Monday, August 31, 2020

देश प्रदेश से जुड़ीं ख़बरें (1 सितम्बर 2020)

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 1 सितम्बर 2020  

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का आज होगा अंतिम संस्कार:

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का आज अंतिम संस्कार होगा। जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब दो बजे दिल्ली के लोधी रोड़ शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। 

जिला कांगड़ा के मेजर दीक्षांत थापा लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हादसे में शहीद:

लेह में हुए हादसे में कांगड़ा के इंदौरा तहसील के कंदरोड़ी बाड़ी गांव के  मेजर दीक्षांत थापा शहीद हो गए। ये हादसा बीएमपी (इन्फेंट्री कॉम्बैट ह्वीकल) की लोडिंग के दौरान हुआ। सेना द्वारा एक ट्रेलर पर बीएमपी को लोड किया जा रहा था। अचानक एक अन्य ट्रक ट्रेलर से टकरा गया और  बीएमपी ट्रेलर मेजर दीक्षांत थापा पर आ गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गयी। 

कोरोना अपडेट:



जिला काँगड़ा में कोरोना विस्फोट:

सोमवार को जिला काँगड़ा में कोरोना संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 5 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की है। 

पंजाब में तेज़ी से फैल रहा कोरोना:

पंजाब में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1541 नए मामले आए हैं। जबकि सोमवार को संक्रमण से 50 लोगों की मौत हो गई। अभी तक पंजाब में 1453 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। 

No comments:

Post a Comment