Saturday, February 22, 2020

जसूर के एकांश कटोच व दिल्ली की निकिशा का तेरे बिना जीना नईयों आउंदा में बेहतरीन अभिनय




राकेश शर्मा: जसूर: 22 फरवरी 2020  


उपमंडल फतेहपुर की पंचायत हौरी देवी के गांव मौखर के निवासी संजू नरियाल द्वारा लिखित गाने "तेरे बिना जीना नईयों आउंदा मैंनू, की शूटिंग पंजाब, चंडीगढ़ के बाद देहरी में की गई। गाने में जसूर निवासी एकांश कटोच व दिल्ली निवासी निकिशा ने बेहतरीन अभिनय किया है। 


गाने को पंजाब के प्रसिद्द गायक फिरोज खान ने अपनी मनमोहक आवाज के सुरों में पिरोकर अपने श्रोताओं को एक बढ़िया गाना देने का प्रयास किया गया है। देहरी कॉलेज के छात्र रह चुके संजू नरियाल ने बताया कि इससे पहले वो इंडियन आइडल में अपनी गायकी के जलबे बिखेर चुके अनुज शर्मा के छोटे भाई अतुल शर्मा के लिए भी गाने लिख चुके हैं। 


अतुल शर्मा के लिए लिखे गाने के बोल 'कदे बादयाँ दे नाल कदे कसमा दे नाल' है, जिसे यू ट्यूब पर अब तक लगभग दस हजार लोगों ने लाइक किया है। 


संजू नरियाल के अनुसार उन्हें इसकी प्रेरणा गीतकार काला निजामपुरिया व सिंगर साबर कोटी से मिली। संजू नरियाल ने अपनी भविष्य की योजना के बारे में बताया कि जल्द ही उनके नए गाने के बोल "अधी अधी रात करदीं ऐं बेट सुन्दी नई हारले दी आवाज को मिस पूजा की आवाज में पेश किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment