Monday, August 31, 2020

सहकारी डिपू नकोदर की दाल में काला: आरोप प्रत्यारोपों की झड़ी

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 31 अगस्त 2020
सहकारी सभा के प्रधान व अन्य पदाधिकारियों पर नियमों की अनदेखी कर चहेतों को फायदा पहुँचाने के गम्भीर आरोप लग रहे हैं। उपमंडल फतेहपुर के राजा का तालाब क्षेत्र के तहत सहकारी डिपू नकोदर के सेल्जमैन संजीब कुमार खट्टा ने अपनी सहकारी सभा के प्रधान सहित पदाधिकारियों पर यह गम्भीर आरोप लगाए हैं।
सेल्समैन संजीब कुमार खट्टा का आरोप है कि कमेटी प्रधान अपनी मर्जी से कार्य करवाने व चहेतों को राशन देने के लिए विवश करते हैं । सेल्समैन का अरोप है कि कोबिड 19 में आए सरकारी राशन पर भी कमेटी प्रधान ने कुंडली मार अपने चहेतों में राशन बांटा था और अनियमितता का सारा ठीकरा सेल्समैन पर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं । सेल्समैन का आरोप है कि नीजि रंजिंश के चलते कमेटी प्रधान ने डेढ वर्ष के कार्यकाल में करीब 26 बार उनकी जांच करवाई  है। 
वहीँ सहकारी सभा नकोदर प्रधान दीपक मनकोटिया ने आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताया है। मनकोटिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते जो राशन गरीबों को देने हेतू आया था, उसकी बिक्री से पहले जब कमेटी ने राशन की जांच पड़ताल की तो पाया कि सूची के तहत आया राशन बिना बेचे ही डिपू के अंदर कम था। मनकोटिया ने सेल्समैन पर आरोप लगते हुए कहा कि सेल्जमैन ने 300 के करीब राशन कार्ड पर हेराफेरी की है।
मनकोटिया ने कहा की सेल्समेन द्वारा की गई इस हेराफेरी की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा कमेटी को और मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर भी की गई है। ऐसे में बार बार गड़बड़ी पाये जाने पर कमेटी ने डिपू पर ताला जड़कर इसकी शिकायत खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक फ़तेहपुर सुरेंद्र राठौर को कर दी। वहीं विभागीय निरीक्षक सुरेन्द्र राठौर जांच के लिए डिपू पर पहुंचे तो तैयार की गई सूची में गेहूं, चीनी, चावल, आटा की मात्रा कम पाया गया था।
  वहीं कमेटी प्रधान दीपक मनकोटिया का कहना है दिसम्बर 2019 में भी राशन कम मिलने के आरोप सेल्ज मैन पर लगे थे। जिसकी विभाग द्वारा जांच भी की गई लेकिन अभी तक कोई भी परिणाम सामने नही आया है।
उन्होंने विभाग से भी निवेदन किया है कि दिसम्बर 2019 की जांच पर जल्द ही रिपोर्ट सामने लाएं ताकि उपभोक्ताओं को भी सच्चाई का पता चल सके। सहकारी सभा नकोदर प्रधान दीपक मनकोटिया का कहना है इसी आधार पर सेल्जमैन को बर्खास्त किया गया है।

देश प्रदेश से जुड़ीं ख़बरें (1 सितम्बर 2020)

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 1 सितम्बर 2020  

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का आज होगा अंतिम संस्कार:

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का आज अंतिम संस्कार होगा। जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब दो बजे दिल्ली के लोधी रोड़ शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। 

जिला कांगड़ा के मेजर दीक्षांत थापा लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हादसे में शहीद:

लेह में हुए हादसे में कांगड़ा के इंदौरा तहसील के कंदरोड़ी बाड़ी गांव के  मेजर दीक्षांत थापा शहीद हो गए। ये हादसा बीएमपी (इन्फेंट्री कॉम्बैट ह्वीकल) की लोडिंग के दौरान हुआ। सेना द्वारा एक ट्रेलर पर बीएमपी को लोड किया जा रहा था। अचानक एक अन्य ट्रक ट्रेलर से टकरा गया और  बीएमपी ट्रेलर मेजर दीक्षांत थापा पर आ गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गयी। 

कोरोना अपडेट:



जिला काँगड़ा में कोरोना विस्फोट:

सोमवार को जिला काँगड़ा में कोरोना संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 5 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की है। 

पंजाब में तेज़ी से फैल रहा कोरोना:

पंजाब में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1541 नए मामले आए हैं। जबकि सोमवार को संक्रमण से 50 लोगों की मौत हो गई। अभी तक पंजाब में 1453 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। 

Sunday, August 30, 2020

देश प्रदेश से जुड़ीं ख़बरें (30 अगस्त 2020)

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 30 अगस्त 2020 

 30 सितम्बर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज:

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनलॉक-4 के दिशा निर्देशों के अनुसार अभी 30 सितम्बर तक स्कूल व कॉलेज बंद ही रहेंगे। इसके अतिरिक्त 21 सितम्बर से अधिकतम 100 लोगों की उपस्थिति के साथ धार्मिक, राजनितिक और समाजिक कार्यक्रम करने की इजाज़त होगी। वहीँ सिनेमा हॉल, थिएटर, स्विमिंग पूल और इसी  तरह के अन्य संसथान अभी बंद रहेंगे। 

रोहित शर्मा समेत 5 को मिला खेल रत्न:



राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रोहित शर्मा, मनिका बत्रा, मरियप्पन थांगावेलु, विनेश फोगाट, रानी रामपाल को खेल रत्न देकर सम्मानित किया। कोविड-19 के कारण पहली बार वर्चुअली दिए गए पुरुस्कार। 

कोरोना अपडेट :

हिमाचल में आए कोरोना संक्रमण के 80 नए मामले:

शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 80 नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक मामले जिला सिरमौर में आए हैं। जिला सिरमौर में कोरोना के 35 नए मामले आए हैं। 

हमीरपुर में 2 नवजात शिशुओं समेत 14 नए कोरोना संक्रमण के मामले। 
शनिवार को जिला काँगड़ा में आए कोरोना के 14 नए मामले। 

पुलवामा मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने 3 हिज्बुल आतंकबादी मार गिराए, एक जवान भी शहीद:-
शनिवार सुबह एक ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान आतंकबादियों द्वारा गोलीबारी शुरू करने पर जवाबी कार्रवाही में 3 हिज्बुल आंतकियों को मार  गिराया। 
वहीँ इस दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले 23 वर्षीय प्रशांत शर्मा जो की 2015 में स्पोर्ट्स कोटे में सेना में भर्ती हुए थे, भी शहीद हो गए। शहीद प्रशांत शर्मा की 6 दिसम्बर को शादी होने वाली थी। 

Saturday, August 29, 2020

देश प्रदेश से जुड़ीं ख़बरें (29 अगस्त 2020)

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 29 अगस्त  2020  

पोंग में डूबने से युवक की मौत:



शुक्रवार को पोंग में नहाने गया एक युवक उसमे डूब गया, पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे ढूंढ़ने की काफी कोशिश की लेकिन युवक को ढूंढ़ने में नामकमयाव रहे। शनिवार सुबह उक्त युवक के शव झील ने उगल दिया, जिस पर स्थानीय लोगों और वहाँ पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने शव को  बाहर निकाला। 

इंदौरा में पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह:

इंदौरा में पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस कई दिनों से इस गिरोह की तलाश कर रही थी। गिरोह में एक नाबालिग भी शामिल है। 

कोरोना अपडेट :



हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 143 नए मामले:

शुक्रवार को  कोरोना के 143 नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक मामले जिला सिरमौर में आए हैं। जिला सिरमौर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले आये। 
वहीँ जिला काँगड़ा में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 30 नए मामले सामने आये। 
हिमाचल में अब 53 पंचायतों का होगा गठन:
हिमाचल में 230 नई पंचायतों के गठन के बाद 53 और नई पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी की गयी हैं, जिससे अब नई पंचायतों की कुल संख्यां 283 हो गई है। नई पंचायतों में जिला काँगड़ा मेँ 13, मंडी में 13, ऊना में 5, सिरमौर में 8, बिलासपुर 4, शिमला 4, हमीरपुर 3 व चम्बा में भी 3 नई पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी की गई है। 

Friday, August 28, 2020

देश प्रदेश से जुड़ीं ख़बरें (28 अगस्त 2020)

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 28 अगस्त 2020 

अब पंचायतों में बनेंगे डिजिटल राशन कार्ड:


खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने अब डिजिटल राशनकार्ड बनाने की जिम्मेदारी ग्रामीण विकास विभाग को सौंप दी है। उल्लेखनीय है कि पंचायतें पहले भी राशन कार्ड बनाने का कार्य करती थीं, लेकिन उनकी डिजिटाइजेशन खाद्य आपूर्ति विभाग करता था। 

29 सितम्बर को प्रधानमंत्री करेंगे अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 सितम्बर को अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करेंगे। जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मारकंडा का कहना है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से  गुरुवार को इस संभावित तारीख की जानकारी दी गई है।

कोरोना अपडेट:

हिमाचल प्रदेश में आये कोरोना संक्रमण के 157 नए मामले:

गुरुवार को प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 157 नए मामले सामने आये हैं। प्रदेश कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5500 के पार पहुँच गया है। 

जिला काँगड़ा में आये कोरोना से संक्रमित 20 नए मामले।
देश में एक दिन में आए कोरोना पॉजिटिव 75000 से अधिक मामले। 


Thursday, August 27, 2020

देश प्रदेश से जुड़ीं ख़बरें

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 27 अगस्त 2020  



पंजाब के 26 विधायक पाए गए कोरोना से संक्रमित..
राधा अष्टमी के अवसर पर शाही स्नान के साथ ही संपन्न हुई मणिमहेश यात्रा..
डेविट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े चार नियम बदले RBI ने..
एक बार फिर बढ़ी ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी (RC) आदि की वैलिडिटी..

 

अब शिक्षक बनना है तो TET पास करना होगा ज़रूरी:



केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति में यह प्रावधान किया है। इसके लागू होते ही शिक्षक बनने के लिए TET(Teacher Eligibility Test) पास करना ज़रूरी हो जाएगा।

कोरोना अपडेट:

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 185 नए मामले आए सामने:



बीते 24 घंटे में कोरोना से 185 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 2 लोगों की इससे मोत हो गयी है। दूसरी ओर 62 लोगों ने कोरोना को मात दी। 

पंजाब के 26 विधायक पाए गए कोरोना से संक्रमित।
देश में कोरोना संख्या 33 लाख के पार।

राधा अष्टमी के अवसर पर शाही स्नान के साथ ही संपन्न हुई मणिमहेश यात्रा:


डेविट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े चार नियम बदले RBI ने :



30 सितम्बर 2020 से लागु होंगे ये नियम। 
  1. डेविट और क्रेडिट कार्ड से केवल घरेलु ट्रांसेक्शन की अनुमति। 
  2. ऑनलाइन लेन-देन कॉन्टैक्टलैस कार्ड से लेनदेन व अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के लिए ग्राहकों को आवेदन के उपरांत ये ही ये सेवा मिल पायेगी। 
  3. मौजूदा कार्ड धारक इंटरनेशनल ट्रांसेक्शन या घरेलु ट्रांसेक्शन आदि किसी भी सेवा को किसी भी समय चालू या बंद कर सकता है। 
  4. कार्ड उपभोक्ता कभी भी किसी भी समय ट्रांसेक्शन लिमिट को बदल या तय कर सकता है। 

एक बार फिर बढ़ी ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी (RC) आदि की वैलिडिटी:



केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी(RC), परमिट और रजिस्ट्रशन की वैलिडिटी एक बार फिर से बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2020 कर दी है।  

Wednesday, August 26, 2020

वन मंत्री राकेश पठानिया ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की भेंट

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 26 अगस्त 2020 
वन मंत्री राकेश पठानिया ने हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के सदस्य के रूप में अपना कार्यभार सम्भालने के पश्चात् आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की।
यह एक शिष्टाचार भेंट थी। राकेश पठानिया ने केन्द्रीय वित्त एवं काॅरपोरेट मामले के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से भी भेंट की।

देश प्रदेश से जुड़ीं ख़बरें

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 26 अगस्त 2020 

काँगड़ा में कोरोना से एक और की मौत:

बुधवार सुबह कोरोना से एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। महिला क़स्बा फरेड़, तहसील पालमपुर, जिला काँगड़ा की निवासी बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला को 12 अगस्त को सर्जिकल ओप्रशन के बाद सेहत बिगड़ने के कारण RPMC टांडा में भर्ती करवाया गया था और 24 अगस्त को ये महिला कोरोना पोस्टिव पाई गयी थी।

प्रदेश में चार दिन भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी:

हिमाचल में लगातार चार दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 31 अगस्त तक बारिश के आसार हैं। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कोरोना अपडेट:-

बीते 24 घंटे में कोरोना के 67151 नए मामले आए सामने:



देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 67151 नए मामले आए हैं। कोरोना से संक्रमित मरीज़ों  का आंकड़ा 32 लाख के पार पहुँच  गया है।   

JEE-NEET 2020:-

 एग्जाम सेंटर्स बढ़ाये गए, कई शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं:



JEE Main और  NEET-UG की परीक्षा जो कि सितंबर में होना निर्धारित की गई है और छात्र परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जो इस परीक्षा का आयोजन करता है उसने कहा है कि परीक्षा की तारीख में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा, परीक्षा तय तारीख पर होगी। 

Tuesday, August 25, 2020

देश प्रदेश से जुड़ीं ख़बरें

हिमाचलविज़िट 25 अगस्त 2020 

हिमाचल में एंट्री के लिए पंजीकरण करवाना जरूरी:


प्रदेश में एंट्री के लिए पंजीकरण(Registration ) करवाना अनिवार्य किया गया है। अर्थात प्रदेश में दाखिल होने के लिए पास की ज़रूरत नहीं होगी, केवल पंजीकरण करवाने के बाद प्रदेश में प्रवेश किया जा सकेगा।

रैहन में कैंटर से टकराने से बाइक सवार की मौत, दो घायल:


सोमवार को पुलिस चौकी रैहन अंतर्गत बांसा डा मोड़ नामक स्थान पर एक बाइक की दूसरी ओर से आ रहे कैंटर से भिड़ंत हो गयी। जिसमे बाइक सवार आकाश शर्मा पुत्र स्व. प्रिंस कुमार की मौत गयी है।

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 60,975 नए मामले आए सामने:



भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 31 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 60,975 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 848 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई है।

सुशांत मामला: आज रिया से सीबीआई कर सकती है पूछताछ:


बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच का आज पांचवा दिन है। जांच एजेंसी पूरी तरह से एक्शन में है और आज मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ हो सकती है। रिया के अलावा उनके परिवार को भी पूछताछ के लिए एजेंसी बुला सकती है।






Monday, August 24, 2020

हिमाचल मंत्रिमंडल के निर्णय

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 24 अगस्त 2020 
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की अध्यक्षता में आज प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को कार्यान्वित करने का निर्णय लिया गया ताकि प्रदेश के विद्यार्थियों को इक्कसवीं सदी के लिए तैयार किया जा सके जहां समीक्षात्मक सोच देश का भविष्य निर्धारित करेगी। 
प्रदेश मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति लाने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, जिसमें रोजगार चाहने वालों के स्थान पर रोजगार प्रदाताओं पर ध्यान केन्द्रित किया गया है और यह नीति विद्यार्थियों को रटने की आदत से समीक्षात्मक सोच की ओर अग्रसर करेगी। 
इस नीति में नए पाठ्यक्रम ढांचे की अवधारणा भी की गई हैं ताकि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक और गणितीय सोच के अतिरिक्त शिक्षा पर सार्वजनिक निवेश 4.43 प्रतिशत से बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद का 6 प्रतिशत किया जा सके। प्रदेश में इस नीति के क्रियान्वयन के लिए मंत्रिमंडल ने शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया जिसमें 27 सदस्य होंगे और सर्वशिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक इसके सदस्य सचिव होंगे।
हिमाचल मंत्रिमंडल ने वर्ष 2021-22 से वर्तमान में प्रचलित योजना और गैर योजना के वर्गीकरण को समाप्त करने का निर्णय लिया। इसे अब पूंजीगत एवं राजस्व खर्च में वर्गीकृत किया जाएगा। अनुसूचित जाति उपयोजना, जनजातीय क्षेत्र उपयोजना, पिछड़ा क्षेत्र उप-योजना तथा क्षेत्रीय और विकेन्द्रिकृत योजना कार्यक्रमों को अब क्रमशः अनुसूचित जाति विकास योजना, जनजातीय क्षेत्र विकास योजना, आकांक्षी खण्ड विकास योजना और क्षेत्रीय एवं विकेन्द्रिकृत विकास कार्यक्रम के रूप में पुनर्नामित किया जाएगा। अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम, जनजातीय क्षेत्र कार्यक्रम, आकांक्षी खंड विकास कार्यक्रम और क्षेत्रीय एवं विकेन्द्रिकृत विकास कार्यक्रमों के लिए कार्यान्वयन प्रबन्ध पूवर्तः रहेंगे, जो वर्तमान में अनुसूचित जाति उपयोजना, जनजातीय क्षेत्र उपयोजना, पिछड़ा क्षेत्र उपयोजना और अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के लिए प्रचलित हैं।
अनुसूचित जाति विकास योजना, जनजातीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, आकांक्षी खण्ड विकास कार्यक्रम और क्षेत्रीय एवं विकेन्द्रिकृत विकास कार्यक्रमों के लिए डिमाण्ड संख्या 31,32 और 15 के अन्तर्गत बजट का आवंटन किया जाएगा। मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि आगामी वित्तीय वर्ष के बजट आबंटन जनजातीय क्षेत्र विकास परियोजना के अन्तर्गत 9 प्रतिशत के अनुपात और वर्तमान वार्षिक योजना के हिस्से के विभिन्न विकासात्मक शीर्षो के अन्तर्गत अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत 25.19 प्रतिशत रहेगा। 
मंत्रिमंडल बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे और प्राथमिकता घरों के लाभार्थियों के चयन के लिए एकमुश्त छूट देने का निर्णय लिया गया जिसके लिए ग्राम पंचायतों को अतिरिक्त गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों और प्राथमिकता घरों को ग्राम सभा की बैठक आयोजित किए बिना तथा अपील दायर करने के लिए 15 दिनों के स्थान पर सात दिनों का समय देने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि ग्राम पंचायतें और स्थानीय शहरी निकाय एक महीने के स्थान पर 15 दिनों की अवधि में चयन प्रक्रिया पूरा करेगे।
प्रदेश में ग्रामीण आर्थिकी पर आधारित उद्यमियों के लिए सामान्य, जनजातीय और पिछड़े वर्ग के व्यक्यिों का कौशल विकास और उन्नयन किया जाएगा ताकि वो स्थानीय व्यवसायों में प्रशिक्षण लेकर स्वयं को लाभप्रद रोजगार से जोड़ सकें। मंत्रिमंडल ने प्रदेश में राज्य ग्रामीण अभियांत्रिकी आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान की। 
मंत्रिमंडल ने राज्य में स्वरोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी और स्थानीय उद्यमों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से प्रेरित करने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना 2019’’ को और आकर्षक और लाभप्रद बनाने के लिए इसमें संशोधन को मंजूरी प्रदान की। इससे प्रदेश के 18 से 45 वर्ष के लाखों युवा लाभान्वित होंगे।
मंत्रिमंडल ने प्रदेश में स्थापित किए जाने वाले नए उद्योगों तथा वर्तमान में कार्यरत उद्योगों के विस्तार के लिए 31 दिसम्बर, 2022 तक विद्युत शुल्क और विद्युत दरों में छूट प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश औद्योगिक नीति-2019 में विद्युत शुल्क में रियायत की धारा-15 तथा विद्युत दरों में रियायत की धारा-16 में सनसेट उपधारा जोड़ने का निर्णय लिया है। 
मंत्रिमंडल ने सोलन जिला के कसौली क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करने के लिए उप-मण्डलीय कार्यालय (नागरिक) खोलने की सहमति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखने और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री युवा निर्माण योजना 2019’’ का प्रारूप को स्वीकृति प्रदान की। इस योजना के अन्तर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में दो बहुउद्देशीय स्टेडियम निर्मित किए जाएंगे जिसमें प्रत्येक स्टेडियम के निर्माण पर 15 लाख रूपये व्यय किए जाएंगे।
मंत्रिमंडल बैठक में ऊना शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर परिषद ऊना को एक कूड़ा कॉम्पेक्टर, एक डम्पर स्थापित वाली गाड़ी और एक कूड़ा एकत्रित करने वाली गाड़ी खरीदने को मंजूरी प्रदान की। मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड को विभिन्न देय राशियों के भुगतान के लिए पावर फाईनांस काॅर्पोरेशन से सामान्य नियमों और शर्तों पर 455 करोड़ रूपये का ऋण लेने को स्वीकृति प्रदान की। 
मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश नगर एवं शहर नियोजन नियमों, 2014 में संशोधन करने का निर्णय लिया जिसके अन्तर्गत सैटबैक के 50 प्रतिशत हिस्से पर स्काई पार्किंग खोलने की अनुमति दी जाएगी, जिससे भवन मालिकों को सैटबैक के आगे 50 प्रतिशत हिस्से पर स्काई पार्किंग के लिए अस्थाई स्टील फ्रेम ढांचा अथवा रैंप निर्मित करने की अनुमति मिलेगी।
मंत्रिमंडल बैठक में शिमला जिला के टुटू में खंड विकास अधिकारी का कार्यालय खोलने की अनुमति प्रदान की गई जिसके लिए मशोबरा और बसन्तपुर खंडों का पुनर्गठन किया जाएगा और कार्यालय के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 10 पद सृजित किए जाएंगे। मंत्रिमंडल ने 1 सितंबर, 2019 से 27 दिसम्बर, 2019 तक 3.72 रुपये प्रति यूनिट की दर पर हिमाचल प्रदेश के विद्युत प्रवाह की अवधि को नियमित करने के लिए त्रिपक्षीय लघु अवधि पीपीए को मंजूरी दी। 
हिमाचल प्रदेश सरकार टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के माध्यम से पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के माध्यम से नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन और रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन से 233.5 मेगावाट की बिजली की पात्रता का हिस्सा 0.0235 रुपये प्रति यूनिट के मार्जिन पर देगी।
मंत्रिमंडल ने किन्नौर और लाहौल-स्पिति जिलों को छोड़कर प्रदेश के बाकी 10 जिलों के जिला अस्पतालों में फिजियोथेरेपिस्ट का एक-एक पद सृजित करने और भरने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त जेल एवं सुधार प्रशासन विभाग ने जुनियर टैक्निशियन (वीविंग मास्टर) के तीन पद अनुबंध आधार पर भरने को सहमति प्रदान की गई। बैठक में आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग में अनुबंध आधार पर विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों को भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने आबकारी एवं कराधान विभाग में दैनिकभोगी आधार पर चालकों के पांच पद भरने को भी अपनी मंजूरी दी।

प्रदेश सरकार और मै. माइक्रोटैक न्यू टैक्नोलाॅजीस प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौता हस्ताक्षरित:450 को मिलेगा रोज़गार

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 24 अगस्त 2020 

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आज यहां प्रदेश सरकार और मैसर्ज माइक्रोटैक न्यू टैक्नोलाॅजीस प्राइवेट लिमिटेड के मध्य सोलन जिला के बद्दी में थर्मामीटर, ऑनलाइन-ऑफलाइन यूपीएस, उच्च क्षमता वाले इन्वर्टर्ज, ऑक्सीमीटर और अन्य विद्युत उत्पादों की विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए 110 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। 
निदेशक, उद्योग हंसराज शर्मा ने प्रदेश सरकार की ओर से और माइक्रोटैक न्यू टैक्नोलाॅजीस प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने प्राइवेट लिमिटेड की ओर से इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
यह इकाई मार्च, 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगी और इसमें 450 लोगों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
सुबोध गुप्ता ने कंपनी की ओर से मुख्यमंत्री को एक हजार थर्मल थर्मामीटर भी भेंट किए।
उद्योग मन्त्री बिक्रम सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Sunday, August 23, 2020

IPS शालिनी अग्निहोत्री होंगी मंडी की पहली महिला SP

 हिमाचल विज़िट 23 अगस्त 2020 

मंडी जिला में पहली बार एक महिला अधिकारी बतौर एसपी अपनी सेवाएं देने जा रही है। अभी तक मंडी जिला में 52 अधिकारी बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुके हैं और यह सभी पुरुष थे। साल 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री अब 53वें एसपी के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगी। 
हिमाचल प्रदेश में रविवार को सरकार ने छह जिलों के छह एसपी समेत 22 IPS अफसरों के तबादल किए हैं. मंडी के एसपी गुरदेव शर्मा का भी तबादला किया गय है और उनके स्थान पर शालिनी अग्निहोत्री को मंडी में तैनाती दी गई है। 
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा को एसपी सीआईडी शिमला लगाया गया है और उनके स्थान पर शालिनी अग्निहोत्री को मंडी में तैनाती दी गई है। 
इससे पहले शालिनी अग्निहोत्री एसपी कुल्लू के रूप में अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुकी हैं। उसके बाद सरकार ने इन्हें आरआरबीएन बनगढ़ के कमांडेंट का कार्यभार सौंपा था और उसके बाद इन्हें शिमला में विजिलेंस का एसपी लगाया गया था।

वन मंत्री राकेश पठानिया ने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से की बातचीत

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 23 अगस्त 2020 

वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज यहां डलहौजी विधानसभा के लाभार्थियों को वर्चुअल रैली के माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विकासात्मक कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं, जिनके माध्यम से लोगों को सीधे तौर पर सरकार द्वारा लाभान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 767 परिवारों को घर स्वीकृत किए गए हैं। योजना में प्रत्येक लाभार्थी को मकान निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये अनुदान राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना में अब तक विधानसभा क्षेत्र में 220 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत भी प्रत्येक लाभार्थी को 1.50 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जा रही हैं।

वन मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में 690 लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया है, जिन्हें अब दो हजार रुपये का अतिरिक्त भत्ता प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत भी क्षेत्र में 898 को लाभान्वित किया गया है। इसके अलावा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 3893 महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।

राकेश पठानिया ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र में 6323 किसानों को 6 हजार रुपये की राशि खाद, बीज व कीटनाशक दवाइयां इत्यादि के लिए आवंटित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत डलहौजी में 3527 परिवारों को लाभान्वित किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से भी विधानसभा क्षेत्र के 165 परिवारों को राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के माध्यम से चलाई जा रही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के 225 लाभार्थियों ने लाभ उठाया है।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 447, हिमकेयर योजना में 654 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किए गए हैं, जबकि इस योजना मंे गम्भीर बीमारी की स्थिति में पांच लाख रुपये तक निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध की जा रही है। वन मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अन्तर्गत डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में 434 लाभार्थी पंजीकृत हैं और इस योजना में मात्र 12 रुपये में दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जा रहा है।

जिला चम्बा मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डी.एस. ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष योग राज ठाकुर, डलहौजी भाजपा मण्डलाध्यक्ष विजय ठाकुर, उप-मण्डलाधिकारी नागरिक सलूणी किरण, उप-मण्डलाधिकारी नागरिक डलहौजी जगन ठाकुर, खण्ड विकास अधिकारी सलूणी इन्दु बाला व खण्ड विकास अधिकारी भटियात बसीर खान भी वर्चुअल रैली में उपस्थित थे।

देश प्रदेश से जुड़ी बड़ी ख़बरें

(हिमाचलविजिट) 23 अगस्त 2020  

बाजार में 73 दिन बाद आ जाएगी कोरोना वैक्सीन:


भारत की पहली कोविड वैक्सीन 73 दिनों में बाजार में आ जाएगी।इस वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट तैयार कर रहा है। इस वैक्सीन को 'कोवीशील्ड' नाम दिया गया है। वहीं, भारतीयों को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम (NIP) के तहत इस वैक्सीन को मुफ्त में लगाया जाएगा, जैसा कि कार्यक्रम के तहत अन्य सभी वैक्सीन के साथ होता है।

2.55 करोड़ में नीलम हुआ महात्मा गाँधी का चश्मा:


ब्रिटेन(लंदन) में महात्मा गाँधी का चश्मा करीब 2 करोड़ 55 लाख में नीलम हुआ। चश्मे पर सोने की परत चढ़ी हुई है। माना जाता है की ये चश्मा गाँधी जी गाँधी जी ने पहना था और  कर दिया था। 

शनिवार को सूबे में कोरोना से 4 मौतें:


शनिवार को प्रदेश में कोरोना से 4 मौतें हुई है। इसी के साथ सूबे में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 27 पहुँच गया है और साथ ही में शनिवार को कोरोना से 167 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

220 मीटर और बढ़ी अटल टनल रोहतांग की लम्बाई:


अटल टनल रोहतांग लम्बाई 220 मीटर और बाद गयी है। पहले इसकी लम्बाई 8.8000 कि.मी. थी। लेकिन अब टनल के दोनों प्रवेश द्वारों पर गैलरियों के निर्माण से अब टनल की लम्बाई 220 मीटर और बढ़कर 9.20 कि.मी. हो गयी है। 


Saturday, August 22, 2020

देश प्रदेश से जुड़ी बड़ी ख़बरें

हिमाचलविज़िट 22 अगस्त 2020 

 अगले हफ्ते शुरू हो जायेगा राम मंदिर के निर्माण: 


श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य अगले सप्ताह शुरू हो जायेगा। यह सम्भावना वीरवार को दिल्ली में हुई श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की भवन निर्माण समिति की बैठक से प्रशस्त हुई। 

तेलंगाना में भूमिगत पावर प्लांट में भीषण आग, नौ की मौत:


तेलंगाना में भूमिगत श्रीसैलम हाइड्रो पावर प्लांट में लगी भीषण आग में पांच इंजीनियरों समेत नौ लोगों की मृत्यु हो गयी है। मुख्यमंत्री ने हादसे की CID जाँच के आदेश दिए हैं। तेलंगाना के ऊर्जा मंत्री जगदीश रेड्डी ने कहा की गरुवार की रात करीब 10:30 बजे प्लांट में आग लगी। 

पंजाब में कोरोना से 34 और लोगों की मौत:


पंजाब में कोरोना से शुक्रवार को 34 मरीज़ों की मृत्यु हो गयी है और 1503 नए मरीज़ों की पुष्टि की गयी है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगभग 1000 पहुँच गयी है। 

सूबे में कोरोना से लगातार तीसरे दिन दो लोगों की मौत:


हिमाचल के चम्बा क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस से एक 84 वर्षीय बुज़ुर्ग और एक 58 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गयी है। 

शिमला: एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना से संक्रमित 


Friday, August 21, 2020

जानिए: वन मंत्री राकेश पठानिया ने वन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबन्धन में स्थानीय लोगों की भागीदारी वारे क्या कहा

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 21 अगस्त 2020 
हिमाचल प्रदेश के वन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री, राकेश पठानिया ने शुक्रवार को शिमला के पाॅटर्स हिल में हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन और आजीविका सुधार परियोजना के मुख्यालय में अधिकारियों और अन्य स्टाफ के साथ बैठक के दौरान वन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन और आजीविका सुधार जैसे महत्वपूर्ण व महत्वाकांक्षी कार्यों में स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया। 
राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश में हरित क्षेत्र बढ़ाने के साथ-साथ लोगों के सतत् सामाजिक व आर्थिक विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए महिलाओं की भी बराबर भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
वन मंत्री का कार्य संभालने के बाद परियोजना मुख्यालय का उनका यह पहला दौरा था। 800 करोड़ रुपए की यह परियोजना जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जाईका) ने वित्तपोषित की है। इसे भारत जापान सहयोग के हिस्से के रूप में कार्यान्वित किया जा रहा है।
परियोजना प्रबंधन के अब तक के प्रयासों की सराहना करते हुए वन मंत्री ने कहा कि वे फील्ड में जाकर गतिविधियों का खुद जायजा लेंगे। उन्होंने परियोजना कार्यान्वयन की गति को और तेज करने के लिए निर्देश दिए। 
पठानिया ने कहा कि 2030 तक प्रदेश का हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर) मौजूदा 27.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति में इस परियोजना का अहम योगदान होगा।
वन मंत्री ने कहा कि इस परियोजना के सहयोग से वन विभाग की 61 नर्सरियों का सुदृढ़ीकरण किया जा चुका है। इसके चलते विभाग की नर्सरियों की क्षमता 35 लाख पौधे बढ़ी है। 
उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान 1631 हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वनों पर निर्भर समुदायों के आजीविका सुधार के दृष्टिगत उन्हें निजी भूमि के साथ-साथ वन भूमि पर भी औषधीय व सुगंधित पौधों की खेती की इजाजत दी जाएगी।
इस परियोजना के लक्ष्य और उद्देश्यों की चर्चा करते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि परियोजना के तहत सतत् वन पारिस्थितिकी तंत्र प्रबंधन व संवर्धन, जैव विविधता संरक्षण, आजीविका सुधार सहायता और संस्थागत क्षमता सुदृढ़ीकरण पर जोर रहेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि यह परियोजना स्थानीय लोगों, विशेषकर महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बूते उनके सामाजिक व आर्थिक विकास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील पत्थर साबित होगी।
वन मंत्री ने खुशी जताई कि परियोजना कार्यान्वयन में सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यालय स्तर पर निगरानी व मूल्यांकन प्रकोष्ठ की स्थापना भी अच्छा कदम है। पठानिया ने भरोसा जताया कि परियोजना की गतिविधियों के चलते जहां मानव-वन्यजीव संघर्ष व जंगलों में आग की घटनाओं में कमी आएगी और अवैध कटान व कब्जों पर नियंत्रण होगा, वहीं भू-स्खलन रुकेगा, जल का संरक्षण होगा और स्थाई आजीविका के वैकल्पिक अवसर पैदा होंगे।
बैठक के दौरान पठानिया ने परियोजना के कुल्लू व रामपुर क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारियों और अन्य स्टाफ के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत की। पठानिया ने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद परियोजना परिसर में चिनार का पौधा भी लगाया।
बैठक के आरंभ में मुख्य परियोजना निदेशक, नागेश कुमार गुलेरिया ने राकेश पठानिया और अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन), संजय गुप्ता का स्वागत किया। उन्होंने परियोजना से संबंधित सभी विषयों पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रधान मुख्य अरण्यपाल (हाॅफ), अजय कुमार, परियोजना निदेशक, रमन शर्मा, जड़ी-बूटी प्रकोष्ठ के निदेशक, डाॅ. हर्ष मित्र, परियोजना प्रबंधन सलाहकार, गिरीश भारद्वाज सहित विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।