Saturday, August 15, 2020

भूतपूर्व सैनिकों को नाके पर नहीं होगी असुविधा

राकेश शर्मा (जसूर) 15 अगस्त 2020
 
भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने शनिवार को SDM नूरपुर डॉ सुरेंदर ठाकुर से पुलिस नाका कंडवाल तथा भाद्रोया में पूर्व सैनिकों को कोविड 19 के चलते पेश आ रही समस्याओं वारे भेंट की। इस दौरान खंड नूरपुर और फतेहपुर के फौजियों की दिक्कतों को दूर कराने और फौजियों कोमासिक पास देने का भी आग्रह किया गया।
एसडीएम नूरपुर ने उन फौजियों तथा सीनियर सिटिज़न का व्योरा माँगा जिन को पठानकोट मिल्ट्री हॉस्पिटल या कैन्टीन से जरूरी समान के लिए जाना पड़ता है। भूतपूर्व सैनिक संगठन का यह भी कहना है कि एसडीएम नूरपुर ने ऐसे लोगों को स्थाई पास देने की बात कही है। 
भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा से भी भेंट की और उन्हें भूतपूर्व सैनिकों को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। भूतपूर्व सैनिक संगठन का कहना है कि डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने उन्हें आश्वस्त किया है कि मेडिकल इमरजेंसी या दुर्घटना में घायल को अस्पताल ले जाने के समय नाके पर किसी को नहीं रोका जायेगा। 
भूतपूर्व सैनिक संगठन का कहना है कि भूतपूर्व सैनिक अगर किसी कारण पास नहीं ले पाते है और उन्हें मिल्ट्री हॉस्पिटल जाना है उन्हें रोका नहीं जाएगा, परंतु जाते समय पुलिस बालों को बता कर जायें तो अच्छा रहेगा। किसी भी सूरत मैं फौजियों को आते समय अपने कार्ड दिखाने से काम चल जाएगा, पुलिस परेशान नहीं करेगी, लेकिन बेहतर होगा की पास लेकर ही जाएँ। 
वहीँ शनिवार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भूतपूर्व सैनिक संगठन ने कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों को सम्मानित ही किया। इस मौके पर संगठन अध्यक्ष  सेवानिवृत कर्नल दर्शन सिंह मनकोटिया तथा 'युद्ध घायल' सरदार सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment