राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 10 अक्तूबर 2020
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh7h-ZvIo3F_v7okQNETiy5jyhVDztgWg8O6UduOpVZ53mD8g40DzwXAkTwygwckz2LF2iEUgik-gnrszdQUeLB_MkQWPqzsHpzUAlXQiqAX_gYpp8hjr-UY5q7ydfIyAKupbTxYlI83IvH/w640-h302/VISHAV.jpg)
शनिवार को विश्व हिंदू परिषद की जिला स्तरीय बैठक नूरपुर के आत्म प्रज्ञा आश्रम बागनी में संपन्न हुई। बैठक में मुकेश खांडेकर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुख्य वक्ता रहे तथा नीरज दनोरिया प्रांत संगठन मंत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता मुकेश खांडेकर ने समस्त कार्यकर्ताओं को मुख्य पहलुओं के बारे में जागरूक किया जिसमें सर्वप्रथम उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं को किस प्रकार से देश धर्म और समाज के प्रति समर्पित होना चाहिए। जिससे कि वह समाज का और देश का भला करने में सहायक सिद्ध हो, कैसे समाज को सिखाया जाए की हिंदू धर्म के प्रति समर्पण भाव कैसे रखा जाए ,उन्होंने कार्यकर्ताओं को धर्म प्रसार के कार्यक्रम को ग्राम समितियों के द्वारा घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया तथा हिमाचल में हो रही गौ तस्करी , लव जिहाद व धर्मांतरण पर कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जिला स्तरीय इस बैठक के लिए प्रखंड नूरपुर का चुनाव किया गया जिसके लिए प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र पठानिया व वरुण शर्मा ने बैठक की व्यवस्था की जिमेवारी संभाली। कार्यकर्ताओं ने मुख्य वक्ता मुकेश खांडेकर, नीरज दौनेरिया, उदय पठानिया, सभ्य लोहटिय को सम्मानित किया।
बैठक में ग्राम समितियों की घोषणा हुई। बैठक में संत वेद प्रकाश संत बलराम दास ने उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया। बैठक में सुरेश गुलेरिया, सुनील दत्त, राजीव वशिष्ट, जतिंदर पठानियाँ, अर्पण चावला, अमन कुमार, अंकुश, उमेश, सुरिंदर, काकू, कमल, आशीष आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment