शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 26 अगस्त 2020
काँगड़ा में कोरोना से एक और की मौत:
बुधवार सुबह कोरोना से एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। महिला क़स्बा फरेड़, तहसील पालमपुर, जिला काँगड़ा की निवासी बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला को 12 अगस्त को सर्जिकल ओप्रशन के बाद सेहत बिगड़ने के कारण RPMC टांडा में भर्ती करवाया गया था और 24 अगस्त को ये महिला कोरोना पोस्टिव पाई गयी थी।
प्रदेश में चार दिन भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी:
हिमाचल में लगातार चार दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 31 अगस्त तक बारिश के आसार हैं। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कोरोना अपडेट:-
बीते 24 घंटे में कोरोना के 67151 नए मामले आए सामने:
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 67151 नए मामले आए हैं। कोरोना से संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 32 लाख के पार पहुँच गया है।
JEE-NEET 2020:-
एग्जाम सेंटर्स बढ़ाये गए, कई शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं:
JEE Main और NEET-UG की परीक्षा जो कि सितंबर में होना निर्धारित की गई है और छात्र परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जो इस परीक्षा का आयोजन करता है उसने कहा है कि परीक्षा की तारीख में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा, परीक्षा तय तारीख पर होगी।
No comments:
Post a Comment