राकेश शर्मा (जसूर) 10 अगस्त 2020
उपमंडल नूरपूर के हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम नूरपुर ड़ॉ सुरिंदर ठाकुर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को पवित्र मणिमहेश यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने के संदर्भ में एक ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि जिस तरह प्रदेश के बाकी संस्थान खोल दिए गए हैं और आम लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है उसी तरह धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत भी दी जानी चाहिए। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश के लोग शिव और मणिमहेश यात्रा में गहरी आस्था रखते हैं अत: मणिमहेश यात्रा की अनुमति के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा की भी व्यवस्था होनी चाहिए।
ज्ञापन में कहा गया है कि मणिमहेश यात्रा खुले कैलाश पर्वत के दर्शन हैं और वहां पर कोरोना वायरस फैलने की कोई संभावना नहीं है। इसलिए शिव भक्तों को इस यात्रा के दर्शन से ना रोका जाए और उन्हें यात्रा और दर्शन में अनुमति प्रदान की जाये। साथ ही कहा गया है कि नूरपुर से 15-20 शिव भक्तों का एक समूह (छड़) पिछले 15 सालों से इस पवित्र यात्रा पर जा रहे है अत: इस समूह को भी यात्रा की अनुमति दी जाए।
इस मौके पर सोनू गुलेरिया, अभिवक्ता सचित शर्मा, रितेश चौधरी, रवि कटोच बुलारा, अजय कुमार, जे.एस. चौहान, सहित अनेक हिन्दुबादी संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment