राकेश शर्मा: जसूर: 07 फरवरी 2020
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भेजा शिक्षा मंत्री को ज्ञापन मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन...............
शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नूरपुर इकाई द्वारा प्रधानाचार्य के माध्यम से शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई उपाध्यक्ष प्रियंक ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि हिमाचल विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम एवं पुनर्मूल्यांकन के परिणामों को तुरंत घोषित किया जाए। छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर और इक्डोल में की गई फ़ीस वृद्धि वापस ली जाए। विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग पर भर्ती बंद की जाए तथा प्रध्यापकों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।
एबीवीपी के इकाई उपाध्यक्ष प्रियंक ने सरकार को चेतावनी दी कि उक्त मांगों को लेकर परिषद प्रदेश व्यापी आंदोलन खड़ा करेगी। 10-11 फ़रवरी को प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। 12 फ़रवरी को इकाई स्तर पर धरना प्रदर्शन किए जाएंगे। 14 फरवरी को डीसी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 17-18 को सांकेतिक भूख हड़ताल व 20 फरवरी को कक्षाओं के बहिष्कार किया जाएगा।
प्रियंक ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद ने प्रधानाचार्य के माध्यम से शिक्षा मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा है वर्तमान सरकार से उपरोक्त मांगों पर अविलंब समाधान की आशा करती है। यदि विद्यार्थी परिषद की मांगों को जल्दी से पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। और जब-जब छात्र बोला है तब-तब सत्ता का सिंहासन डोला है, एक उदाहरण पूर्व की सरकार का भी है। इसलिए विद्यार्थी परिषद कि मांगों को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए।
No comments:
Post a Comment