Saturday, February 22, 2020

2 महीने में 6 उद्धघोषित अपराधियों को पकड़ने में सफलता




राकेश शर्मा: जसूर: 22 फरवरी 2020



पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत नूरपुर पुलिस ने एक और उद्धघोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल सिंह पुत्र गिरधारी लाल निवासी गांव व डाकघर कंडवाल को 20 दिसम्बर 2019  उद्धघोषित अपराधी किया था। जिसे की पुलिस ने कुछ ही समय में शनिवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ने में सफलता हासिल की है।



शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी की उक्त उद्धघोषित अपराधी कंडवाल में है जिसे की हेड कांस्टेबल दलजीत कटोच व उनकी टीम जिसमे कि हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह व निर्मल सिंह शामिल थे ने दबिश देकर गोपाल को गिरफ्तार कर लिया। 


विदित रहे की  हेड कांस्टेबल दलजीत कटोच की अगुआई में पिछले लग़भग दो महीने में पुलिस ने 6 उद्धघोषित अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल  की है। 
डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि है। 


No comments:

Post a Comment