Sunday, February 9, 2020

उद्योग और वन मंत्री ने वित्त आयोग व केंद्र का आभार व्यक्त किया



राकेश शर्मा: 09 फरवरी 2020 

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह और वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के लिए राजस्व घाटा अनुदान में वृद्धि करने पर केंद्र सरकार और वित्त आयोग का आभार व्यक्त किया है।


मंत्रियों ने कहा कि प्रदेश को वर्ष 2020-21 लिए 11,431 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा अनुदान देने की सिफारिश वित्त आयोग ने की है, जो 45 प्रतिशत अधिक है।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पिछले वर्ष वित्त आयोग के अध्यक्ष से भेंटकर प्रदेश का मामला उठाते हुए राजस्व घाटा अनुदान में वृद्धि का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने प्रभावी तरीके से राज्य का मामला वित्त आयोग के समक्ष रखा जिसके कारण 11,431 करोड़ रुपये की सिफारिश की गई है।


No comments:

Post a Comment