राकेश शर्मा (जसूर) 09 अगस्त 2020
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgldPjxSOFD2CHkKjgZ59_dwAUpUbUuFKWF2VqHAo_LO2fQXAhZAHpzgoD1DYp2AiD4UudHZ4J8xGFBXEOTJW7GGUPwSCHIw9iKcgMC_vqy561v6oAxYc3oE-lq2YM3qBpO3fCSIWwlAx2E/w640-h386/PSDamtal.jpg)
जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गये अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने एक व्यक्ति से 15.290 किलो ग्राम भुक्की बरामद करने में सफलता हासिल की है। थाना डमटाल के उप निरीक्षक रमेश बैंस पर आधारित पुलिस टीम ने इंदौरा मोड़ के पास एक व्यक्ति सनी कपूर, पुत्र जीत राम गांव व डाकघर छन्नी के कब्जे से 15.290 किलो ग्राम भुक्की बरामद करने में सफलता हासिल की।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे कि सोमवार को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा दिनेश कुमार ने भी मौका पर आकर निरीक्षण किया।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ पुलिस के इस अभियान में पुलिस को सहयोग करें ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बचाया जा सके। नशा तस्करों वारे कोई भी स्टीक सूचना होने पर थाना डमटाल में सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान यकीनन गुप्त रखी जायेगी।
No comments:
Post a Comment