Thursday, August 27, 2020

देश प्रदेश से जुड़ीं ख़बरें

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 27 अगस्त 2020  



पंजाब के 26 विधायक पाए गए कोरोना से संक्रमित..
राधा अष्टमी के अवसर पर शाही स्नान के साथ ही संपन्न हुई मणिमहेश यात्रा..
डेविट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े चार नियम बदले RBI ने..
एक बार फिर बढ़ी ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी (RC) आदि की वैलिडिटी..

 

अब शिक्षक बनना है तो TET पास करना होगा ज़रूरी:



केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति में यह प्रावधान किया है। इसके लागू होते ही शिक्षक बनने के लिए TET(Teacher Eligibility Test) पास करना ज़रूरी हो जाएगा।

कोरोना अपडेट:

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 185 नए मामले आए सामने:



बीते 24 घंटे में कोरोना से 185 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 2 लोगों की इससे मोत हो गयी है। दूसरी ओर 62 लोगों ने कोरोना को मात दी। 

पंजाब के 26 विधायक पाए गए कोरोना से संक्रमित।
देश में कोरोना संख्या 33 लाख के पार।

राधा अष्टमी के अवसर पर शाही स्नान के साथ ही संपन्न हुई मणिमहेश यात्रा:


डेविट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े चार नियम बदले RBI ने :



30 सितम्बर 2020 से लागु होंगे ये नियम। 
  1. डेविट और क्रेडिट कार्ड से केवल घरेलु ट्रांसेक्शन की अनुमति। 
  2. ऑनलाइन लेन-देन कॉन्टैक्टलैस कार्ड से लेनदेन व अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के लिए ग्राहकों को आवेदन के उपरांत ये ही ये सेवा मिल पायेगी। 
  3. मौजूदा कार्ड धारक इंटरनेशनल ट्रांसेक्शन या घरेलु ट्रांसेक्शन आदि किसी भी सेवा को किसी भी समय चालू या बंद कर सकता है। 
  4. कार्ड उपभोक्ता कभी भी किसी भी समय ट्रांसेक्शन लिमिट को बदल या तय कर सकता है। 

एक बार फिर बढ़ी ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी (RC) आदि की वैलिडिटी:



केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी(RC), परमिट और रजिस्ट्रशन की वैलिडिटी एक बार फिर से बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2020 कर दी है।  

No comments:

Post a Comment