राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 22 फरवरी 2020
नूरपुर के विशाल सेन और शिमला की आरती शर्मा के बीच जबरदस्त झड़प तू तू मैं मैं
बिग बॉस के पहाड़ी संस्करण, पहाड़ी बॉस की शूटिंग के दौरान, शिमला की प्रसिद्ध एंकर आरती शर्मा और नूरपुर के विशाल सेन के जो कि पेशे से अभिनेता और मॉडल हैं के बीच जबरदस्त झड़प हो गई।
बिग बॉस की तर्ज पर हिमाचल में भी एक कार्यक्रम है जिसका नाम हिल हिल बॉस है, जो पिछले एक हफ्ते से सोलन के ग्रीन हिल्स कॉलेज में शूटिंग कर रहा है। आरती शर्मा और विशाल सेन शो के दौरान किसी बात को लेकर भिड़ गए, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि यह शो मार्च के महीने से टीवी पर प्रसारित होगा और हिमाचल के विभिन्न जिलों के 10 प्रतिभागी इसमें भाग ले रहे हैं।
शो का निर्देशन कांगड़ा के एकलव्य सेन कर रहे हैं, सोलन के नरेश कुमार कौंडल और धर्म सिंह इसके निर्माता हैं।
No comments:
Post a Comment