Saturday, August 1, 2020

पानी में सेल्फी के चक्कर में दो की गई जान: एक को बचाते दूसरा भी डूबा

राकेश शर्मा (जसूर) 01 अगस्त 2020 

पुलिस थाना क्षेत्र जवाली के तहत पौंग डैम स्थित बाथू की लड़ी में दो नवयुवकों के डूबने का समाचार प्राप्त हुआ है। डूबने वाले युवकों की पहचान मुकेश कुमार (18) पुत्र सीता राम, अमरजीत (18) निवासी झाखड़ीवाला जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों युवक नागाबाड़ी (जसूर) में आम की तुड़वाई के लिए आए थे। शनिवार सुबह यह युवक पौंग झील का नजारा देखने आए थे इसी बीच सेल्फी लेने के चक्कर में गहरे पानी में उतर गए और अपनी जान गवां बैठे। 
कहा जा रहा है कि सेल्फी लेते वक्त थोड़ा आगे तक चले गए थी कि अचानक से एक युवक गहरे पानी में डूबने लगा उसे बचाने के लिए एक अन्य युवक पानी में गया लेकिन दोनों ही गहरे पानी में समा गए। 
पुलिस को इस घटना की सूचना मिलने पर एसएचओ जवाली मौका पर पहुंचे और आगामी कार्रवाई शुरू की। वहीँ एसडीएम जवाली सलीम आजम व तहसीलदार जवाली सन्त राम नागर भी मौका पर पहुंच गए। 
डीएसपी जवाली ओंकार चन्द ने बताया कि पुलिस ने मौका पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment