राकेश शर्मा: जसूर
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने काव्यात्मक सीडी ‘पुलवामा श्रद्धांजलि’ का विमोचन किया। पुलवामा शहीदों को समर्पित इस काव्यात्मक सीडी को कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां के लेखक संजीव महाजन ने लिखा है। सीडी का संगीत मोहन दत्त शर्मा ने दिया है, जबकि आवाज़ प्यार चंद की है।
मुख्यमंत्री ने सीडी के निर्माता के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य उन शहीदों को एक सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने आतंकवाद की घटना के दौरान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि पुलवामा घटना में 40 जवानों ने शहादत पाई, जिनमें नगरोटा सूरियां के धेवा गांव के शहीद तिलक राज भी शामिल थे।
इस अवसर पर विधायक अर्जुन सिंह और होशियार सिंह भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment