Thursday, February 20, 2020

नूरपुर को छोड़ दूसरे हलकों में अधिक रूचि ले रहे विधायक राकेश पठानिया: अजय महाजन




राकेश शर्मा: जसूर: 20 फरवरी 2020  
अपने हल्के की ज्वलंत स्मस्याओं को छोड़ बैगानें हल्कों के समस्याओं के प्रति अधिक रूची दिखा रहे हैं विधायक राकेश पठानिया। गगल हवाई अड्डे के विस्थापितों के वारे में मुख्यमंत्री बोलते तो बात जचती लेकिन एक विधायक द्वारा वो भी दूसरे हल्के के बोलना अपने आप में हास्यास्पद है। यह बात नूरपुर के पूर्व विधायक  अजय महाजन ने एक प्रैस वार्ता के दौरान कही। 


उन्होने विधायक राकेश पठानिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अपने हल्के के फोरलेन प्रभावितों को उचित मुआवजा दिलवाना तो दूर उनके द्वारा की गई भूख हड़ताल में मिलने से भी परहेज करने वाले अब गगल हवाई अड्डे के प्रभावितों को उचित मुआवजा दिलवाने की बात कर रहे हैं। 


उन्होने दो दिन पहले इस विषय पर धर्मशाला में राकेश पठानिया द्वारा पत्रकार वार्ता में मुआवजे व विस्थापन सबंधी उनके कथित व्यान पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि हाल ही में जिला के प्रवास पर मुख्यमंत्री महोदय रहे उनको प्रभावितों से मिलने जाना चाहिए था लेकिन नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक का जाना कहीं न कही सरकार की गंभीरता पर संदेह पैदा करता है। 


अजय महाजन ने फोरलेन प्रभावितों की बात करहे हुए कहा कि फोरलेन परियोजना के कारण नूरपुर हल्के के 30 से ज्यादा कस्वे प्रभावित हो रहे हैं तथा गत 3 साल से अपनी अपनी लड़ाई जड़ रहे हैं। इन पीड़ित लोगों के लिए स्थानीय विधायक को एक दिन भी समय नहीं मिला और न ही विधानसभा में इनके मुआवजे संबधी एक शब्द भी कहा। 


इसके विपरीत बीजेपी में भी मुआवजे संवधी स्टैंड भी अलग अलग हैं। अपनी अपनी ढफली अपना अपना राग वाली बात ही है। एक तरफ प्रदेश भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में मुआवजे की दर फैक्टर दो के तहत दिये जाने का लिखित वायदा है, मन की बात कार्यक्रम में स्वयं प्रधानमंत्री भी यही बात दोहरा चुके हैं लेकिन कथित भाजपा नेता फैक्टर एक का राग अलाप रहे हैं जिस कारण जनता असमंजस में है कि किस बात पर यकीन किया जाए।


इस मौके पर ब्लॉक समिति अध्यक्ष सन्देश डडवाल तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू भी उनके साथ रहे


No comments:

Post a Comment