Sunday, August 23, 2020

देश प्रदेश से जुड़ी बड़ी ख़बरें

(हिमाचलविजिट) 23 अगस्त 2020  

बाजार में 73 दिन बाद आ जाएगी कोरोना वैक्सीन:


भारत की पहली कोविड वैक्सीन 73 दिनों में बाजार में आ जाएगी।इस वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट तैयार कर रहा है। इस वैक्सीन को 'कोवीशील्ड' नाम दिया गया है। वहीं, भारतीयों को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम (NIP) के तहत इस वैक्सीन को मुफ्त में लगाया जाएगा, जैसा कि कार्यक्रम के तहत अन्य सभी वैक्सीन के साथ होता है।

2.55 करोड़ में नीलम हुआ महात्मा गाँधी का चश्मा:


ब्रिटेन(लंदन) में महात्मा गाँधी का चश्मा करीब 2 करोड़ 55 लाख में नीलम हुआ। चश्मे पर सोने की परत चढ़ी हुई है। माना जाता है की ये चश्मा गाँधी जी गाँधी जी ने पहना था और  कर दिया था। 

शनिवार को सूबे में कोरोना से 4 मौतें:


शनिवार को प्रदेश में कोरोना से 4 मौतें हुई है। इसी के साथ सूबे में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 27 पहुँच गया है और साथ ही में शनिवार को कोरोना से 167 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

220 मीटर और बढ़ी अटल टनल रोहतांग की लम्बाई:


अटल टनल रोहतांग लम्बाई 220 मीटर और बाद गयी है। पहले इसकी लम्बाई 8.8000 कि.मी. थी। लेकिन अब टनल के दोनों प्रवेश द्वारों पर गैलरियों के निर्माण से अब टनल की लम्बाई 220 मीटर और बढ़कर 9.20 कि.मी. हो गयी है। 


No comments:

Post a Comment