Wednesday, December 30, 2020

SSC ने फिर खोला नौकरियों का पिटारा: भरे जायेंगे 6506 पद


  SSC (Staff Selection Commission) ने ग्रुप बी एंड सी में स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2020 रिक्तियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी। इच्छुक उम्मीदवार जो सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों, ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व रिक्तियों के विवरण व अन्य जानकारी के लिए अधिसूचना को पढ़ सकते हैं। 

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें :


Tuesday, December 29, 2020

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी का कोरोना संक्रमण के कारण देहांत

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 29 दिसंबर 2020 

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलिजा की मंगलवार सुबह कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने दी है। संतोष शैलिजा का इलाज कांगड़ा जिले के टांडा में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। मंत्री ने अपनी फेसबुक पोस्ट में शांता कुमार की पत्नी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है और परिवार को इस अपूरणीय क्षति के लिए संतावना दी है। 
संतोष शैलिजा कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं शांता कुमार को शनिवार को टांडा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वह एक दिन पहले वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य, निजी सचिव, सुरक्षा अधिकारी और ड्राइवर भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सीएम और उनके परिवार की सेहत के बारे में जानकारी लेने के लिए उन्हें रविवार को फोन किया था।

Sunday, December 27, 2020

डमटाल में महिला से चिट्टा, चांदी, सोना और नकद बरामद

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 27 दिसंबर 2020  


नशे का गढ़ माने जाने वाले गांव छन्नी बेली से डमटाल पुलिस ने दबिश के दौरान एक महिला व उसके सहयोगी को 86 ग्राम चिट्टा 76 हजार रुपये नकद, एक किलो चांदी, 23 ग्राम सोने के गहने सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। 
पकड़े गए आरोपियों की पहचान रूबी पत्नी अजय कुमार निवासी छन्नी बेली तहसील इंदौरा, अमन पुत्र पवन वर्मा निवासी भदरोया तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज है।
इस मामले की पुष्टि डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न ने करते हुए बताया कि आरोपियों पर 21/61/85 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप में कहा कि आरोपियों की संपत्ति की भी जांच की जा रही है। अगर कोई भी अवैध संपत्तियों को तुरंत प्रभाव से जब्त किया जाएगा।

Saturday, December 26, 2020

विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर से वर्चुअल माध्यम से जुड़े नूरपुर के कार्यकर्ता

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 26 दिसम्बर 2020 
विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन 'अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्' का 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, नगर एवं महाविद्यालय इकाई नूरपुर के लगभग तीस छात्र कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लिया। 
नूरपुर क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रांत सह संजोयक सभ्य लहोटिया ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया, वहीँ नगर अध्यक्ष वरुण शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कोविड-19 की विभीषिका को देखते हुए परिषद् की नूरपुर इकाई ने एक सीमित कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सामाजिक दूरी समेत अन्य सभी नियमों का पालन किया गया। 
कार्यक्रम की शुरुआत परिषद् गीत व दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात इकाई अध्यक्ष अंकुश नेगी द्वारा सभी विशिष्ट अतिथिगण एवं पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का परिचय दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सभ्य लहोटिया ने छात्र शक्ति को आगे आकर समाज के उत्थान हेतु कार्य करने का आह्वान किया।
इस दौरान सभी कार्यकर्ता वर्चुअल माध्यम से परिषद् के राष्ट्रीय अधिवेशन से जुड़े, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति के अन्य सदस्यों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। 
कार्यक्रम के अंत में इकाई मंत्री अमित कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम का संचालन शिखा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद् के जिला प्रमुख इंद्रजीत, जिला संगठन मंत्री अमन कुमार राणा, नगर इकाई मंत्री अभिषेक शर्मा, नगर इकाई उपाध्यक्ष प्रियांक और शुभम, यानिक, रवि मेहरा समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

हिंदु सामाज सोया हुआ है, बंटा हुआ है...वरुण कौशिक

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 26 दिसम्बर 2020
विश्व हिन्दू परिषद जिला नूरपुर के प्रखंड इंदौरा द्वारा श्री मद्भागवत गीता जयंती, तुलसी पूजन व मोक्षदा एकादशी के उपलक्ष्य पर एक कर्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम मे संच प्रचारक एकल विद्यालय कार्यकर्ताओं की विशेष भागीदारी रही तो वहीँ सरस्वती विद्या मंदिर प्रबंधन कमेटी हगवाल का भी विशेष सहयोग रहा। 
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा तुलसी माता का पूजन भी किया गया। वहीँ गीता जयंती के दिन दो पंचायतों की ग्राम समिति का गठन भी किया गया। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार जिला समिति अध्य्क्ष वरुण कौशिक ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमारा हिंदु सामाज सोया हुआ है, बंटा हुआ है। 
उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को उस की संस्कृति से पुनः जोड़ना यही हमारा संकल्प है, जातियों के मतभेद से ऊपर उठ कर समस्त समाज को एकता के सूत्र में बांध कर सनातन के असली स्वरूप का प्रचार करना हमारा ध्येय है। वरुण कौशिक ने कहा कि यही हम सब का उद्देश्य होना चाहिए कि भारत को फिर से अखंड बनाना, इस उद्देश्य में आप सब का पूर्ण सहयोग चाहिए। 
इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष राजीव वशिष्ठ, मातृ शक्ति अध्य्क्ष नीना शर्मा, प्रखंड अध्य्क्ष नूरपुर राजिंदर पठानिया, उमेश कुमार, संदीप कुमार आदि बिशेष रूप से उपस्थित रहे।

"माता नागनी दे मेले" हिमाचली भजन यूट्यूब पर रिलीज़

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 26 दिसंबर 2020 
हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा, तहसील नूरपूर के भुगनाड़ा गांव निवासी प्रेम खैरिया का नया भजन "माता नागनी दे मेले" यूट्यूब पर रिलीज़ हो गया है, जिसको माता नागनी भक्तों का खूब स्नेह मिल रहा है।  
उल्लेखनीय है कि प्रेम खैरिया पिछले 25 -30 सालों से गायकी के क्षेत्र में हैं, और अब उनका पहला हिमाचली भजन माता नागनी दे मेले यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। भजन की शूटिंग बड़ी नागनी मन्दिर भड़वार एवम छोटी नागनी मन्दिर कंडवाल में हुई है। 
प्रेम खैरिया ने बताया कि वे भजन काफी समय से लिखते हैं और अब समय आ गया है उन्हें आम जनमानस तक पहुंचाने का। उन्होंने कहा कि उनके और 5 भजन भी बनकर लगभग तैयार हैं जिन्हे कि नए साल में रीलीज़ किया जायेगा। 
'माता नागनी दे मेले" भजन का संगीत पंजाब के जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर बुल्ले शाह ने दिया है, जबकि वीडियो नूरपुर के ही नंगलाहड़ निवासी एकलव्य सेन और उनकी टीम ने फिल्माया है। प्रेम खैरिया ने नागनी माता मंदिर कमेटी एवम मनोज पठानिया का विशेष रूप से आभार प्रकट किया है। 

