राकेश शर्मा: 3 फरवरी 2020

भारतीय मजदूर संघ ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स कर्मियों को मात्र 3500 रूपये प्रतिमाह वेतन दिए जाने का कड़ा विरोध किया है।

भारतीय मजदूर संघ ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स कर्मियों को मात्र 3500 रूपये प्रतिमाह वेतन दिए जाने का कड़ा विरोध किया है।
संघ के सह सचिव जिला काँगड़ा परषोतम शर्मा का कहना है कि इस संदर्भ में एक पत्र द्वारा नूरपूर स्थित अधीक्षण अभियंता को इस संदर्भ में अधीक्षण अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग नूरपुर को एक पत्र सौंपा गया है। पत्र के माध्यम से कर्मचारियों को पेश आ रही समस्याओं के समाधान के समंध में 7 फरवरी को सांकेतिक धरना प्रदर्शन भी करेगा।
पुरषोतम शर्मा का कहना है कि महंगाई के इस दौर में 3500 रूपये में अपना व् अपने परिवार का पालन पोषण करना बहुत ही कठिन है। और उस पर भी समस्या यह है की इन कर्चारियों को वेतन समय पर नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा की 7 फरवरी को सांकेतिक धरना प्रदर्शन भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा के नेतृत्व में किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment