Saturday, March 30, 2019

चक्की खड्ड में खनन माफिया बेलगाम: स्थानीय लोगों का बह रहा लहू

राकेश शर्मा: जसूर: 30.03.2019

उपमंडल नूरपुर के खन्नी क्षेत्र के साथ लगती चक्की खड्ड में खनन रुकने का नाम नही ले रहा है। राजनीतिक और प्रशसनिक तौर पर दावे तो बड़े बड़े किये जाते हैं लेकिन चक्की खड्ड में अवैध खनन बदस्तूर जारी है। अब तो हालात इनते बेकाबू हो चुके हैं कि खनन माफिया चक्की खड्ड के साथ लगती जमीन के मालिकों का लहू बहाने से भी पीछे नहीं हट रहे। सवसे हैरानी की बात यह है कि जब गांव के लोग प्रशासन को खनन की सूचना देते है तो पुलिस और प्रशासन के मौके पर पहुंचने से पहले ही यह रफुचक्कर हो जाते हैं। लेकिन सवसे बडा़ सवाल यही कि खनन माफिया को इस बात की भनक कैसी लग जाती है कि पुलिस प्रशासन मौके पर दविश देने आ रहा है? यह सबसे बड़ी जांच का विषय भी है। 
गत रात खन्नी पंचायत के गांव गुदली के रजनीश मन्हास सपुत्र सुरजीत सिंह उम्र 25 बर्ष को खनन माफिया के लोगों द्वारा बुरी तरह से पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया गया। पुलिस को दी अपनी श्किायत में रजनीश मन्हास व उसकी माता राधा रानी ने आरोप लगाय है कि जब बे अपने खेतों से घास काट कर आ रहे थे उन्होने खेतों मे अवैध खनन कर रही जेसीवी मशीनों को खनन करने से रोकना चाहा जिस पर कुछ ने तो अपनी जेसीबी मशीने वहां से हटा लीं लकिन उन्ही में से एक जेसीबी चालक ने अपने मालिक को फोन पर इसकी सूचना दे दी। कुछ ही समय बाद एक अन्य मशीन में कुछ और आदमी वहां और आ धमके और उन्होंने आते ही रजनीश की धुनाई शुरू कर दी। रजनीश का कहना है कि उनके  ट्रैक्टर ड्राईवर  की भी उक्त लोगों ने पिटाई कर दी  जिसने कि वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। रजनीश का आरोप है कि उसके उपर बेलचे के साथ भी प्रहार किये गए जिससे कि उसके सर पर गहरी चोट आई है। वहीं रजनीश को गांव बालो ने तुरंत नूरपुर के सिविल अस्पताल पहुँचाया। रजनीश की माता राधा रानी का कहना है कि जब भी किसी अधिकारी को खनन माफिया के लोगों के बारे में फोन किया जाता है तो सभी अधिकारी टालमटोल करने लग पड़ते है। कोई कहता है माइनिंग अधिकारी से बात करो, जब माइनिंग अधिकारी से बात करते है तो या तो माइनिंग अधिकारी फोन को उठाने की जहमत नही उठाते या उनका फोन बंद आता है या वे बोलता है कि थाने में बात करो, थाने में बात करते है तो थाने बाले भी टालमटोल कर कहते है कि एसडीएम या डीएसपी से बात करो। आखिर हम शिकायत करें तो कहां?
वहीं गांव के पूर्व प्रधान व किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष होशियार सिंह व गांव के वार्ड सदस्य अर्जुन सिंह ने बताया कि खनन की समस्या काफी पुरानी है। खनन माफिया ने क्षेत्र में अपना खौफ फैला रखा है। अक्सर लोगों को जान से मारने की धमकियां दी जाती हैं। रजनीश पर हुआ हमला बेखौफ खनन माफिया की कहानी को व्यां करता है। होशियार सिंह ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से अबैध खनन को तुरंत तथा कड़ाई के साथ रोकने की मांग की है।
इस सारे मामले में एसडीएम नूरपुर डॉ सुरिन्द्र ठाकुर का कहना है कि उन्हे अवैध खनन के बारे में शिकायत मिली थी। उन्होंने माइनिंग अधिकारी को अबैध खनन करने बालो पर सख्त से सख्त कार्यबाही के लिए कहा है।  डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा का इस सबंध में कहना है कि उन्हो जानकारी मिली थी कि अबैध खनन को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई है। जिसमे एक व्यक्ति रजनीश कुमार को चोटें आई हैं। रजनीश को तुरंत नूरपुर के सिविल अस्पताल लाकर उसका मेडिकल करवाया गया। मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अबैध खनन को लेकर चालान करती रही है और आगे भी ये कार्यबाही जारी रहेगी।

Sunday, March 24, 2019

कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी उतारेगा स्वर्ण समाज मंच: 25 को होगा निर्णय: कर्नल एनएस पठानियां

राकेश शर्मा: जसूर: 23.03.2019
स्वर्ण समाज मंच आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति बना रहा है। इस बार के चुनावों में स्वर्ण समाज मंच द्वारा किसी होनहार युवा को कांगड़ा चंबा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाने का निर्णय 25 मार्च को संगठन की जसूर में होने वाली बैठक में लिया जाएगा। सवर्ण समाज मंच को विभिन्न राजनीतिक दलों ने ठगने तथा शोषण करने में अब तक कोई कमी नहीं रखी है लेकिन अब सब्र का बांध टूट चुका है तथा सवर्ण समाज के हितों से हो रहे खिलवाड़ को रोकने के अब सवर्ण समाज खुद कदम उठाएगा। यह बात स्वर्ण समाज मंच के प्रदेश संयोजक सेवानिवृत कर्नल एनएस पठानिया ने प्रैस में जारी एक विज्ञप्ति कही है। कर्नल पठानिया ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने सवर्ण समाज के हितों से सदैव ही मुंह मोड़ा है। जब जब सवर्ण समाज के हित की बात आती है तो राजनीतिक दल अपने मुंह बंद कर लेते हैं। लेकिन सवर्ण समाज को मात्र वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करने वालों को अब करारा जबाव दिया जाएगा। पठानिया ने कहा कि आरक्षण का दीमक स्वर्ण समाज की प्रतिभाओं को खाए जा रहा है। पठानिया ने  कहा कि आरक्षण का आधार आर्थिक होना चाहिए न कि जाती पाती। सवर्ण समाज के गरीब तथा पिछड़े लोगों को लेकिर राजनीतिक दलों ने कभी कोई आवाज नहीं उठाई। कर्नल पठानियां ने कहा कि 2018 में संसद में स्वर्ण विरोधी एक्ट ध्वनी मत से पारित किया गया जिसमें एससी एसटी एक्ट को और सख्त कर सवर्णों के मौलिक अधिकारों को हनन करने का प्रयास किया गया लेकिन किसी ने भी इसके विरुद्ध आवाज नहीं उठाई। लेकिन अब सवर्ण समाज मंच सवर्णों के हित के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने का मन बना चुका है। जिसके लिए 25 मार्च को जसूर में सवर्ण समाज की होने वाली बैठक में चारों विधानसभा क्षेत्रों से मंच के पदाधिकारी व् समाज के लोग एकत्रित होकर कांगड़ा चम्बा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के लिए विचार विमर्श करेगें और किसी योग्य युवा को संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।

Saturday, March 23, 2019

जसूर में बेरोकटोक बाइक पर खतरनाक स्टंट

राकेश शर्मा: जसूर: 22.03.2019
होली के हुडदंग में नौजबान इतने मशगूल थे कि न तो उन्हे यातायात के नियमों की परवाह थी और न ही अपनी जान की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से कम से कम यही बात प्रतीत होती है। 21 जनवरी को जब हर ओर रंगों का त्यौहार होली मनाया जा रहा था वहीं कुछ नौजवान राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर स्थित प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर के बाजार में दोपहिया वाहनों पर न केवल हुडदंग मचा रहे थे बल्कि अपनी जान की परवाह किये विना खतरनाक स्टंट भी करते हुए इस वीडियो में दिख रहे हैं। जिसमें युवकों मे से किसी ने भी न तो हैलमैट पहन रखा है  और वहीं एक एक बाईक पर तीन तीन युवक स्वार होकर जा रहे थे। इसी वीडियो में एक युवक को विना हैलमैट के बाईक पर स्टंट करते हुए दिख रहा है। युवक अपने दोनों हाथों को हवा में लहराते हुए बाईक पर खड़ा होकर बाईक चलाते हुए दिख रहा है। राष्ट्रीय राज मार्ग पर ऐसा हुड़दंग आम जनता के लिए भी परेशानी का सबब बन रहा था वहीं कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। लेकिन हैरानी की बात है कि उन्हे रोकने वाला कोई भी नहीं था। हालांकि पुलिस ने कई जगह नाके लगा रखे थे लकिर बाबजूद इसके भी होली पर हुडदंगबाजों को हुड़दंग जारी था।

वायरल हो रहे इस वीडियो के वारे में डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा का कहना है कि बीडियो की जांच की जा रही है तथा चुवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।  


वायरल वीडियो : https://youtu.be/HdcDQJ606MM 

Friday, March 22, 2019

सोशल मीडिया - फेसबुक आदि पर बरतें एहतियात : सहायक रिटर्निंग अधिकारी भरमौर

राकेश शर्मा: जसूर: 20.03.2019

जनजातीय क्षेत्र भरमौर उप मंडल के मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बूथ स्तरीय अधिकारीओं व सुपरवाइजरों के साथ मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति जानने के बारे में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने की। बैठक में विधानसभा क्षेत्र भरमौर  दो सामान्य निर्वाचन लोकसभा के 110 मतदान केंद्रों के बूथ स्तरीय अधिकारियों व 11 सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी 5 दिनों के भीतर मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति की फोटो व मतदान केंद्र की संख्या नाम पते सहित सुपरवाइजर के माध्यम से सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति का पता चल सके तथा अगर अपेक्षित हो तो समय रहते मेंटेनेंस आदि कार्य किए जा सकें। सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने यह भी कहा कि इलेक्ट्रोल को अपडेट करें तथा जिन मतदाताओं के नाम अभी तक सूची में दर्ज नहीं किए गए हैं उसकी शीघ्र पहचान करें। उन्होने हिदायत देते हुए कहा कि इन कार्यों में  तेजी लाएं क्योंकि  उपमंडल में लोग सर्दियों में विस्थापित होते हैं लिहाजा छूटे हुए मतदाताओं के पहचान पत्र  तथा  मतदाता सूची में पंजीकरण सुनिश्चित बनाया जाए।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी भरमौर ने यह भी निर्देश दिए की इस मर्तबा मतदान  वाले दिन पोलिंग पार्टीज के साथ 6 सदस्य होंगे लिहाजा बूथ लेवल अधिकारी व सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके ठहरने की व्यवस्था समुचित हो। आदर्श आचार संहिता के चलते सभी अधिकारी व सुपरवाइजर  भी आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित बनाएंगे तथा सोशल मीडिया फेसबुक आदि पर एहतियात बरतें। आचार संहिता के दौरान सभी बूथ स्तरीय अधिकारी और सुपरवाइजर सेक्टर   मजिस्ट्रेट व अफसरों के साथ समन्वय बनाए रखें।
बैठक में तहसीलदार भरमौर केशव राम खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह व निर्वाचन कानून गो सुनील शर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर रवि पुजारी तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Thursday, March 21, 2019

चौकीदार चोर है का नारा देने वालों को दिया जायेगा करारा जवाब

राकेश शर्मा: जसूर: 20.03.2019

भारतीय मजदूर संघ की सर्कल स्तर की बैठक आईपीएच बिश्राम गृह जसूर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा ने की। मदन राणा ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा चौकीदार चोर है के नारा बुलंद किया जा रहा है जो कि चौकीदार को घोर अपमान है जिसे किसी भी सूरत मे सहन नहीं किया जाएगा। राणा ने कहा कि सम्पूर्ण सरकारी विभागों व प्राइवेट काम करने बाले चौकीदार को राजनीतिक दलों द्वारा चोर कहा जा रहा है जो कि चोकीदार विरादरी का अपमान है। जिसे भारतीय मजदूर संघ कतई सहन नही करेगी। इसका प्रदेश और देश स्तर पर जमकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे उन राजनीतिक दलों को जो चौकीदार को चोर कहते है उसका करारा जबाब दिया जाएगा। इस मौके पर आईपीएच में कार्यरत कर्मचारियों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी बिचार विमर्श किया गया। इस अबसर पर जिला कांगड़ा सचिव पुरषोतम शर्मा, आईपीएच प्रदेश अध्यक्ष जगदेव कटोच, खंड इंदौरा के प्रधान सेवा सिंह, नूरपुर के प्रधान मदन सिंह, जग्गा सिंह, नरेंद्र कुमार, सरदार जीत सिंह, भाग सिंह, वीर सिंह, सूरम सिंह, सुभाष सिंह, हरवन्स सिंह, कृष्ण गोपाल, मलकीयत सिंह, सनदोख कुमार, बलदेव सिंह व देश राज सहित मजदूर संघ के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अवैद खनन बना किसानो के लिए सिरदर्द : होशियार सिंह

राकेश शर्मा: जसूर: 20.03.2019

भारतीय किसान संघ की एक विशेष बैठक जसूर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष होशियार सिंह ने की। होशियार सिंह ने कहा कि किसान संघ का गठन चार मार्च 1979 को राज्यस्थान के कोटा में हुआ था। उसी के तहत आज जसूर में भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस विकास खंड नूरपुर,फतेहपुर व इंदौरा ने धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर होशियार सिंह ने किसानों को पेश आ रही समस्याओं जैस आवारा पशुओं, जंगली जानवरों के होने बाले नुकसान का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के चलते किसानों की आर्थिक दशा बहुत खराव होती जा रही है। होशियार सिंह ने बताया कि नूरपुर के क्षेत्र में अवैध खनन भी धड़ल्ले से हो रहा है जिस कारण भूमिगत जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है जिससे किसानों को अपनी बची हुई भूमि को सिंचित करने में भारी परेशानी पेश आ रही है वहीं क्षेत्र की अन्य सिंचाई व पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हो रही है, इसकी तुरन्त रोकथाम होनी चाहिए। इस मौके पर सतपाल धीमान, जोगिंदर सिंह, शमशेर सिंह, अरविंद सिंह, दरवारी सिंह, संसार सिंह, हरि सिंह सहित काफी तादाद में किसान मौजूद रहे।

Wednesday, March 20, 2019

तरबीज सिंह को मार्केट बैल्फेयर कमेटी जसूर के चेयरमैन की कमान

राकेश शर्मा: जसूर: 19.03.2019

मार्केट बैल्फेयर कमेटी जसूर द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के प्रधान जगदेव पठानिया ने की। बैठक के दौरान कमेटी में अध्यक्ष तथा प्रवक्ता के खाली पड़े पदों पर भी सर्वसम्मती से तरबीज सिंह को अध्यक्ष तथा शाम सिंह को प्रवक्ता नियुक्त किया गया। जिन्होने तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार संभाल लिया। यह नियुक्तियां आगामी चुनाव तक प्रभावी रहेंगी। कमेटी के प्रधान जगदेव पठानिया ने कहा कि बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा की गई कि राजेश काका की अध्यक्षता में बनी चुनाब कमेटी शीघ्र अति शीर्ध वोटर लिस्ट का कार्य पूर्ण करे ताकि आगामी चुनावों कीे तिथि निर्धारित की जा सके। 
इस मौके पर महासचिव राजेश काका, कोषाध्यक्ष विनोद सहगल, संयुक्त सचिव सरदारी लाल व सोनू गुलेरिया, अश्वनी महाजन, परस राम, सतीष चिब, बाॅबी सहित अन्य गण्मान्य सदस्य व व्यापारी मौजूद रहे। 

Tuesday, March 19, 2019

जसूर में कचरा प्रबंधन पर बैठक का आयोजन

राकेश शर्माः जसूरः 19.03.2019

विकास खंड नूरपुर की पंचायत कमनाला के प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में मंगलवार को ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कमनाला पंचायत के प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, महिला मंडल व् मार्किट वैलफेयर कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में विकास खंड अधिकारी ओ पी ठाकुर बिशेष तौर पर शामिल हुए और पंचायत व् व्यापारिक कस्बा जसूर को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाने तथा कूड़े कचरे के प्रबंधन और उसके निष्पादन के सबंध में उपस्थित लोगों से विस्तार से चर्चा की तथा उनसे जरूरी सुझाव भी लिए गए। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि पंचायत के कुल 9 में 2011 की जनगणना के आधार पर पंचायत में कुल जनसंख्या 4800 है। वहीँ जसूर बाजार में करीब 600 दुकाने व् अन्य सरकारी व् गैरसरकारी संस्थान हैं ऐसे में यहाँ ठोस एवं तरल कूड़ा कचरा काफी मात्रा में इकठ्ठा होता है। वहीं घरों, दुकानों व् अन्य संस्थानों का गंदा पानी भी एक प्रमुख समस्या है। उन्होने कहा कि इन समस्याओं से निजात पाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा ताकि पंचायत सहित व्यापारिक कसबे को भी पूरी तरह से कचरा मुक्त किया जा सके। इस मौके पर विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश चैधरी, कमनाला पंचायत प्रधान रजनी महाजन, पूर्व प्रधान राजेश काका, राजेंन्द्र जिंदी, राजू महाजन, दिनेश जसरोटिया, जगदेव पठानियां, अंकुर शर्मा व विनोद सहगल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पीठासीन व मतदान अधिकारियों के लिये क्लस्टर स्तर पर ट्रेनिंग 2 अप्रैल से

राकेश शर्मा: जसूर: 19.03.2019
इंदौरा व नूरपूर के सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 के लिये इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों के लिये चुनाव बारे क्लस्टर स्तर पर  ट्रेनिंग 2 से 8 अप्रैल तक इंदौरा उपमंडल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आयोजित की जाएगी। जिसमें इंदौरा के एसडीएम गौरव महाजन, तहसीलदार ज्ञान भारद्वाज, तहसीलदार नूरपुर डॉ गणेश ठाकुर, निर्वाचन कानूनगो संजय शर्मा तथा विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम इंजीनियर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे जबकि इस दौरान ईवीएम ट्रेनर भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल को  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोधवां में चुनाव बारे ट्रेनिंग दी जाएगी । जिसमें जीएसएसएस भदरोया, गगवाल तथा साथ लगते उच्च व प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों व अन्य स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं 3 अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोहटली में  चुनाव प्रक्रिया पर ट्रेनिंग आयोजित जाएगी। जिसमें जीएसएसएस डाहकुलाड़ा,भपूं, घोरण तथा बलार के स्टाफ  को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि 4 अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरोड़ी  में चुनाव पर ट्रेनिंग दी जाएगी।  जिसमें जीएसएसएस ठाकुरद्वारा, मीलवां, डमटाल तथा जीपीएस ढांगू व बसंतपुर के स्टाफ को  प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 5 अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गंगथ में चुनाव के संबध में ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। जिसमें जीएसएसएस डागला, मकड़ोली, सुग भटोली, डयाला  सहित साथ लगते  अन्य उच्च व प्राथमिक स्कूलों के स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान  किया जाएगा। जबकि 8 अप्रैल को इंदौरा के राजकीय महाविद्यालय में जीएसएसएस (छात्र) विद्यालय इंदौरा, बडुखर तथा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े इंदौरा स्थित सभी कार्यालयों  व साथ लगते अन्य सरकारी शिक्षण संस्थानों के स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोजक शिक्षण संस्थान के मुखिया को क्लस्टर ट्रेनिंग के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने  सभी नियुक्त नोडल अधिकारियों से इस प्रशिक्षण में 18-19 आयु वर्ग के युवाओं को  बुलाने का आग्रह किया है ताकि चुनाव में उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में 16 मतदान केंद्र संवेदनशील

राकेश शर्मा: जसूर: 19.03.2019

नूरपुर व इंदौरा के सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि  7-इंदौरा विधानसभा क्षेत्र  में 84 हजार से अधिक मतदाता आगामी 19 मई को लोकसभा  चुनाव-2019 में अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में 44021 पुरुष तथा 40624 महिला मतदाताओं के नाम अब तक मतदाता सूची में शामिल हैं, जिनमें से 5560 नए पात्र युवाओं तथा वोट बनवाने से छूट गए लोगों के नाम वर्ष 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों के उपरांत अब तक मतदाता सूची में सम्मिलित हुए हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान 21वीं सदी में जन्मी युवा पीढ़ी पहली बार अपना वोट डाल कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेगी। उन्होने कहा कि उपमंडल में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 21 जनवरी, 2019 के उपरांत अब तक 2240 पात्र युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हुए हैं, जबकि स्वीप अभियान के अंतर्गत 19 अप्रैल तक अन्य पात्र युवाओं तथा वोट बनवाने से छूट गये लोगों विशेषकर शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के वोट संबंधित बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर बनाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में 116 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है,  जिनमें से 16 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। गौरतलब है कि यहां पर इससे पूर्व में सम्पन्न हुए चुनाव के लिये 104 मतदान केंद्र बनाये गए थे, जबकि मतदाताओं की सुविधा के लिये इस बार लोकसभा चुनाव के लिये चुनाव आयोग द्वारा 12  नए मतदान केंद्र बनाये गए हैं जिसमें मतदान केंद्र संख्या  15- डैंकवां खास, 24-मोहटली-3, 27-कंदरोड़ी-1, 28-कंदरोड़ी-2, 34-भपूं-3 के अतिरिक्त 36-हलेड़, 43-चलोह, 52-तड़याह सुघाला, 67-सुग भटोली, 96-घण्ड़राह-2, 100-वेला इंदौरा तथा 115-बडुखर-2 नए मतदान केंद्र अधिसूचित किये गए हैं।
एसडीएम डॉ सुरिन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 17 मतदान केंद्र सीमांत राज्य पंजाब के साथ स्थित हैं। वहीं मतदान के दौरान इस विधानसभा क्षेत्र के 24 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त इंदौरा विधानसभा क्षेत्र  के अंतर्गत 5 पोलिंग बूथ पूर्ण रूप से महिला अधिकारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे।

Monday, March 18, 2019

बडवाल (मठोली) निर्माणाधीन घर से 98 बैग सरकारी सीमेंट के बरामद

राकेश शर्मा: जसूर: 18.03.2019
थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत गांव बडवाल (मठोली) में पुलिस द्वारा मारे गए एक छापे के दौरान एक निर्माणाधीन घर से 98 बैग सरकारी सीमेंट के बरामद किये हैं। बरामद किये गए बैग में से मौके पर 96 बैग पूरी तरह सीलबंद भरे हुए थे जबकि दो बैग आधे आधे थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार के सोमवार को जब पुलिस की एक टीम गश्त पर थी तो उन्हे सूचना मिली थी कि बडवाल (मठोली) में एक निर्माणाधीन घर के लिए सरकारी सीमेंट रखा हुआ है और जिसका उपयोग साथ ही लगते एक अन्य निर्माणाधीन घर में हो रहा है। जब पुलिस ने उक्त जगह छापा मारा तो मौके से 98 बैग सरकारी सीमेंट के बरामद किये गए जिनमें से 96 बैग पूरी तरह बंद और दो बैग आधे खुले हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुयार जिस निर्माणाधीन घर में सरकारी सीमेंट का उपयोग हो रहा था उसका मालिक लोनिवि का कर्मचारी बताया जा रहा है। उक्त कर्मचारी के घर में नियमों को ताक पर रखकर सरकारी सीमेंट का उपयोग किया जा रहा था। जाँच अधिकारी आएसआई राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से 98 बैग सरकारी सीमेंट के बरामद किये हैं।  सरकारी सीमेंट यह खेप कहाँ से लाई गई और इसमें कौन कौन लोग शामिल हैं इसका खुलाया पुलिस की जांच के बाद ही हो पायेगा। पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

Saturday, March 16, 2019

बीएलओ 19 मार्च तक पात्र दिव्यांग व्यक्तियों के नए वोट हेतु पंजीकरण करें सुनिश्चित

राकेश शर्मा : जसूर : 15.03.2019 

लोकसभा चुनाव-2019 में मतदान के दौरान दिव्यांग व्यक्तियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के संदर्भ में अवगत करवाने के लिए आज यहां इंदौरा तथा नूरपुर विधानसभा क्षेत्रों के दिव्यांग व्यक्तियों के लिये चुनाव कार्यालय नूरपुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) नूरपुर डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने की ।
      इस कार्यशाला में  45 दिव्यांग मतदाताओं के अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा बूथ लेवल अधिकारियों ने भाग लिया।
     इस अवसर पर बोलते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) नूरपुर ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य 
1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष के पंजीकरण से छूट गए पात्र युवाओं विशेषकर दिव्यांग व्यक्तियों को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने के लिये प्रेरित करने के अलावा उन्हें मतदान के दिन मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक करना है।

     उन्होंने सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र  में वोट पंजीकरण से छूट गए शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों का 19 मार्च से पूर्व घर-घर जाकर पंजीकरण सुनिश्चित बनाने  के निर्देश दिए।
     उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी अपने कार्यक्षेत्र के तहत पंजीकरण से छूट गये पात्र दिव्यांग व्यक्तियों  की सूची 19 मार्च से पूर्व संबंधित बीएलओ को सौंपने के निर्देश दिए।
      एसडीएम ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार सभी बीएलओ को अपने-अपने पोलिंग बूथ पर 23 मार्च से पूर्व  चुनाव पाठशाला आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस चुनाव पाठशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा मतदान प्रक्रिया में उनकी अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित बनाना है। उन्होंने  कहा कि इस पाठशाला में 14 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं, नए पंजीकृत मतदाताओं,  दिव्यांग लोगों, महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया जाए तथा उन्हें इस चुनावी प्रक्रिया बारे  पूर्ण जानकारी देना सुनिश्चित की जाए।      
       उन्होंने कहा कि पंजीकरण से छूट गए पात्र युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने और सभी लोगों को अपने मताधिकार बारे शिक्षित एवं जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इस  अभियान के तहत मतदाताओं को व्यवस्थित रूप से शिक्षित करके चुनाव में उनकी भागीदारी बढ़ाने पर विशेष रूप से बल दिया जा रहा है।  
   इस अवसर पर चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी उपस्थित लोगों को  छुटे पात्र मतदाताओं का पंजीकरण करने, उन्हें वोट के महत्व बारे शिक्षित करने तथा अधिक से अधिक  मतदान करने के लिए जागरुक व प्रेरित करने के संकल्प से कार्य करने की भी शपथ दिलाई गई।
    
   इस अवसर पर नूरपूर के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) डॉ गणेश ठाकुर ने भी चुनाव प्रक्रिया पर जानकारी दी। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से आदर्श चुनाव आचार सहिंता की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित बनाने पर बल दिया। 

     इस मौके पर  उपस्थित लोगों को ईवीएम व वीवीपैट  की प्रक्रिया बारे भी बारीकी से जानकारी  दी गई।
       इस अवसर पर  सेल्फी व सिग्नेचर वॉल के माध्यम से भी उपस्थित लोगों को शिक्षित किया गया। 
           
       रैली का आयोजन
 इस मौके पर  लोगों को वोट बनवाने, वोट के महत्व बारे जागरूक करने के लिये नूरपुर शहर में रैली का भी आयोजन किया गया।
     ये रहे मौजूद
  इस अवसर पर तहसीलदार इंदौरा ज्ञान चंद ठाकुर, सीडीपीओ ओम प्रकाश ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी राजेंद्र मोहन शर्मा,  नूरपुर की सीडीपीओ सुरेंद्रा राणा, तहसील कल्याण अधिकारी सुंदरी राणा, निर्वाचन कानूनगो संजय शर्मा  सहित अन्य गण्यमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Friday, March 15, 2019

