वाला लाइव बांसुरी वादन दीपक शर्मा ने किया है। "लेई चल पहाड़ां दे देस" खूबसूरत पहाड़ी गाने को नूरपुर क्षेत्र से ही सम्बन्ध रखने वाले एकलव्य सेन ने बहुत ही सुंदरता से फिल्माँकन किया है। जबकि गाने को प्रोड्यूस किया है मोनिका वशिष्ठ एवम नेहा वशिष्ठ ने। गाने में विशाल, विक्रम एवम दीपक भागसेन, आशीष व अंकुश आदि ने अभिनय किया है।
गाने को लांच करते हुए आशीष वशिष्ठ ने बताया कि हमने अक्सर देखा है कि पुराने हिमाचली गाने ही तोड़ मरोड़ कर और रिपीट करके चल रहे हैं जो कि पहाड़ी संस्कृति की सही तस्वीर पेश नहीं कर रहे। तो हमने सोचा क्यों न अपने कल्चर के लिए कुछ नया किया जाए और हिमाचल के कल्चर को आगे लाने का प्रयास किया जाए। गाने को इसी बात को ध्यान में रखकर लिखा गया, गाया गया और फिल्माया गया जिसमे की पूरी तरह से हिमाचली संस्कृति की झलक मिले।
अंकुश वशिष्ठ ने कहा कि जो अपने हिमाचली हिमाचल से बाहर बसे हुए हैं, नौकरी की बजह से या किसी भी अन्य बजह से उन सभी का मन भी करता होगा कि हिमाचल चले हम। इस गाने के माध्यम से कोशिश की गई है कि उन सबके मन के भाव लोगों तक पहुंचाएं जाएँ। उन्होंने बताया कि इस गाने के टीज़र को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है और उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास है कि गाने को भी लोग भरपूर प्यार देंगे।
वहीँ बॉलीबुड गायक एवं कंपोजर गगन सिंह ने अपनी तरफ से इस गीत के सभी कलाकारों को शुभकामनाये दी और कहा कि ये गाना कांगड़ा और हिमाचल के कल्चर को आगे बढ़ाने के लिए के लिए सबसे उपयुक्त गाना है। उन्होंने कहा की हम हिमाचली संस्कृति को आगे लाने के लिए इस तरह के प्रयास आगे भी जारी रखेंगे।
पूरा गाना सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:-
No comments:
Post a Comment