राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 19 अक्तूबर 2020
उपमण्डल नूरपुर की बेटी दृष्टि शर्मा ने NEET की परीक्षा पास कर इलाके व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। देशभर में कुल 1597000 बच्चों ने उक्त परीक्षा दी थी जिसमे दृष्टि ने देश भर में 21941वां रैंक हासिल कर सफलता हासिल की है।
दो बहनो में बड़ी 18 बर्षीय दृष्टि शर्मा के पिता भूषण शर्मा उपमण्डल नूरपुर से एक वरिष्ठ पत्रकार हैं और माता आरती शर्मा गृहणी हैं जबकि छोटी बहन सृष्टि 7वीं कक्षा में पढ़ रही है।
शुरू से ही पढ़ने में अव्वल दृष्टि ने बक्शी टेक चन्द वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर से 10वीं की परीक्षा में 87.5 फीसदी व 12वीं की परीक्षा 93.2 फीसदी अंक लेकर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। वहीँ अपने बलबूते और कड़ी मेहनत के बल पर दृष्टि शर्मा ने NEET की परीक्षा में सफलता हासिल की है।
बेटी की इस कामयाबी से जहां माता पिता गदगद हैं वहीँ क्षेत्रवासी भी बेटी की प्रशंसा करते नहीं थक रहे।
वहीँ दृष्टि ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को देते हुए कहा की उनके सहयोग व मार्गदर्शन से ही वह यह मुकाम हासिल कर पाई है। दृष्टि ने बताया कि उसका डाक्टर बनने का सपना साकार हो रहा है। दृष्टि शर्मा ने कहा कि वह डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है।
No comments:
Post a Comment