Monday, October 12, 2020

CM जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

 शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 12 अक्तूबर 2020 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई  हैं। मुख्यमंत्री अटल टनल के उद्धघाटन समारोह में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी के सम्पर्क में आए थे। विधायक शौरी पहले से ही कोरोना संक्रमित थे। जिस कारण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होम क्वारंटीन हो गए थे और अब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 



  मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि कुछ दिन पहले संक्रमित के संपर्क में आए थे जिस कारण वे एक सप्ताह से होम क्वारंटीन थे। अभी कुछ लक्षण दिखाई देने पर उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

No comments:

Post a Comment