राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 05 अगस्त 2020
आज अयोध्या नगरी में राम मंदिर को ले कर कई सदियों से चला आ रहा इंतज़ार खत्म हुआ। जिस पर आज नूरपुर के प्रज्ञा आश्रम में विश्व हिन्दू परिषद जिला सहमंत्री व जिला गौरक्षा प्रमुख अर्पण चावला, जिला गौरक्षा सह प्रमुख सचिन कश्यप, प्रखंड गौरक्षा प्रमुख कमल जम्वाल, युवा गौरक्षक नितिन प्रजापति, महिंद्र सिंह, विनोद कुमार, संजय, सोरेन मनकोटिया, आदि कार्यकर्ताओं ने प्रज्ञा आश्रम में राम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में औषधीय पौधा रोपण किया।
अर्पण चावला ने बताया कि पौधारोपण के लिए आश्रम का स्थान बहुत उपयुक्त है क्योंकि औषधीय पौधारोपण के वाद इन पौधों को समय समय पर पानी, खाद व इनकी देखभाल भी की जानी चाहिए जिसके लिए प्रज्ञा आश्रम के स्वामी जी और कार्यकर्ता तत्पर हैं।
चावला ने कहा कि आज का गौरवमय दिन हमारी जिंदगी में आया और हम लोग इस दिन के साक्षी बने ये हमारा सौभाग्य है, यह क्षण हर भारतवासी के लिए अत्यंत भावुक और आल्हादित करने वाला पल है। मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो इसके लिए रामभक्तों ने लम्बा संघर्ष किया है और यहाँ तक कि अपने प्राणों की आहुति भी दी है। यह दिन उन्हें भी स्मरण और नमन करने का दिन है। सभी रामभक्तों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है।
No comments:
Post a Comment