Monday, October 12, 2020

वन मंत्री राकेश पठानिया रखेंगे आधारशिला और करेंगे लोकार्पण

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 12 अक्तूबर 2020 :


वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया 13 अक्तूबर मंगलवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। जानकारी के अनुसार वन मंत्री प्रातः साढ़े दस बजे सुल्याली में कांगड़ नाला पर बनने वाले पुल की आधारशिला रखेंगे। जबकि 11:30 बजे सुल्याली में लोक निर्माण विभाग के नव निर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण करेंगे। 

जानकारी के अनुसार वन मंत्री दोपहर 1:30 बजे वन विश्राम गृह नुरपुर में अतिरिक्त कमरों के निर्माण तथा वन चेतना केंद्र की आधारशिला रखेंगे। वन मंत्री 3:30 बजे बदूही में वन निरीक्षण कुटीर की आधारशिला रखेंगे। इस दिन उनका रात्रि ठहराव नूरपुर में होगा। वन मंत्री 12 अक्तूबर को धर्मशाला में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा उनका रात्रि ठहराव नूरपुर में  होगा।

No comments:

Post a Comment