बदूही की सुमन कुमारी प्रदेश महिला कल्याण बोर्ड की गैर सरकारी सदस्य मनोनीत

राकेश शर्मा: जसूर: 15.03.2019
उपमंडल नूरपुर के गांव बदूही की सुमन कुमारी पत्नी राजेश सिंह को हिमाचल पद्रेश सरकार के प्रदेश महिला कल्याण बोर्ड की गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किया है। सुमन कुमारी के इस चयन से क्षेत्र के लोगों खासकर महिलाओं में खासी खुशी का माहौल है। सुमन कुमारी ने सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा प्रदेश महिला कल्याण बोर्ड का गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किये जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया का विशेष तौर पर आभार प्रकट किया है। सुमन कुमारी ने कहा कि उन पर भरोसा कर सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हे सौंपी गई है उसे वे पूरी लगन, मेहनत व निष्ठा से निभाने का भरपूर प्रयास करेंगी। उन्होने कहा कि वे महिलाओं के कल्याण के लिए तनम न धन से कार्य करती रहेंगीं। 
वहीं सुमन कुमारी के इस मनोनयन पर अंजना- पंचायत प्रधान खन्नी झिकली, मोनिका-पंचायत प्रधान सुखार, दयाल सिंह विट्टा (जिला परिषद), सतपाल धीमान (पूर्व जिला परिषद), राजेश चिब (महामंत्री किसान मोर्चा जिला नूरपुर), जरनैल सिंह (उपाध्यक्ष बीडीसी) दिनेश कुमार (बीडीसी), अरविन्द गुलेरिया प्रधान कंडबाल, सिकंदर राणा प्रधान पंदरेहड़, सुरिन्द्र पठानिया प्रधान लदोड़ी, प्रेम सिंह उप प्रधान खन्नी झिकली, दिनेश पठानिया उप प्रधान खन्नी उपरली, नकेल सिंह उप प्रधान नागाबाड़ी, भूतपूर्व प्रधान होशियार सिंह पठानिया, भूतपूर्व उप प्रधान नरेश (मोनू) सहित सुदर्शन सिंह गिल, मुनीश शर्मा, संदीप कुमार, दर्शन सम्बयाल, नरेन्द्र सम्बयाल, परस राम शर्मा व अनिल शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी प्रकट की है। 

Thursday, March 14, 2019

जानिए विकास खंड नूरपुर में कहाँ के निवासी खड्ड का गन्दा और मटमैला पानी पीने को हैं मजबूर और क्यों

राकेश शर्मा: जसूर: 13.03.2019

विकास खंड नूरपुर के तहत पंचायत नागनी के गांव गुलाहड़पुर के वाशिंदे पिछले लगभग एक सप्ताह से विभाग की मनमानी के चलते पेयजल समस्या से झूझ रहे हैं। गांव में न तो कोई कुआं है और न ही कोई हैंडपंम जिस कारण मजबूरन लोग दूर दराज स्थित खड्ड से पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा हैं लेकिन उससे भी बड़ी समस्या यह कि खड्ड का मटमैला तथा गंदा पानी कब लोगों को अस्पताल पहुंचा दे कुछ कहा नहीं जा सकता। गांव वासियों नवनीत कुमार, प्रीतम चंद, रक्षपाल, तिलकराज, कमल कुमार, सुनीत कुमार, कांता देवी, सन्तोष कुमारी, मीना कुमारी, सुनीता देवी, रश्मि देवी, तृप्ता देवी, सोनिया देवी, सुनीता, सन्तोष कुमारी, इन्दु वाला, सन्देश कुमारी, जयराम शर्मा, मंगी लाल, ऋषि पॉल ,कोमल व भारती आदि का कहना है कि पहले पेयजल टैंक से उनके गांव के लिए सीधी पाईप लाईन डाली गई थी और पेयजल की कोई भी समस्या गांव में नहीं थी लेकिन समय के साथ टैंक तथा उनके गांव के बीच लोगों को उसी पाईप लाईन से नल के कनैक्शन देने से पाईप लाईन पर बोझ बड़ा उनके गांव के लिए पेयजल समस्या दिन प्रतिदिन गहराती गई। लोगों के बार बार आग्रह करने पर विभाग ने उनके गांव तक डेढ़ इंच की पाईप डलबाई जिससे लोगों को कुछ राहत मिली लेकिन अब जब बिभाग उसी पाईप को मध्य से काट कर दूसरे गांव को भी उसी पाइप से कनेक्शन देने लगे तो गांव बालो ने इसका विरोध किया। बार बार बिरोध करने पर बिभाग ने समाधान निकालने का आश्वासन दिया। लेकिन बाद में बिभाग द्वारा कोई उचित समाधान निकालने के बजाए गांव बालो को डराना और धमकाना शुरू कर दिया की अगर काम में बाधा पहंुचाई तो बिभाग उचित कार्यबाही करेगा और गांव को दिया पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। और विभाग ने किया भी ऐसा ही। विभाग द्वारा उक्त गांव को जाने वाली पानी की पाइप काट कर गांव को पेयजल सप्पलाई बन्द कर दी। जिसके चलते गांव वालों को भारी मुसीवतों को सामना करना पड़ रहा है। गांव में लोग लगभग 15 सौ रूपये में पीने के पानी का टैंक मंगवा रहे हैं लेकिन गरीब जन ऐसा आर्थिक बोझ कब तक उठाएगा जिस कारण लोग खड्ड का गंदा व मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं। 
लोगों को आरोप है कि उनके गांव का कनैक्शन काट कर जिस गांव को विभाग द्वारा पानी का कनैक्शन दिया जा रहा है एस गांव में पहले से ही 53 हजार लीटर पानी का टैंक बना हुआ है और उस टैंक से 2 इंच की पाइप से उस गाँव के लोगों को पानी के कनैक्शन विभाग द्वारा दिये गए हैं। वहीं गांव में दो हैंडपंप भी लगे हुए हैं बावजूद इसके विभाग गुलाहाड़पुर गाव के लोगों से भेदभाव कर रहा है।  
इस सबंध में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता केके कपूर का कहना है कि रिन्ना गांव के लिए  दो इंच की पानी की लाइन जा रही थी, ओर उसके आगे डेढ़ इंच की लाइन थी और उसमें सिर्फ दस कनेक्शन सेंक्शन हुए हैं। हमारा यही उद्देश्य था कि जो गांव में पानी जा रहा है उसका समय एक रख कर और अतिरिक्त पानी देगें ताकि सभी लोगों को पानी मिल सके। उन्होने कहा कि जहां तक पानी बन्द होने की बात है उस विषय का उन्हे अभी पता चला है। लेकिन अभी तक किसी ने भी इस सबंध में कोई शिकायत नहीं की है। अगर ऐसा होता तो इस पर तुरंत कार्यबाही अमल में लाई जाती। वहीं एसडीओ को बोल दिया गया है पानी की सप्लाई को तुरंत चालू कर लोगों को पीने का पानी मुहैया करवाया जाए। 

Sunday, March 3, 2019

प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में तीन दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का उद्घाटन

राकेश शर्मा: जसूर: 03.03.2019
मेले और त्यौहार हमारी आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं। इनके आयोजन से हमें जहां आपस में मेल-जोल का बेहतर अवसर मिलता है वहीं इससे आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। यह विचार इंदौरा की विधायक रीता धीमान ने आज प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में तीन दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किये। वे इस मौके पर बतौर पर मुख्यातिथि शिरकत कर रहीं थीं।
   उन्होंने लोगों को शिवरात्रि महोत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। उन्होंने कहा कि काठगढ़ स्थित भगवान शिव का यह सदियों पुराना ऐतिहासिक मंदिर है और यहां के शिवरात्रि महोत्सव का अपना अलग महत्व है। रीता धीमान ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और प्रदेश सरकार मंदिरों के सौन्दर्यकरण और अन्य मूलभूत सुविधाओं को विकसित कर इस क्षेत्र को ओर अधिक  बढ़ावा देने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने  मंदिर  कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सदस्यों की कड़ी मेहनत और लग्न से  यहां पर आयोजित होने वाले इस मेले में हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही  है।

उन्होंने कहा कि मंदिर के उत्थान  तथा मेले के विस्तार के लिए वह मेला कमेटी को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से  धार्मिक स्थलों की पवित्रता के साथ-साथ स्वच्छता बनाये रखने का विशेष आग्रह किया। रीता धीमान ने कहा कि वे इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विकास में पूरे समर्पण की भावना से कार्य कर रही  हैं तथा इस क्षेत्र के लिए अनेक परियोजनाएं लाने में कामयाब रही हैं। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में बड़ी परियोजनाएं लाने के लिए प्रयासरत रहेंगी। उन्होंने कमेटी सदस्यों से इंदौरा में गौसदन खोलने का आग्रह किया। उन्होंने कमेटी सदस्यों को आश्वासन दिया कि इसके निर्माण के लिये सरकार से धन की व्यवस्था करवाई जाएगी।  उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए इंदौरा प्रशासन, मेला कमेटी तथा स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उनके बेहतर तालमेल व सयुंक्त प्रयासों से ही इस महोत्सव का सफल आयोजन सुनिश्चित हुआ है।
इस मौके पर उन्होंने पुलवामा में शहीद हुए जांबाज जवानों के शौर्य और पराक्रम की सराहना करते हुए उन्हें  श्रद्धांजलि भी दी।
     उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा इस अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में भी भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने मेधावी छात्रवृति प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल रहे बच्चों को भी नकद राशि व स्मृति चिन्ह दे कर पुरस्कृत किया।
इस मौके पर उन्होंने मंदिर कमेटी द्वारा प्रकाशित  महादेव स्मारिका के प्रथम संस्करण का भी विमोचन किया। 
 इससे पूर्व, प्राचीन शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया  तथा  कमेटी द्वारा मंदिर में चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों पर  जानकारी दी। उन्होंने  मंदिर  के विकास के लिए स्थानीय विधायक द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि भविष्य में मंदिर के सौंदर्यकरण तथा मेले के विस्तार के लिए सभी का सक्रिय सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर उन्होंने मंदिर कमेटी को विकास कार्यों के लिए अपनी और से 1 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने मंदिर के लिये 11 हजार रुपये, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के दो समूहों को 1100-1100 रुपये तथा दो बच्चों को 500-500 रुपये देने की घोषणा की। 
इस दौरान तहसीलदार  ज्ञान चंद ठाकुर, मंदिर के मुख्य पुजारी महंत काली दास, भाजपा मंडलाध्यक्ष घनश्याम संबयाल, भाजपा नेता शाम लाल धीमान, अश्वनी कुमार,  पूर्व मंडलाध्यक्ष मोती लाल जोशी, मंदिर कमेटी के उप प्रधान कृष्ण गोपाल शर्मा, कुलदीप सिंह, महासचिव सुभाष शर्मा, कार्यालय सचिव योगेंद्र पाल भारद्वाज,  प्रेस सचिव सुरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश कटोच, कार्यकारिणी के सदस्य युद्धवीर, त्रिलोचन सिंह, अमरजीत सिंह, बलवीर सिंह, प्रेम सिंह, पवन शर्मा विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायतों के प्रधान एवं मंदिर व मेला कमेटी के सदस्य व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

डेढ़ करोड़ जारी होने के बाद भी जनजातीय भवन का निर्माण नहीं

राकेश शर्मा: जसूर: 03.03.2019
उपमंडल नूरपुर के तहत आने वाले प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर स्थित सब्जी मंडी के समीप बनने वाले जनजातीय भवन के शिलान्यास को लगभग डेढ़ साल हो चुका है। वहीं भवन निर्माण के लिए हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग नवम वृत नूरपुर को 1 करोड़ 50 लाख की राशि भी जारी हो चुकी है लेकिन भवन निर्माण का कार्य आज दिन तक शुरू नहीं हो पाया है। यह बात अखिल भारतीय गद्दी 
जनजातीय विकास समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मदन भरमौरी ने प्रैस मे जारी एक व्यान में कही है। भरमोरी ने कहा है कि जसूर में बनने वाले जनजातीय भवन का शिलान्यास 21 सितंम्बर 2017 को हुआ और इसके निर्माण के लिए 1 करोड़ 50 लाख की राशि पहली किश्त सरकार द्वारा जारी भी की जा चुकी है लेकिन लगभग 18 माह का समय बीत जाने के बाद भी इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। उन्होने कहा कि इतना समय बीत जाने के बाद भी टेंडर प्रक्रिया में लेट लतीफी विभाग की कारगुजारी पर स्वालिया निशान खड़े करती है। भरमौरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मांगी की है कि इस लेट लतीफी के कारणों की जांच करवाई जाए और शीघ्र अति शीघ्र जनजातीय भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया करवाकर निर्माण कार्य शुरू कावाया जाए।
भरमौरी ने कहा कि अगर संबधित विभाग आनाकानी करता है तो सरकार को चाहिए कि अन्यों विकल्पों पर विचार कर शीध्र अति शीघ्र जनजातनीय भवन निर्माण के कार्य को पूरा किया जाए। उन्होने कहा कि इस भवन के निमार्ण से न सिर्फ जनजातीय वर्ग बल्कि अन्य वर्गा भी लाभान्वित होंगे।   

Saturday, March 2, 2019

नूरपुर के अनुराग को लोकसभा कोऑर्डिनेटर सोशल मीडिया (यूथ कांग्रेस) की कमान

राकेश शर्मा: जसूर: 02.03.2019
युवा इंटक ब्लॉक नूरपुर से ब्लॉक नूरपुर अध्यक्ष के तौर पर नवाजे जा चुके नूरपुर के अनुराग धीमान को आने वाले लोकसभा चुनाबों के मद्देनजर कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा कोऑर्डिनेटर  (समन्वयक) सोशल मीडिया हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस नियुक्त किये जाने से क्षेत्र के युवओं में खुशी का माहौल है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मीडिया दुर्लभ सिद्धू द्वारा अनुराग धीमान को कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र से यह जिम्मदारी सौंपी गई है। वहीं अनुराग धीमान ने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है जिसके लिए उन्होने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मीडिया दुर्लभ सिद्धू  सहित अन्य पदाधिकारीयों का तह-ए-दिल से धन्याबाद किया है। अनुराग धीमान कहा कि उन पर विश्वास कर उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उसे पूरी लगन व निष्ठा के साथ निभाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगें। अनुराग धीमान ने कहा कि आज के दौर में अधिकतर युवा सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े है तथा वे सभी युवाओ को साथ लेकर चलेंगे और आने बाले लोकसभा चुनावों में सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस की जनहितैषी नीतियों को लोगों तक पहुंचाने के साथ ही भाजपा की जनविरोधी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगें।

सुल्याली क्षेत्र से हो रहा अन्याय : अजय महाजन

राकेश शर्मा: जसूर: 02.03.2019
अगर आप नया कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम जो जहां चल रहा है उसे तो सही ढंग से कार्य करने दो। यह बात नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने शनिवार को जारी प्रैस एक विज्ञप्ति में कही। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि  उपमंडल नूरपुर के सदबां क्षेत्र में प्रस्तावित फिन्ना सिंह सिंचाई योजना के लिए सुल्याली में कार्यरत सब डबिजन को जसूर में स्थान्तरित कर सुल्याली तथा उसके साथ लगती क्षेत्रों की जनता से घोर अन्याय किया गया है। वहीं ऐसा कर आमज जनता की आँखों में धूल झोंक कर सस्ती वाहवाही लूटने का प्रयास भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा दिए गए सब डिविजन को स्थानांतरित करने का कोई भी औचित्य नजर नहीं आ रहा। स्थानीय विधायक को सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के उस सब डबिजन को जसूर में लाने का प्रयास करना चाहिए था जोकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जसूर में हुई जनसभा के दौरान घोषित किया था। उन्होने कहा कि यह न केवल सुल्याली क्षेत्र की अनेक पंचायतों के लोगों के साथ भद्दा मजाक किया गया है बल्कि इससे परियोजना के निर्माण कार्य पर भी इसका विपरीत असर पड़ेगा। महाजन ने कहा कि सुल्याली क्षेत्र की करीब एक दर्जन पंचायतों के लोगों को परियोजना से सम्बंधित अपनी समस्याएं लेकर अब जसूर जाने को बाध्य होना पडेगा और इसके कारण परियोजना के कार्य पर भी विपरीत असर पडेगा।

डन्नी में आग से स्लेटपोश मकान स्वाहा

राकेश शर्मा: जसूर: 02.03.2019
विकासखंड नूरपुर की पंचायत डन्नी में शुक्रवार रात को आग लग जाने के कारण एक स्लेटपोश मकान स्वाहा हो गया। आग से घर में रखा हुआ सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे के आसपास अतुल महाजन पुत्र ओम प्रकाश महाजन जोकि मानसिक बीमारी से पीड़ित है और घर में अकेला ही रहता था उसके घर में रात को अचानक आग लपटें निकलना शुरू हो गईं। और देखते ही देखते दो कमरों के स्लेट पोश मकान को आग नेे पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि गांव वालों ने समय रहते घर में रह रहे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं स्थानीय लोगों ने अग्निशमन केंद्र और नूरपुर प्रशासन को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन केंद्र जाच्छ की टीम जिसमें कि इंचार्ज शिवचरण दास, संजीव कुमार, राजिंदर कुमार और अश्वनी कुमार शामिल थे ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लगभग सव कुछ जल कर स्वाहा हो चुका था। वहीं घटना के सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुचे एसडीएम नूरपुर डाक्टर सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे सूचना मिली थी कि डन्नी के एक व्यक्ति जोकि मानसिक तौर पर अक्षम है के घर में आग लगी है जिसके चलते फौरन फायर ब्रिगेड को मौका पर भेजा गया और मैं स्वयं भी मौके पर पहुंचा लेकिन तेजी से फैली आग ने स्लेटपोश मकान को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया था जिसमें मकान सहित घर में रखा सारा सामान भी पूरी तरह जल गया। उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा पीड़ित व्यक्ति की हर संभव सहायता के लिए आदेश दे दिए गए हैं।