राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 25 अक्तूबर 2020
विकास खंड नूरपुर की पँचायत भलून में लगभग 170 सरकारी सीमेंट की बोरियां खराब होने का मामला सामने आया है। पँचायत उपप्रधान रणधीर सिंह के अनुसार गांव के लोगों द्वारा उन्हें जानकारी दी गई कि उनके घरों में सरकारी सीमेंट पड़ा हुआ है जोकि खराब हो चुका है। उपप्रधान रणधीर सिंह के अनुसार उन्होंने मौके पर जाकर जायजा लिया और पँचायत सचिव को इसकी जानकारी दी।
पँचायत सचिव बलवन्त सिंह ने बताया कि 14वें वित्तायोग के जो कार्य 2018 के हैं जो पूरे नही हो रहे हैं। उन्होंने पँचायत प्रधान पर मनमानी करने करने के आरोप भी लगाए।
वहीँ ग्राम पँचायत प्रधान राजीव कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन पर जो भी आरोप लगाए गए है सब मनगढ़ंत और राजनीती प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि 170 नहीं लेकिन 100 बोरी सीमेंट है और सीमेंट खराब हुआ है या नही इसकी जाँच होनी चाहिए।
प्रधान ने कहा वासा में 70 सीमेंट की बोरियां रखी गई थी। परंतु बारिश की बजह से समय पर कम न हो सका। जिनका काम होना था उन्ही के घर पर सीमेंट रखा गया था और उन्होंने ही काम करवाना था।
पंचायत प्रधान राजीव कुमार ने मनमानी करने के आरोपों को भी सरासर गलत बताया। उन्होंने कहा कि अगर कोई मनरेगा में काम नही कर रहा है तो ये प्रधान की जिम्मेदारी नहीं है। मेरा काम है समान देना। अगर फिर भी सीमेंट खराब हो गया होगा तो उसकी भरपाई मैं करूँगा।
वहीँ खंड विकास अधिकारी नूरपुर डॉ रोहित शर्मा ने बताया कि उनके पास लिखित में शिकायत आई है। शिकायत की अनुसार सरकारी सीमेंट ख़राब हुआ है जो कि सरकारी संपत्ति का दुरूपयोग है। उन्होंने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी।
I'm also from this panchayt ward no. 7
ReplyDelete10 saal m ..na to road ...na hi water supply proper mil rhi
Shame of this corrupt system 🤨🤨🤨