राकेश शर्मा: जसूर: 05 जनवरी 2020
सहकार भारती का राष्ट्रीय महिला अधिवेशन नागपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया । ज़िला संगठन प्रमुख कांगड़ा आशीष शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में ज़िला कांगड़ा की उर्मिल भूरिया को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व दिया गया ।
उन्होंने बताया कि अधिवेशन का उदघाटन छतीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुया उईके ने किया । इस अवसर पर एस एन डी टी की उपकुलपति शशि ताई बंजारी, राष्ट्रीय सेविका समिति की सर संचालिका शांताक्का जी और कंचन गडकरी भी उपस्तिथि रही ।
इस अधिवेशन में देश के 25 प्रान्तों से 1100 महिला डेलीगेटस ने भाग लिया। अधिवेशन का समापन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया । अधिवेशन में हिमाचल प्रान्त से 51 महिला कार्यकर्ताओं सहित कुल 53 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
उर्मिल भूरिया को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य बनाये जाने पर प्रान्त संगठन प्रमुख डा0 विवेक ज्योति, प्रान्त उपाध्यक्ष राजेश कपिल, राकेश चोपड़ा, संगठन समिति सदस्य विनोद शर्मा, ज़िला कांगड़ा जिला मंत्री सुनील कुमार, सह संगठन प्रमुखों अनिल बनखंडी, संजय पालमपुर, रवि कटोच, किरण धीमान, तरसेम, हरबंश लाल, रुक्मणी देवी, पूर्ण चन्द और पंकज कुमार ने सहकार भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
विश्वास जताया कि इस नियुक्ति से हिमाचल में महिलाओं को बड़े प्रमाण में सहकार भारती से जोड़ने व उनके शशक्तिकरण करने के कार्य को बल मिलेगा ।
No comments:
Post a Comment