Thursday, August 20, 2020

हिमाचल से जुड़ी खास ख़बरें

हिमाचल विज़िट 20 अगस्त 2020 

पीएम मोदी के लाहौल दौरे को चकाचक हुआ सिस्सू हेलीपैड:


सामरिक महत्व की अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित लाहौल दौरे को देखते हुए सिस्सू हेलीपैड को चकाचक किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री सिस्सू हेलीपैड का इस्तेमाल कर सकते हैं। संभावना है कि सासे हेलीपैड मनाली में उतरने के बाद प्रधानमंत्री लाहौल पहुंच सकते हैं।

हिमाचल में कोरोना वायरस से 20वीं मौत, 41 वर्षीय ने तोड़ा दम:

जानकारी के अनुसार, 41 साल के शख्स को बुधवार को रात को चैकअप के लिये इमेरजेंसी वार्ड में लाया गया था. आज सुबह धर्मशाला (Dharamshal) अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड इसकी मौत हो गई. बीमार शख़्स में कोरोना के लक्षण थे और इस वजह से इसका सैंपल लिया गया था, जो अब पॉजिटिव पाया गया है. अब कांगड़ा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5 हो गया है.

हिमाचल में सेब खरीद के लिए नामी कंपनियां आने से बागवानों को राहत:


नामी कंपनियों को सेब बेचने वाले बागवान अब ठगी का शिकार नहीं हो रहे हैं। देश और प्रदेश की मंडियों में आढ़तियों के जरिये सेब बेचने वाले प्रदेश के बागवानों को अब तक लाखों रुपये की चपत लगती रही है। बागवानों का सेब कई बार ट्रक समेत भी गायब हो चुका है। कई बागवान फसल का भुगतान न होने पर पुलिस के पास मामला दर्ज करने पहुंच रहे हैं। पिछले दो साल से पुलिस ने बागवानों को लाखों की बकाया धनराशि भी दिलाई है।

मनाली के शिवा को अर्जुन और हमीरपुर के रोमेश पठानिया को मिलेगा द्रोणाचार्य अवॉर्ड:


हिमाचल प्रदेश  के लिए बड़ी खुशखबरी है। छह बार शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले मनाली शिवा केशवन  को अर्जुन अवार्ड के लिए नामित किया गया है. वहीं, हमीरपुर से हॉकी कोच रोमेश पठानिया  का नाम भी द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए भेजा गया है.

हिमाचल में नई पंचायतों के गठन को मापदंड निर्धारित :

हिमाचल में नई पंचायतों के गठन के लिए प्रदेश सरकार ने मापदंड निर्धारित कर दिए हैं। प्रदेश के गैर जनजातीय क्षेत्रों में 2000 से ज्यादा आबादी होने पर ही नई पंचायत बनेगी। नई पंचायत में पांच से अधिक गांव होना जरूरी हैं। राज्य सरकार के पास कुल 470 नई पंचायतों के प्रस्ताव आए हैं।

डेढ़ किलो चरस के साथ नेपाली समेत तीन गिरफ्तार:


पुलिस ने हिमाचल के मनाली-कुल्लू वामतट मार्ग पर काईस नाला में वाहन की तलाशी के दौरान डेढ़ किलो चरस की खेप बरामद की है। वाहन में नेपाली सहित तीन लोग सवार थे। एक किलो 596 ग्राम चरस मिलने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

हिमाचल: सात युवकों ने महिला के साथ किया गैंगरेप:

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के मैक्लोडगंज के पास एक महिला के साथ सात युवकों ने गैंगरेप किया है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस थाना गगल में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 19 अगस्त की है।





No comments:

Post a Comment