Sunday, August 16, 2020

नूरपुर के पंजाहड़ा में कोरोना विस्फोट: एकसाथ 34 पॉजिटिव

राकेश शर्मा (जसूर) 16 अगस्त 2020 
उपमंडल नूरपुर की पंजाहड़ा पंचायत में कोरोना के 34 नए मामले सामने आये हैं। एस पी काँगड़ा विमुक्त रंजन ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी पुष्टि की है। कोरोना पॉसिटिव के एक साथ इतने सारे मामले आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पंजाहड़ा पंचायत में कुछ पहले 3 नए केस सामने आए थे जिनको प्रशासन ने कोविड केयर सेण्टर भेज दिया था और पंचायत में कन्टेनमेंट जोन बनाये थे और लोगों से अपील की थी की वे 14 दिनों तक अपने घरों में ही रहें। 
गौरतलब है कि प्रदेश के बन मंत्री राकेश पठानिया के निजी सहायक उसके पिता व पुत्री कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे जो कि इसी पंचायत से सम्बन्ध  रखते हैं। अब इलाके में 34 नए मामले आने से ये चिंता और ज्यादा बढ़ गई है। वहीं प्रशासन के लिए भी यह मुश्किलें खड़ी कर सकता है। 

No comments:

Post a Comment