राकेश शर्मा: जसूर: 15 फरवरी 2020
पंजाब सरकार ने पंजाब की सहकारी मिलों में तैयार होने वाली चीनी हिमाचल प्रदेश को आपूर्ति करने की पेशकश की है। आज हिमाचल भवन, चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ एक बैठक के दौरान पंजाब के सहकारिता मंत्री सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यह प्रस्ताव रखा।
जय राम ठाकुर ने प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव को इस प्रस्ताव पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंजाब के सहकारिता मंत्री को सुझाव दिया कि इस संदर्भ में एक विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करें, जिसमें वित्तीय पहलु का ब्योरा भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार सक्रिय रूप से इस प्रस्ताव पर विचार करेगी।
हि.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी, पंजाब शूगरफेड के अध्यक्ष अमरीक सिंह अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment