शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 29 अगस्त 2020
पोंग में डूबने से युवक की मौत:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjbQY3zNIazowq56EKHbiDlz-L08F6FfmSACXSox-oiSAJTq1Y5C-L_FttIdbx9jZFuLqDUT184IuSTZxXTBCiPtlV5CatGZEqwGeu7PLLhhjuCkCXg7Xd9Lo_k3wH4gAEiZepk3nPpKchp/w640-h426/pong.jpg)
शुक्रवार को पोंग में नहाने गया एक युवक उसमे डूब गया, पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे ढूंढ़ने की काफी कोशिश की लेकिन युवक को ढूंढ़ने में नामकमयाव रहे। शनिवार सुबह उक्त युवक के शव झील ने उगल दिया, जिस पर स्थानीय लोगों और वहाँ पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने शव को बाहर निकाला।
इंदौरा में पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh6uL2hR2BpUZs_4NL1k0UVqb-ngVzbIogfSdKai3H97vYCYXHa2G4DyusQCGulTNIEiePTM3XJV9QVYvIoA_A0Tl5MSSQUfM0hTY5VCk-wkhdSiXj5RGtE4g__MGQzhmOszMo-t6zc2tpN/w640-h478/chor.jpg)
इंदौरा में पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस कई दिनों से इस गिरोह की तलाश कर रही थी। गिरोह में एक नाबालिग भी शामिल है।
कोरोना अपडेट :
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgor83Yqk_JM-x-v3lnGTexWWr6vwpeQLQl2sYo3ivFmm4QV_hBwnIet-Zy5KaWIycKMgqs9-qxlmrvC_0VpGVqwYhvNLpWgYaDPo7uVORXrUbbzVfcbaNMWpvZx0irRrv4kG2_f_PujF9p/w640-h358/corona.jpg)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 143 नए मामले:
शुक्रवार को कोरोना के 143 नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक मामले जिला सिरमौर में आए हैं। जिला सिरमौर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले आये।
वहीँ जिला काँगड़ा में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 30 नए मामले सामने आये।
हिमाचल में अब 53 पंचायतों का होगा गठन:हिमाचल में 230 नई पंचायतों के गठन के बाद 53 और नई पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी की गयी हैं, जिससे अब नई पंचायतों की कुल संख्यां 283 हो गई है। नई पंचायतों में जिला काँगड़ा मेँ 13, मंडी में 13, ऊना में 5, सिरमौर में 8, बिलासपुर 4, शिमला 4, हमीरपुर 3 व चम्बा में भी 3 नई पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी की गई है।
No comments:
Post a Comment