Friday, December 25, 2020

आईआरसीटीसी ई-टिकटिंग को बनाया जायेगा और ज्यादा सुविधाजनक: पीयूष गोयल

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 25 दिसम्बर 2020
आईआरसीटीसी ई-टिकटिंग वेबसाइट में यात्रियों द्वारा बुकिंग में आसानी के लिए सभी फीचर होने चाहिए- रेल तथा वाणिज्य एवं उद्योग और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल
रेलवे उन्नत फीचर और सरल डिजाइन के साथ अपनी ई-टिकटिंग वेबसाइट को उपभोक्ताओं के अनुकूल और सुगम बनाने के लिए काम कर रहा है
रेल और वाणिज्य एवं उद्योग तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने ई-टिकटिंग प्रणाली के लिए किये जा रहे कार्य के उन्नयन की समीक्षा की। मंत्री ने इच्छा व्यक्त की कि ई-टिकटिंग वेबसाइट में यात्रियों के लिए उनकी रेल यात्रा से संबंधित समग्र सुविधा उपलब्ध रहनी चाहिए। 
आईआरसीटीसी टिकटिंग वेबसाइट भारतीय रेलवे द्वारा संचालित रेलगाड़ियों में ऑनलाइन यात्री आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराती है। 
2014 से टिकटों की बुकिंग के साथ-साथ यात्रा की सुविधाओं में सार्वजनिक अनुभव में सुधार लाने पर जोर दिया जा रहा है। मंत्री ने महसूस किया कि आईआरसीटीसी वेबसाइट भारतीय रेल से यात्रा करने वाले नागरिकों का पहला संपर्क बिंदु बना हुआ है और यह अनुभव अनुकूल और सुविधाजनक होना चाहिए। 
नए डिजिटल इंडिया के तहत, अधिक से अधिक लोग अब आरक्षण काउंटरों पर जाने के बजाय ऑनलाइन टिकट बुक करने की ओर बढ़ रहे हैं और इसलिए आईआरसीटीसी वेबसाइट को वास्तव में खुद का लगातार उन्नयन (Upgrade) करने के प्रयासों को दोगुना करने की आवश्यकता है।
आरबी, क्रिस (सीआरआईएस) और आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने मंत्री को आश्वासन दिया कि वेबसाइट के कामकाज में और सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

अटल बिहारी वाजपेयी ने तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए कभी समझौता नहीं किया : जय राम ठाकुर

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 25 दिसम्बर 2020
मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती के अवसर पर शुक्रबार 25 दिसम्बर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया।
सुशासन दिवस के अवसर पर भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा गेयटी थियेटर में आयोजित अटल स्मृति समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल राजनीतिज्ञ और महान व्यक्तित्व के स्वामी थे जो अपनी सिद्धांतवादी राजनीति के कारण राष्ट्रीय स्तर के पसंदीदा राजनेता बनकर उभरे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक ख्याति प्राप्त दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने नेतृत्व के उच्चतम मूल्य स्थापित किए और भविष्य में भी देश के विकास के लिए उनके योगदान को याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक उत्कृष्ट वक्ता थे जिनमें श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देने क्षमता थी। उन्होंने कहा कि संसद में तनावपूर्ण क्षणों के दौरान भी अटल बिहारी वाजपेयी सहजता से माहौल को तनावमुक्त कर लेते थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि एक दशक से अधिक समय तक सक्रिय राजनीति से दूर होने के बावजूद उनकी मृत्यु के समय लाखों युवाओं ने उनकी अन्तिम यात्रा में भाग लिया, जो देशवासियों के जीवन में उनके प्रभाव को दर्शता है। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी के लिए देश सर्वप्रथम था और इसलिए देशवासियों द्वारा सच्चे राजनीतिज्ञ के रूप में जाने जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत में अनेक क्षेत्रों में बदलाव किए। उन्होंने कहा कि 1998 और 2004 के मध्य छः वर्षों के लिए प्रधानमंत्री के तौर पर अटल बिहारी वाजपेयी को वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारतीय अध्याय का पुनरूत्थान करने का श्रेय प्राप्त है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के दृढ़ संकल्प के फलस्वरूप भारत परमाणु शक्ति बन सका। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के दूरदर्शी कार्यक्रम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के परिणामस्वरूप ग्रामीण सड़क संपर्क की गति में वृद्धि हुई और प्रदेश की लगभग सभी पंचायतें सड़कों से जुड़ी हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि आज रिज मैदान पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भारत माता के सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि 1.08 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह 18 फुट प्रतिमा इस महान राजनीतिज्ञ के लिए प्रदेशवासियों की ओर से प्यार और स्नेह का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी मूल्य आधारित राजनीति में विश्वास करते थे और उनकी सादगी, मानवता और उदारता के लिए हमेशा सम्मान के साथ याद किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल प्रदेश के साथ विशेष लगाव था, जिसे वह अपना दूसरा घर भी कहते थे। उन्होंने कहा कि अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अटल बिहारी वाजपेयी कभी भी हिमाचल आकर यहां कुछ दिन व्यतीत करने का अवसर नहीं छोड़ते थे। 
उन्होंने कहा कि वे मनाली के निकट प्रीणी स्थित अपने घर में समय बिताकर यहां के हरित वातावरण और गांवों के लोगों से मिलकर उनकी मांगों को सुनते और कविता पाठन करते थे। उन्होंने कहा कि अपनी सादगी और मानवता के कारण वे लाखों लोगो के दिलों पर राज करते थे। उन्होंने हमेशा मूल्यों पर आधारित राजनीति पर विश्वास किया और उन्हें हमेशा उनकी सादगी, मानवता और उदारता के लिए याद रखा जाएगा।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की शिमला इकाई द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। जय राम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों विशेषकर ईसाई समुदाय को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के प्रति संबोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के लगभग नौ करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपये की नई किश्त भी हस्तांतरित की। 
शहरी विकास मन्त्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी नये सिद्धांतों और आदर्शों के साथ भारतीय राजनीति के साथ जुड़े थे। उन्होंने कहा कि यह उनके सक्षम नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ कि भारत पोखरन में पहला भूमिगत परमाणु हथियार बेलिस्टिक मिसाइल के साथ एटाॅमिक शक्ति बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सिद्धांतवादी व्यक्ति थे, क्योंकि उन्होंने तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए कभी भी समझौता नहीं किया।
शिक्षा मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती हर वर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देशवासियों के लिए भ्रष्टाचार मुक्त और उत्तरदायी शासन सुनिश्चित करने के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध थे।
इस अवसर पर निदेशक भाषा एवं संस्कृति सुनील शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया वहीँ डाॅ. ओपी शर्मा, डाॅ. इंदर सिंह ठाकुर, डाॅ. प्रियंका वैद्य, हितेंदर शर्मा, डाॅ. अंजु पुरी और साक्षी शर्मा ने इस अवसर पर अपनी कविताओं का व्याख्यान किया।
तकनीकी शिक्षा मंत्री डाॅ. राम लाल मारकंडा, सांसद और राज्य भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा, विधायक बलबीर वर्मा, महापौर शिमला नगर निगम सत्या कौंडल, उप महापौर शैलेंद्र चैहान, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति आरडी धीमान भी इस अवसर पर उपस्थित थे

भामस प्रदेशाध्यक्ष मदन राणा का जसूर में भव्य स्वागत

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 25 दिसम्बर 2020
भारतीय मजदूर संघ के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष मदन राणा का जसूर आगमन पर भारतीय खाद्य निगम भंडार गुज्जर का तालाब  में कार्यरत कर्मचारियों व जल शक्ति विभाग उपमंडल नूरपुर के कर्मियों ने फूल-मालाओं व ढोल नगाड़ों के स्वागत किया।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ प्रदेशाध्यक्ष मदन राणा ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने का भरपूर प्रयास करेंगे। 
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं को जोरदार तरीके से सरकार के समक्ष रखा जायेगा और उन्हें जल्द से जल्द हल करनवाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वे कर्मचारीयों के हितों के रक्षा के लिए हर समय तत्पर हैं। 
इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के जिला सह सचिव परषोतम शर्मा, नूरपुर उपमंडल भारतीय मजदूर संघ के प्रधान मदन सिंह, महा-सचिव अनूप सिंह, खाद्य निगम भंडार के अध्यक्ष देव राज, गुलशन कुमार, नरेश कुमार, बलविंदर, संजय, गुरबचन सिंह, अर्जुन सिंह, शवील कुमार, अशोक सिंह, मंगू राम आदि मौजूद रहे। 

Wednesday, December 23, 2020

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय: रविवार को खुले रहेंगे बाजार, 12 फरवरी तक स्कूल बंद

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 23 दिसंबर 2020 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट ने प्रदेश के चार जिलों शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू रात्रि कर्फ्यू में कुछ छूट दी है। इन जिलों में अब रात्रि कर्फ्यू रात 10 से सुबह छह बजे तक रहेगा। अभी रात नौ बजे से कर्फ्यू लागू रहता है। इसके साथ ही कैबिनेट ने रविवार के दिन बाजार खोलने की भी मंजूरी दे दी है। 
हालांकि, सामाजिक समारोहों में अभी भी अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने की शर्त लागू रहेगी। वहीं कोरोना को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुति दी। बताया गया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में अब कमी दर्ज की जा रही है। कोरोना को रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू को जारी रखा गया है।  
प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में भी 12 फरवरी, 2021 तक छुट्टियां देने का फैसला लिया गया है। शीतकालीन स्कूलों की तर्ज इन स्कूलों में भी अवकाश रहेगा। पूरे प्रदेश में अब 12 फरवरी, 2021 तक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। 
उधर, प्रदेश के निजी स्कूलों की फीस के मामले में कैबिनेट ने सभी जिलों में उपायुक्तों की अध्यक्षता में कमेटियां बनाने का फैसला लिया है। उच्च और प्रारंभिक शिक्षा के जिला उपनिदेशक इसके सदस्य होंगे। निजी स्कूलों की फीस को लेकर ये कमेटियां आगामी फैसला लेंगी। स्कूलों का रिकॉर्ड तलब कर फीस को इस तरीके से तय किया जाएगा कि उससे किसी भी अभिभावक का शोषण ना हो। 
पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के चुनावों के दौरान कोरोना को लेकर एहतियातबरतने के बारे में भी कैबिनेट में विस्तृत चर्चा हुई। चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग ने पहले ही मानक संचालन प्रक्रिया(एसओपी) जारी कर दिए हैं।

Tuesday, December 22, 2020

गंगथ पुलिस चौकी के तहत पुलिस ने 146 ग्राम चरस के साथ एक धरा

राकेश शर्मा (हिमाचल विज़िट) 22 दिसम्बर 2020 के साथ एक धरा
                                                                                                                                              (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुलिस चौकी गंगथ के तहत पुलिस ने मंगलबार को उप मंडल नूरपुर के अंतर्गत पंचायत भलेटा के सुतराहड़ में एएसआई पवन गुप्ता की अगुआई में नाका लगाया हुआ था। पुलिस टीम में मदन व् अनुपम भी शामिल थे। नाके के दौरान पुलिस ने सामने से आ रहे HP38F-2890 मोटरसाइकिल सवार को रोक कर उसके मोटरसाइकिल के कागज आदि दिखाने को कहा। 
कागज़ दिखाने में आनाकानी करने पर जब पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो मोटरसाइकिल की डिग्गी से पुलिस ने 146 ग्राम चरस बरामद की। जिस पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार चमन लाल पुत्र खुशीराम गांव सुतराहड़ डाकघर पंजाहडा तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा को हिरासत में लेकर पुलिस थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जिला काँगड़ा के डिपुओं में मिल रहे सरसों के तेल की गुणवत्ता पर उठने लगे सवाल

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 22 दिसम्बर 2020 
शिवसेना बाला साहब ठाकरे कांगड़ा ने जिलाधीश कांगड़ा को एक पत्र भेज कर हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा के डिपुओं में वितरित किए जा रहे खाद्य तेल की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है। पत्र में शिवसेना ठाकरे कांगड़ा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जिला कांगड़ा में जो खाद्य तेल की सप्लाई खाद्य आपूर्ति विभाग के डिपुओं द्वारा की जा रही है वह खाद्य तेल बिल्कुल भी खाने के योग्य नहीं है। उनका कहना है कि बदबू व् मिलाबट युक्त इस तेल की सप्लाई पिछले 2 महीने से डिपुओं में आ रही है जो कि जनता के स्वास्थ्य के साथ सीधा-सीधा खिलवाड़ है। 
शिव सेना ठाकरे काँगड़ा का कहना है की कोरोना जैसी इस महामारी के दौर में यह घटिया खाद्य तेल लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा उल्टा असर डाल सकता है। जिसकी पैकिंग पर तोता मार्का सरसों का तेल, बढ़िया क्वालिटी कच्ची घानी सरसों का तेल लिखा है लेकिन इसमें सरसों तेल वाला कोई भी गुण मौजूद नहीं है। 
शिव सेना ठाकरे काँगड़ा ने जिलाधीश काँगड़ा से मांग की है कि इस सेल की गुणवत्ता की जांच की जाए ताकि यह पता चल सके कि यह तेल खाने योग्य है या नहीं। और अगर इसकी गुणवत्ता सही नहीं पाई जाती है तो जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ वाले ठेकेदार व फर्म के लाइसेंस व सप्लाई पर रोक लगाई जाए। 
इस मौके पर शिवसेना बाला साहेब ठाकरे कांगड़ा के अध्यक्ष जोगिंदर पाल, उपाध्यक्ष अंकुर शर्मा, महासचिव नूरपुर संजय कुमार, अजय सिंह, रवि कुमार, सुमन गौतम, स्वरूप सिंह, ज्योति देवी, सुरजीत कुमार, शम्मी कुमार, नरिंदर सिंह, विशाल पंकज, राजेंद्र कुमार, निशा देवी, सपना, रजनी वाला, केवल कृष्ण, विक्की सिंह, रामलाल, राजेश कुमार, रूप सिंह, संजय सिंह व संजय शर्मा आदि मौजूद रहे

Monday, December 21, 2020

वन मंत्री राकेश पठानिया को मिली खास ज़िम्मेदारी

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 21 दिसंबर 2020 

हिमाचल प्रदेश भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर मंत्रियों को खास जिम्मेदारी दी है। यह जिम्मा चार संसदीय क्षेत्रों में चार मंत्रियों को दिया गया है। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में राकेश पठानिया, मंडी में महेंद्र सिंह ठाकुर, शिमला में डॉ. राजीव सैजल और हमीरपुर में बिक्रम ठाकुर कमान संभालेंगे। 
इन्हें पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के अलावा नगर पंचायतों और नगर परिषदों में भाजपा के प्रचार पर खास नजर रखने को कहा गया है। नए नगर निगमों सोलन, पालमपुर और मंडी के अलावा धर्मशाला नगर निगम के चुनाव पर भी इनकी नजर रहेगी। जिला परिषदों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी तय करने में इनकी खास भूमिका होगी।
जिताऊ प्रत्याशियों को हरी झंडी देने के अलावा अगर कहीं एक से अधिक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्हें बैठाने का भी काम करेंगे। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों भाजपा की एक बैठक में इन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। जल्द अन्य मंत्रियों और नेताओं की भूमिका भी तय की जाएगी।

Sunday, December 20, 2020

जानिए क्यों नूरपुर की रिट पँचायत के लोग पँचायत चुनाव का करेंगे बहिष्कार

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 20 दिसंबर 2020 

विकास खंड नूरपुर की पँचायत रिट के वार्ड तीन, मुहल्ला दुधार के समस्त गांव वासियों ने आने वाले पंचायती चुनावों का बहिष्कार का निर्णय लिया है। गांववासियो ने रोष प्रकट करते हुए सरकार व पंचायत प्रधान को इसका जिम्मेवार ठहराते हुए आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने पर भी किसी ने भी दुधार गांव की मुख्य समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया।  
रिट पंचायत दुधार गांव के लोगों का कहना है कि हमारा छोटा सा गांव जो पिछले 70 सालों से बदहाल रास्ते के चलते भरी परेशानियों का सामना  कर रहा है। लोगों का  कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छ भारत, मेक इन इंडिया, ग्लोबल इंडिया की बात करते हैं लेकिनगावों की बदहाल सूरत के चलते ऐसा संभव नहीं हो सकता है। 
दुधार गांव के वासियों का कहना है कि हम पिछले तीन सालों से लगातार स्थानीय पंचायत प्रधान, एमएलए जोकि अब कैबिनेट मंत्री भी हैं से अपने गांव खस्ताहाल रास्ते को ठीक करने की मांग कर रहे हैं।लेकिन  किसी ने भी हमारी इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते हम वार्ड 3 के निवासियों ने मिलकर निर्णय लिया है कि हम इस बार पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेंगे।
लोगों का कहना है कि जब कोई जनप्रतिनिधि हमारी  मुख्य समस्या की तरफ ध्यान ही नहीं देना चाहता तो ऐसे में वोट डालने का कोई औचित्य नहीं रह जाता।
लोगों का कहना है कि रास्ते की इतनी खस्ता हालत के चलते खासकर बुजुर्गों का चलना मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि हमने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर भी कई बार शिकायत की है लेकिन किसी ने भी कोई सुनवाई नहीं की है ऐसे में इस हेल्प लाइन का भी कोई फायदा नज़र नहीं आ रहा। 
इस मौके पर रुचि पठानिया, तेजा सिंह, अर्जुन, अजय, विजय, रेणु वाला, राधा, बलवान सिंह, सुरिन्द्र सिंह, प्रवीण कुमारी, कुलदीप सिंह, उजला देवी, जसदीप सिंह, सोनिया देवी, प्रशांत पठानिया, भवानी सिंह, अम्बानी सिंह, अनिता, मोहिंदर सिंह, नीलम देवी, मनी, सुरिन्द्र, नरेश कुमारी, सरूप सिंह, इंदु वाला, सुदेश कुमारी, वंदना कुमारी, संतोष, जोगिंद्र सिंह, संतोष देवी, जगदेव सिंह सहित गांववासी मौजूद रहे।

 
इससे पहले 2006 के एक्ट में 2 साल की सजा थी। अब महिला, नाबालिग और अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग से धर्म परिवर्तन के मामले में सात साल तक की सजा का प्रावधान है। झांसा, प्रलोभन या किसी अन्य तरीके से धर्मांतरण पर रोक रहेगी। यदि कोई व्यक्ति अपने मूल धर्म में वापस आता है तो उसे धर्म परिवर्तन नहीं माना जाएगा। बता दें, विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार ने उक्त अधिनियम का विधेयक पारित किया था।
JEE Mains 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
                       👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
                       


Monday, December 14, 2020

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय: नूरपुर में जिला फाॅरेंसिक इकाइ होगी स्थापित

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 14 दिसम्बर 2020 
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मंत्रिमंडल ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत राज्य के चार जिलों में मौजूदा कोविड-19 मानक संचालक प्रक्रियाओं और रात का कफ्र्यू 5 जनवरी, 2021 तक जारी रखने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने जनहित में क्रमशः 1.37 करोड़, 2.36 करोड़, 3.44 करोड़ और 6.11 करोड़ रुपये की लागत से शिमला, नालागढ़, टांडा और नेरचैक में मेक शिफ्ट अस्पतालों को कार्यशील करने के लिए कार्योत्त्तर स्वीकृति प्रदान करने को अपनी अनुमति दी। इसमें से 50 प्रतिशत धनराशि सीएसआईआर/सीबीआरआई रूड़की को पहले ही प्रदान की जा चुकी है।
मंत्रिमंडल ने निजी भूमि से पेड़ों को काटने के लिए 10 वर्षीय पात्तन कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश भूमि संरक्षण अधिनियम 1978 के तहत जारी आदेश संख्या एफएफएफबीए (3) 4/99 दिनांक 10 सितम्बर, 2002 के पैरा-1 और 6 को संशोधित करने को अपनी मंजूरी प्रदान की।
इसके तहत वन उप मण्डल अधिकारी (डीएफओ) को एक वर्ष में 50 पेड़ों के स्थान पर 200 पेड़ काटने की अनुमति प्रदान करने का अधिकार, सम्बन्धित मुख्य अरण्यपाल वन/ मुख्य अरण्यपाल वन को एक वर्ष में 100 के स्थान पर 300 पेड़, प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन को एक वर्ष में 200 पेड़ के स्थान पर 400 पेड़ और हिमाचल प्रदेश सरकार को 200 से अधिक पेड़ों के स्थान पर 400 से अधिक पेड़ काटने की अनुमति देने का अधिकार प्रदान किया गया है।
मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया कि यदि पेड़ निर्धारित वर्ष में नहीं काटे गए, तब सक्षम प्राधिकारी इस अवधि को एक वर्ष तक बढ़ा सकता है, जहां भूमि की डीमार्केशन और पेड़ों की मार्किंग की प्रक्रिया निर्धारित एक वर्ष के भीतर पूर्ण की गई हो और सम्बन्धित डीएफओ द्वारा कटाई के आदेश दिए गए हों किन्तु पेड़ों की कटाई नहीं की गई हो या आंशिक रूप से की गई हो और जहां भूमि की डीमार्केशन प्रक्रिया और पेड़ों की मार्किंग की प्रक्रिया निर्धारित वर्ष के भीतर पूर्ण कर ली गई हो, परन्तु कटाई के आदेश जारी नहीं किए गए हों।
मंत्रिमंडल ने जनहित में उपमहानिरीक्षक (इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी) के कार्यालय को शिमला से धर्मशाला स्थानान्तरित करने को भी अपनी सहमति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज शिमला के रेडियोथेरैपी विभाग के तहत दर्द और प्रशामक देखभाल सैल (पेन एंड पेल्लीएटिव केयर सैल) बनाने के लिए भी अपनी सहमति दी।
मंत्रिमंडल ने राज्य में पूर्ण सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए ऐरो खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश ऐरो स्पोट्र्स रूल्स-2020 को अपनी अनुमति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने विभिन्न विभागों जैसे लोक निर्माण, जल शक्ति, एमपीपी व ऊर्जा के पास बिना इस्तेमाल के नकारा घोषत वाहनों को तकनीकी शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया ताकि व्यावहार्यता के दृष्टिगत उनका औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में उपयोग किया जा सके।
मंत्रिमंडल ने राज्य के कुछ क्षेत्रों को हिमाचल प्रदेश शहरी एवं नगर नियोजन अधिनियम-1977 के दायरे से बाहर करने की मंत्रिमंडल उप समीति की सिफारिशों को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने चंबा जिला के भरमौर विशेष क्षेत्र में राजस्व मोहाल पाल्दा, राजौर और चलेड़, सोलन जिला के वाकनाघाट नियोजन क्षेत्र में बानी, बरोड़, माल्गा और सुधारग मोहाल तथा मंडी नियोजन क्षेत्र के आरडा और मन्याना राजस्व मोहाल को बाहर करने का निर्णय भी लिया गया। 
मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण विकास विभाग में आउटसोर्स आधार पर विभिन्न श्रेणियों के 131 पदों को भरने का निर्णय लिया।
बैठक में कांगड़ा जिला के मझीन में लोक निर्माण विभाग के नये उप मंडल के सृजन सहित मझीन और सेओरबाला में दो नये सेक्शन के अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियों के छह पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में हिमाचल प्रदेश संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2020 द्वारा हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के आठ पद सीधी भर्ती से भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने बिलासपुर, नूरपुर और बद्दी में जिला फाॅरेंसिक इकाइयां स्थापित करने के अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों के सृजन और भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने कृषि विभाग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के 25 पदों के सृजन और सीधी भर्ती द्वारा अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब तहसील में पटवार सर्कल माजरा और धौलाकुआं से अलग कर तीन पटवार सर्कल कोलर, मिश्रवाला व सैनवाला मुबारिकपुर और नई उप तहसील माजरा के सृजन को मंजूरी प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने पांगी स्थित किलाड़ में साडा में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के एक पद के सृजन और भरने के अतिरिक्त शहरी एवं नगर नियोजन विभाग में विभिन्न श्रेणियों के छह पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने मिल्कफेड में अनुबंध आधार पर प्लांट इंजिनियर के दो और कम्प्यूटर प्रोग्रामर के एक पद के सृजन के अतिरिक्त विपणन प्रबन्धक के एक पद के सृजन और भरने को मंजूरी दी।
मिल्कफेड में अनुबन्ध आधार पर तीन पद उत्पादन प्रबन्धन/पी एंड आई और सात पद सहायक प्रबन्धक (क्यूसी/पीएंडआई) को भरने का भी निर्णय लिया।
बैठक में कृषि विभाग में आशु टंकक के तीन पद सीधी भर्ती से भरने के निर्णय को मंजूरी प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल में आयुर्वेद विभाग में दैनिक भोगी आधार पर चालकों के तीन पद भरने का निर्णय लिया।
बैठक से पूर्व पर्यटन और बागवानी विभाग द्वारा मार्च-2021 तक छह महीने के लक्ष्य और अप्रैल-2021 से मार्च-2022 तक एक वर्ष के लक्ष्य पर आधारित प्रस्तुति दी गई।