Sunday, August 2, 2020

आधुनिक पब्लिक स्कूल्, जसूर में "राखी मेकिग प्रतियोगिता " का आयोजन

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 2 अगस्त  2020  



आधुनिक पब्लिक स्कूल्, जसूर में "राखी मेकिग प्रतियोगिता " का आयोजन किया गया। 
" घर बैठो जीतो प्रतियोगिता " में कक्षा यू.के.जी से द्सवी कक्षा तक रक्षाबन्धन के उपलक्ष में राखी मेकिग प्रगियोगिता करवाई ग​ई जिसमे लगभग 100 प्रतियोगियो ने हिस्सा लिया । कक्षा यू.के.जी में लक्ष व सिद्दार्थ , कक्षा पहली से कृतिका व अरमान, दूसरी से सौम्या, कक्षा तीसरी से सेजल, चौथी से अनमोल व रौनिक, पाचवी से शिवागी, छठी से विशाखा व सुनिधि, सातवी से सन्योगिता, आठवी से कन्चन व मन्नत, नवमी से अदिति व दसवी से सिया ने अपनी -2 कक्षा में क्रमश्: प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने सभी बच्चों को भाई -बहन के इस पावन पर्व के पवित्र रिश्ते के बारे में बताया कि इस त्यौहार में बहने अपने भाईयो की कलाई में राखी बांधती हैं व अपने भाइयों की लम्बी उम्र की भगवान से कामना करती हैं । भाई भी अपनी बहन को इस राखी को पहनकर अपनी बहनो की रक्षा करने का वचन देते हैं व प्रण करते है कि जिन्दगी में किसी भी प्रकार के दुःख में वो एक-दूसरे का साथ देगे ।
इस विशेष मौके पर स्कूल के सभी अध्यापकों सुचेता, सुमन, लक्ष्मी, सिमरन, पूनम, डिम्पल, मन्जु, पूनम, अदिति, सरला, रीना, अन्जु, वन्दना, रुपेन्द्र, मधु, लीना, मोनिका, राजेश व रवि का विशेष रुप से धन्यवाद किया जिन्होंने कोरोना नामक इस बीमारी के सन्कट में घर पर ही सभी बच्चो को रक्षाबन्धन के इस विषय पर राखी मेकिग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साहित किया ।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि सभी प्रतियोगी जिन्होंने अपनी -2 कक्षा में इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उन सभी विध्यार्थियों को स्कूल खुलने पर पुरस्कृत किया जाएगा । आख़िर में स्कूल प्रधानाध्यापक ने सभी लोगो को रक्षाबन्धन के इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी ।

No comments:

Post a Comment