राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 17 अक्तूबर 2020
डमटाल पुलिस थाना के तहत भदरोआ गांव में चक्की खड्ड में दो शव बरामद हुए हैं । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। चक्की खड्ड में दो शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर डमटाल पुलिस थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक रतन भी मौके पर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें से एक महिला और एक पुरुष है। अभी तक इन शवों पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment