Tuesday, August 4, 2020

आईएएस अधिकारी बनने पर मुस्कान जिंदल को मुख्यमंत्री ने दी बधाई

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 04 अगस्त 2020

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बद्दी की मुस्कान जिंदल ने संघ लोक सेवा आयोग की सिवि‍ल सेवा परीक्षा की सिवि‍ल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे देश में 87वां रैंक हासिल किया है। 22 वर्षीय मुस्कान ने पहले प्रयास में ही आइएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मुस्कान जिंदल के आइएएस बनने से पूरे बद्दी क्षेत्र सहित हिमाचल में खुशी का माहौल है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मुस्कान जिंदल को बधाई देते हुए कहा कि मुस्कान जिंदल की यह उपलब्धि प्रदेश के लिए गौरव की बात है और उनकी इस सफलता से प्रदेश के अन्य युवा भी प्रोत्साहित होंगे।
उल्लेखनीय है कि बद्दी में एक हार्डवेयर की दुकान चलने वाले पवन जिंदल और उनकी पत्नी ज्योति जिंदल जो की एक गृहिणी हैं की 22 वर्षीय बेटी मुस्कान ने UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण कर न सिर्फ अपने माता पिता बल्कि क्षेत्र और प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। 
मुस्कान की दो बहनें और एक भाई है। बद्दी के वीआर पब्लिक स्कूल से पढाई करने वाली मुस्कान ने 10वीं और 12वीं कक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 96 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया था तत्पश्चात चंडीगढ़ के एसडी कॉलेज से मुस्कान ने बीकॉम किया।

No comments:

Post a Comment