राकेश शर्मा: जसूर 24 फरवरी 2020
दी सुलयाली को-ऑपरेटिव सोसाइटी का वार्षिक चुनाव सोमवार 24 फरवरी को सम्पन्न हुआ। चुनाव में नौ सदस्यीय कमेटी ने सर्वसम्मति से कर्ण सिंह हीर को प्रधान पद और कृष्ण कुमार कुंग को उप प्रधान के लिए चुना।
कर्ण हीर को तीसरी बार प्रधान पद के चुने गया है। इस अवसर कमेटी सदस्य व गाँव के लोग भी मौजूद रहे। तीसरी बार सोसाइटी का प्रधान चुने जाने पर कर्ण सिह हीर ने यह कहा कि मै सभी सदस्यों और गाँव वासियों का धन्यवाद करता हूँ जिन्होने मुझे तीसरी चुन कर सेवा करने का मौका दिया है। मै ईमानदारी और निष्ठा से काम करूंगा।
कर्ण हीर ने कहा कि जैसे अपने पिछले कार्यकाल में सोसाइटी की तरक्की और बढौरतरी की है उसी तरह आगे ब्यहि यह प्रयास करता रहूँग और दी सुलयाली को-आपरेटिव सोसाइटी को ओर बेहतर ढंग से लोगों को सेवा देने काम करूँगा।
No comments:
Post a Comment