शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 30 अगस्त 2020
30 सितम्बर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज:
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनलॉक-4 के दिशा निर्देशों के अनुसार अभी 30 सितम्बर तक स्कूल व कॉलेज बंद ही रहेंगे। इसके अतिरिक्त 21 सितम्बर से अधिकतम 100 लोगों की उपस्थिति के साथ धार्मिक, राजनितिक और समाजिक कार्यक्रम करने की इजाज़त होगी। वहीँ सिनेमा हॉल, थिएटर, स्विमिंग पूल और इसी तरह के अन्य संसथान अभी बंद रहेंगे।
रोहित शर्मा समेत 5 को मिला खेल रत्न:
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रोहित शर्मा, मनिका बत्रा, मरियप्पन थांगावेलु, विनेश फोगाट, रानी रामपाल को खेल रत्न देकर सम्मानित किया। कोविड-19 के कारण पहली बार वर्चुअली दिए गए पुरुस्कार।
कोरोना अपडेट :
हिमाचल में आए कोरोना संक्रमण के 80 नए मामले:
शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 80 नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक मामले जिला सिरमौर में आए हैं। जिला सिरमौर में कोरोना के 35 नए मामले आए हैं।
हमीरपुर में 2 नवजात शिशुओं समेत 14 नए कोरोना संक्रमण के मामले। शनिवार को जिला काँगड़ा में आए कोरोना के 14 नए मामले।
पुलवामा मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने 3 हिज्बुल आतंकबादी मार गिराए, एक जवान भी शहीद:-
शनिवार सुबह एक ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान आतंकबादियों द्वारा गोलीबारी शुरू करने पर जवाबी कार्रवाही में 3 हिज्बुल आंतकियों को मार गिराया।
वहीँ इस दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले 23 वर्षीय प्रशांत शर्मा जो की 2015 में स्पोर्ट्स कोटे में सेना में भर्ती हुए थे, भी शहीद हो गए। शहीद प्रशांत शर्मा की 6 दिसम्बर को शादी होने वाली थी।
No comments:
Post a Comment