प्राचीन शिब मंदिर मठोली में विश्व हिन्दू परिषद की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता विश्वहिंदू परिषद ज़िला मंत्री सुनील दत्त ने की। प्रान्त धर्मप्रसार अध्यक्ष उदय पठानिया बिशेष रूप से मौजूद रहे।बैठक में नूरपुर, इंदौरा, ज्वाली, फतेहपुर व चुवाड़ी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में धर्मपरिवर्तन को लेकर बिशेष चर्चा की गई।
उदय पठानिया ने बताया कि ईसाई मशीनरी द्वारा जबरदस्ती व लालच देकर लोगो का धर्मपरिवर्तन किया जा रहा है।विश्वहिंदू परिषद इसका बिरोध करता है।उन्होंने ईसाई मशीनरी द्वारा जो धर्मपरिवर्तन किया जा रहा है उस पर ईसाई मशीनरी को चेताया कि ईसाई मशीनरी जबरदस्ती धर्मपरिवर्तन न करे।अगर ईसाई मशीनरी फिर भी नही मानती है तो विश्व हिन्दू परिषद इसका विरोध करेगी।कल को अगर कोई घटना घटित होती है तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेवार होगा।उदय पठानिया ने बताया कि 2024 तक प्रान्त हिमाचल को धर्मान्तरण मुक्त किया जाएगा।
उदय पठानिया ने कहा कि चंबा के तीसा की घटना है कि एक समुदाय के कुछ लोग बस पर चढ़कर अपनी पूजा पद्दति कर रहे थे।प्रशासन से अनुरोध है कि इसका कड़ा संज्ञान लिया जाए।ऐसे कुछ लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।
इस मौके पर ज़िला सहमंत्री अर्पण चावला, ज़िला बिशेष सम्पर्क प्रमुख भूषण शर्मा,ज़िला मंत्री धर्मप्रसार कमल,ज़िला विश्वहिंदू परिषद उपाध्यक्ष राजीव बशिष्ठ, राजेश पठानिया, किशोरी लाल, नसीब सिंह, सुनीत,ममता शर्मा,बेबी मनकोटिया,रवि मेहरा, संतोष इंदौरिया, राकेश, अनिल, कपिल
No comments:
Post a Comment