राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 10 अक्तूबर 2020
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhQk1u4g7iwGWfRc4W1_4QLHlrBYE0_N0usstBWE7izznsraITDulnmmf_nYw3R3GtF048sOjZKkmpLlRH9qwJMIlCz5oJqWyfY1qAi8va-hkvsSFslJHUhtTyPO9kCuqU0arct-39JFJYF/w640-h404/abvp.jpg)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला नूरपुर की बैठक शनिवार को जिला कार्यालय नूरपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख इंद्रजीत पठानिया ने की। बैठक में परिषद के पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान के दूसरे चरण जो कि पूरे प्रदेश भर में 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलने जा रहा है, उसकी योजना बनाई गई।
इस मौके पर जिला संगठन मंत्री अमन राणा नगर अध्यक्ष वरुण शर्मा विभाग व्यवस्था प्रमुख पठानिया और रजिंदर जी और विभिन्न इकाइयों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment