Tuesday, August 18, 2020

सिरमौर के शहीद प्रशांत ठाकुर की पार्थिव देह मंगलवार शाम तक उनके पैतृक गांव पहुँचने की संभावना

(हिमाचलविज़िट) 18 अगस्त 2020
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सोमवार सुबह आतंकियों ने सुरक्षा बलों की नाका पार्टी पर हमला कर दिया। इसमें चार जवान शहीद हो गए। हमले के दो घंटे के भीतर सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-ताइबा के उत्तरी कश्मीर प्रमुख सज्जाद अहमद मीर उर्फ हैदर उर्फ जाजा समेत दो हमलावरों को ढेर कर शहादत का बदला ले लिया। 
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के आईजी (ऑपरेशंस) राजेश कुमार ने कहा कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब क्रीरी इलाके के टिंडिम गांव के पास पुलिस और सीआरपीएफ के जवान रोजाना की तरह नाका लगा रहे थे तभी आतंकियों ने हमला कर दिया और जवानों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जिसमें सीआरपीएफ के दो और पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तीनों ने दम तोड़ दिया। 
जानकारी के अनुसार सेना में तैनात सिरमौर जिले के रेणुका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धारटीधार क्षेत्र की बनेत हल्द्वाढ़ी पंचायत के ठक्कर गुआना निवासी सैनिक प्रशांत ठाकुर(24) आतंकवादियों की गोली लगने से शहीद हो गए। उनका पार्थिव देह मंगलवार शाम तक उनके पैतृक गांव पहुँचने की उम्मीद है। 

No comments:

Post a Comment