Tuesday, December 31, 2019

जरुरी सूचना: हिमकेयर के तहत पंजीकरण 1 जनवरी से




राकेश शर्मा: 31 दिसंबर 2019 


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने आज यहां बताया कि जो परिवार पहले चरण में हिम केयर योजना के अंतर्गत कार्ड नहीं बनावा पाए थे उनके लिए 1 जनवरी, 2020 से दोबारा पंजीकरण प्रक्रिया आरम्भ की जा रही है जो 31 मार्च, 2020 तक जारी रहेगी।


उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के पास हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सल हेल्थ प्रोटेक्शन के कार्ड हैं और इन कार्डों का हिमकेयर योजना के अंतर्गत नवीनीकरण भी करवाया है, उन्हें भी इस अवधि में अपने कार्ड का नवीनीकरण करवाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिन परिवारों ने हिमकेयर में 1 जनवरी, 2019 के बाद पंजीकरण करवाया है, वह पाॅलिसी अवधि पूरी होने पर अपने कार्ड का नवीनीकरण करवा सकते हैं।


विपिन सिंह परमार ने कहा कि लाभार्थी विभाग की बेवसाइट पर स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं अथवा नकदीजी लोक मित्र केन्द्र में भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें निर्धारित प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रुपये का शुल्क लोक मित्र केन्द्र में जमा करवाना होगा।


उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत पंजीकरण और नवीनीकरण करवाने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दस्तावेज अपलोड करवाना अनिवार्य है। श्रेणियों के आधार पर निर्धारित दस्तावेज़ों की सूची भी विभाग की बेवसाइट पर दी गई है। योजना के अंतर्गत निर्धारित प्रीमियम शुल्क शून्य रुपये से लेकर हजार रुपये तक है।


उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क ईलाज का प्रावधान है। प्रदेश में अब तक 5.50 लाख परिवारों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है और 199 अस्पतालों को पंजीकृत किया गया है जिसमें 56 निजी अस्पताल शामिल हैं। 


इस योजना के अंतर्गत पिछले एक वर्ष में 55798 लाभार्थियों को 52.57 करोड़ रुपये से अधिक के निःशुल्क ईलाज की सुविधा का लाभ मिला है।


उन्होंने पात्र परिवारों से आग्रह किया कि वे शीघ्र योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवा लें ताकि बीमारी के समय इस योजना का लाभ उठा सकें।




Monday, December 30, 2019

जसूर सहित बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, तारादेवी में आधुनिक चालक प्रशिक्षण संस्थान के लिए अतिरिक्त 1.8 करोड़ जारी



राकेश शर्मा: जसूर: 30 दिसंबर 2019 
परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने पिछले दो वर्षों में 174 नये बस रूटों पर सेवाएं शुरू की है जिससे प्रदेश की जनता को 25291 अतिरिक्त किलोमीटर में यातायात सुविधा उपलब्ध हुई है। इसके अतिरिक्त आज सात नये बस रूटों को स्वीकृत किया गया है।


नए सात रूटों में मंडी से पैडी वाया तल्यार को साईहाल तक आगे बढ़ाने, सरकाघाट से टीहरा वाया गारली बस सेवा को सकोहटा तक आगे बढ़ाने, शिमला से अणु बस सेवा को वाया जुनी करने, सुन्दरनगर से बाड़ी स्कूली बच्चों एवं आम जनता के लिए नई बस सेवा प्रारम्भ करने, मंडी से सरकाघाट बस सेवा जो वाया रिवालसर चलती है को जनहित में वाया पैटरान दुर्गापुर करने, सुजानपुर से गलोटी बस सेवा को भेड़ी-नाग मन्दिर लाहड़ू के बजाय भेड़ी-भलुन्दर-डली-कुहन वाया लाहड़ू गलोटी करने तथा होशियारपुर-चम्बापतनदृज्वाला जी बस सेवा को टिल तक करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।


गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, तारादेवी एवं जसूर में आधुनिक चालक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित कर रही है। इन केन्द्रों के उन्नयन के लिए प्रदेश सरकार पांच करोड़ रूपये प्रदान करेगी जिसमें से 2.5 करोड़ रूपये प्रदान किए जा चुके हैं तथा 1.8 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि आज स्वीकृत की गई है। इन चालक प्रशिक्षण केन्द्रों में आधुनिक सिम्युलेटर, पुस्तकालय एवं क्लास रूम का निर्माण किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से सरकार काॅर्पोरेट सामाजिक दायित्व एवं हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा स्थापित चालक प्रशिक्षण संस्थाओं को आधुनिक तकनीकों से लैस करने का काम कर रही है। ऊना में हौंडा की मदद से स्थापित सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर का कार्य करना आरम्भ कर दिया गया है।


परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार एक सुरक्षित एवं सम्पूर्ण परिवहन प्रणाली विकसित करने की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गये गहन सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है।


Sunday, December 29, 2019

विद्युत बोर्ड बम्पर भर्ती: भरे जायेंगे विभिन्न श्रेणियों के 3034 पद



राकेश शर्मा: जसूर: 29 दिसम्बर 2019


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कहा कि प्रदेश सरकार, राज्य में श्रेष्ठ विद्युत आपूर्ति सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) के आधारभूत ढांचे को और सुदृढ़ करने के साथ-साथ विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार ने बिजली बोर्ड में कनिष्ठ अभियंता के 270 पद, जूनियर ड्राॅफ्समैंन के 125 पद, विभिन्न तकनीकी कर्मचारियों के 2040 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टैंट (आईटी) के 575 पद व लाॅ. अफसर  के 3 पदों को भरने के लिए स्वीकृति प्रदान की है। बिजली बोर्ड में कुल 3034 पदों को भरने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।


उन्होंने कहा कि इस निर्णय से विद्युत वितरण में आ रही समस्याओं के समाधान के साथ-साथ हिमाचली युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इससे प्रदेश में बेहतर विद्युत सुविधाएं तथा नये निवेशकों को भी गुणवतापूर्ण विद्युत आपूर्ति होने से लाभ प्राप्त होगा।       


Saturday, December 28, 2019

महिलाओं को परीक्षा प्रवेश शुल्क में छूट, छात्रों को फ्री पुस्तकें और नौकरियों का कहाँ खुला पिटारा: जाने सब-हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय



राकेश शर्मा: 28 दिसंबर 2019



प्रदेश मंत्रिमण्डल की शनिवार को शिमला में आयोजित बैठक में प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केन्द्रीय वित्त एवं काॅरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया गया। मंत्रिमंडल ने प्रदेश सरकार को भरपूर सहयोग देने के लिए प्रदेश की जनता का भी आभार व्यक्त किया। 


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग और हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं में महिला उम्मीदवारों को परीक्षा प्रवेश शुल्क में छूट देने का निर्णय लिया गया।


प्रदेश में प्राकृतिक एवं मानव निर्मित खतरों के प्रति संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमण्डल ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) गठित करने का निर्णय लिया है जिसमें तीन कम्पनियां शामिल होंगी। इससे राज्य सरकार को प्राकृतिक आपदाओं के समय न्यूनतम समय में अपने संसाधनों को उपयोग में लाने की सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त, एसडीआरएफ का इस्तेमाल मणिमहेश यात्रा, श्रीखण्ड यात्रा, किन्नर कैलाश यात्रा जैसे आयोजनों के लिए भी किया जा सकेगा जहां निवारक उपायों की आवश्यकता रहती है।


एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में मंत्रिमण्डल ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 9वीं व 10वीं कक्षा के सामान्य श्रेणी के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें प्रदान करने को स्वीकृति प्रदान की।


बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को प्रदान की जा रही वित्तीय सहायता में 20 हजार रुपये की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के उपरांत लाभार्थियों को 1.30 लाख रुपये के स्थान पर 1.50 लाख रुपये मिलेंगे। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री आवास मुरम्मत योजना के अंतर्गत 25 हजार के स्थान पर 35 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।


मंत्रिमंडल ने 10 सब्जी मण्डियों को ई-नाम (इलैक्ट्राॅनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट) से जोड़ने की स्वीकृति प्रदान की ताकि किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिल सके। इस तरह, अब तक राज्य में 29 सब्जी मण्डियों को इस सुविधा से जोड़ा जा चुका है। इस सुविधा से किसानों को अपने उत्पाद ऑनलाइन बेचने में सहायता मिलेगी और पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से उन्हें बेहतर दाम मिलेंगे और साथ ही समयबद्ध तरीके से ऑनलाइन अदायगी भी सुनिश्चित होगी।


हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं के 10 पद भरने को मंजूरी प्रदान की गई है। इन पदों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती के आधार पर भरा जाएगा।


पुलिस विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 174 पद भरने को मंत्रिमण्डल ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है।


मंत्रिमण्डल ने श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल काॅलेज नेरचैक जिला मण्डी के रेडियोथेरेपी विभाग के कैंसर देखभाल केन्द्र में विभिन्न श्रेणियों के सात पद सृजित करने और भरने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार इन्दिरा गांधी मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल शिमला में सीधी भर्ती के माध्यम से रेडियेशन सेफ्टी आॅफिसर का एक पद और चिकित्सा भौतिक विज्ञानी के दो पद भरने को स्वीकृति दी गई है।


बैठक में मण्डी जिला की बल्ह तहसील के अन्तर्गत गांव भायरटा, चच्योट तहसील के गांव बैला, उप-तहसील पांगणा के गांव मसोगल में उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और इन संस्थानों के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के तीन-तीन पद सृजित करने व भरने का निर्णय लिया गया।


मण्डी जिला के नगवाईं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 50 बिस्तरों की क्षमता वाले नागरिक अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 19 पद सृजित कर इन्हें भरा जाएगा।


आबकारी एवं कराधान विभाग की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने और ई-वे बिल के सत्यापन के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने, पंजीकरण सत्यापन व डिस्टिलर कर की वसूली और अन्य सम्बन्धित कार्यों के लिए मंत्रिमण्डल ने विभाग ने आबकारी एवं कराधान निरीक्षकों के 50 पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरने का निर्णय लिया।


उपायुक्त शिमला के कार्यालय में जूनियर ऑफिस एसिस्टेंट के 25 पदों को अनुबन्ध आधार पर भरा जाएगा।
साहसिक खेलों व हवाई खेल गतिविधियों का सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से राज्य मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश एयरो स्पोर्ट्स नियम, 2019 को मंजूरी प्रदान की है। इसके अन्तर्गत पैराग्लाईडिंग, हैंडग्लाईडिंग और पैरामोटर जैसी गतिविधियां शामिल होंगी।


बैठक में सोलन जिला के अन्तर्गत अर्की पुलिस थाना के छयोड़ खड्ड के सराली में नई पुलिस चैकी खोलने और विभिन्न श्रेणियों के 13 पद भरने का निर्णय लिया गया।

मण्डी जिले की बल्ह तहसील के अन्तर्गत लोहारा स्वास्थ्य उप केन्द्र और शिमला जिला के खलीणी उप-स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के रूप में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया है।

सोलन जिले के प्राथमिक शिक्षा खण्ड रामशहर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला हलीण को राजकीय प्राथमिक पाठशाला अलयोण के रूप में पुनर्नामित करने का फैसला किया गया है।

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से अनुबन्ध आधार पर प्रोसैस इंजीनियरों के पांच भरने का निर्णय लिया गया है।

मंत्रिमंडल ने चम्बा में नया जिला पर्यटन विकास कार्यालय और तीन अन्य जिलों में सहायक पर्यटन विकास कार्यालय खोलने और पर्यटन विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 23 पदों के सृजन व इन्हें भरने को अपनी सहमति प्रदान की।


बैठक में जिला मण्डी के धर्मपुर क्षेत्र के अंतर्गत सजाओ पिपलू, सिराज क्षेत्र के बगश्याड़, जोगिन्द्रनगर के गुम्मा और जिला सिरमौर के पछाद क्षेत्र के अंतर्गत भालटा मछेहड़ व नैना टिक्कर के पशु औषधालयों को पशु चिकित्सालय के रूप में स्तरोन्नत करने और इनके लिए विभिन्न श्रेणियों के 21 पद सृजित करने व भरने का निर्णय लिया गया। 


जिला मण्डी की मणी ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने व इसके लिए दो पदों के सृजन का फैसला लिया गया है।


मंत्रिमंडल ने अपने 34 वर्ष के कार्यकाल के दौरान विभिन्न पदों पर प्रदेश को प्रदान की गई सेवाओं के लिए मुख्य सचिव डाॅ. श्रीकांत बाल्दी की सराहना की। डाॅ. बाल्दी इसी माह सेवानिवृत्त होने जा रहे है। मुख्यमंत्री ने डाॅ. बाल्दी को हिमाचली टोपी और शाॅल से सम्मानित किया।


ममता फिर हुई शर्मसार..माँ पर अपने ही 7 साल के मासूम की हत्या का आरोप




राकेश शर्मा: जसूर: 28 दिसम्बर 2019


देव भूमि हिमाचल एक बार फिर हुई कलंकित......  
ममता एक बार फिर हुई शर्मसार......



जी हाँ, हिमचाल प्रदेश के जिला कांगड़ा के पुलिस थाना इंदौरा के तहत गांव बदियाल में एक कलियुगी माँ द्वारा अपने ही जिगर के टुकड़े को बेरहमी से  मौत के घाट उतरने का मामला सामने आया है। 



बताया जा रहा है कि मां ने अवैद सबंधों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया और अपने ही 7 साल के मासूम बेटे को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। 



जहाँ एक माँ अपने मासूम बेटे को अकेले कहीं भेजने से भी घबराती है वहीँ एक कलियुगी माँ ने अपने मासूम बच्चे की हत्या कर उसके शव को घने जंगल में फेंक दिया। 



पुलिस थाना इंदौरा में इस संबंध में आरोपी महिला के पति बलवंत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है। 



पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार तीन बच्‍चों की मां पूना देवी पत्‍नी बलवंत सिंह के अपने देवर सेवा कुमार के साथ अवैध संबंध थे। पूना देवी के सात वर्षीय बड़े बेटे युद्धवीर उर्फ विनय ने उन दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। और फिर एक गुनाह को छिपाने के लिए एक कलियुगी माँ ने एक और गुनाह कर डाला जिसकी उम्मीद कोई भी कम से कम एक मां से नहीं कर सकता। पूना देवी ने देवर के साथ मिलकर अपने बेटे की हत्‍या कर शव को जंगल में फेंक दिया।




पुलिस ने मामला दर्ज कर पूना देवी और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पूना देवी और उसके देवर सेवा सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। 



पुलिस परिवार के सदस्‍यों समेत अन्‍य लोगों के भी बयान ले रही है। 


Friday, December 27, 2019

गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों को सराहा




राकेश शर्मा: 27 दिसम्बर 2019


केन्द्रीय गृह मंत्री एवं राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां ऐतिहासिक रिज पर वर्ममान प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश देश के अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श बन कर उभरे।


अमित शाह ने हर घर में गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने वाला पहला राज्य बनने पर हिमाचल सरकार और प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह कदम देश के पर्यावरण के संरक्षण में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आरंभ करने और उनके लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार को बधाई दी।


केन्द्रीय गृह मंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार के वर्ष के कार्यकाल पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार काॅॅफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।


अमित शाह ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना की अंतिम तीन लाभार्थियों को गैस कनेक्शन प्रदान किए। इस प्रकार, हिमाचल प्रदेश प्रत्येक रसोई में गैस सुविधा उपलब्ध करवाने वाला देश का वाला प्रथम राज्य बन गया है। 


राष्ट्रीय भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि जम्मूू और कश्मीर से अनुच्छेद-370 को निरस्त करने तथा राष्ट्र की सुरक्षा के लिए विभिन्न अधिनियम और कानून स्वीकृत करवाकर भारत के करोड़ों लोगों के सपनों को सच करने में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के संतुलित विकास पर ध्यान दे रही है और उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो किसी न किसी कारण से विकास से वंचित रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि पूर्व एनडीए सरकार के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश को विशेष औद्योगिक पैकेज मिला था जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिली। उन्होेंने कहा कि प्रदेश के लिए एम्स और तीन अन्य मेडिकल काॅलेज भी केन्द्र की भाजपा सरकार ने ही स्वीकृत किए है।


मुख्यमंत्री जय राम ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल सुशासन, नवाचार जनता के विश्वास, प्रगति एवं विकास से परिपूर्ण रहा है। प्रदेश सरकार ने सत्ता संभालने के प्रथम दिन से ही प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र तथा समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करना आरंभ किया। लोकसभा और उप-चुनावों में भाजपा की जीत ने प्रदेश सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों में लोगों के विश्वास को झलकाया है।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता सम्भालते ही वरिष्ठजनों के लिए पैंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया और 3.56 लाख वरिष्ठजनों को 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से पैंशन दी जा रही है। जनमंच के अन्तर्गत अभी तक लगभग 45 हजार शिकायतों का निपटारा किया गया है। जन समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाईन-1100 शुरू की गई है और केवल तीन माह में ही 30 हजार से अधिक शिकायतों का समाधान किया गया है।


जय राम ठाकुर ने कहा कि हिम केयर योजना के अन्तर्गत 54,282 रोगियों ने लाभ उठाया है और गम्भीर बीमारी से जूझ रहे गरीब परिवार के रोगी को सहारा योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह दो हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। इस पर 51.33 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 2.64 लाख से अधिक परिवारों को लाभान्वित किया गया है और हिमाचल देश का पहला राज्य बना है जहां प्रत्येक घर में गैस कनेक्शन है। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में प्रदेश को सस्टेनेबल डैवलपमेंट गोल्स के अन्तर्गत श्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है। स्टेट आॅफ स्टेट्स सर्वेक्षण में प्रदेश को श्रेष्ठ राज्य आंका गया है जबकि शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए दूसरा स्थान मिला है।


उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की उद्देश्य से आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टरस मीट एक बड़ी पहल साबित हुई है। इस मीट में 2500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिनमें विदेशी प्रतिनिधि भी शामिल थे। राज्य सरकार ने 96 हजार करोड़ रुपये की निवेश क्षमता के 703 एमओयू हस्ताक्षरित किए हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व के कारण भारत आज विश्व शक्ति के रूप में उभरा है और अनुच्छेद 370 व 35-ए इतिहास बन चुके है।। उन्होंने श्रीराम जन्म भूमि पर सर्वाेच्च न्यायालय के निर्णय का भी स्वागत किया। उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम केंद्र सरकार का एक एतिहासिक कदम है जिसका प्रदेश के लोग समर्थन करते हैं।


वित्त एवं काॅर्पोरेट मामले के केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए आयाम हासिल करेगा। विकास के लिए आरम्भ की गई विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जल्दी ही आदर्श राज्य बन कर उभरेगा। उन्होंने इन्वेस्टर्स मीट के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाया गया है और आज देश में एक संविधान लागू हुआ है।


शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला आगमन पर केन्द्री गृह मंत्री का स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सती, प्रदेश भाजपा प्रभारी मंगल पाण्डे और सांसद सुरेश कश्यप ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।


इस अवसर पर प्रदेश सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया वृतचित्र भी प्रस्तुत किया गया। विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रीगण, विधानसभा उपाध्यक्ष, सांसद, विधायक, विभिन्न बोर्डों व निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Thursday, December 26, 2019

241 करोड़ रुपये की जीएसटी धोखाधड़ी: एक गिरफ्तार



राकेश शर्मा: जसूर: 26 दिसंबर 2019 



सीजीएसटी दिल्ली दक्षिण आयुक्तालय के कर चोरी-रोधी प्रकोष्‍ठ ने आज नई दिल्‍ली में फर्जी इनवॉयस एवं जीएसटी धोखाधड़ी के एक और मामले का पता लगाया है। 




इसके साथ ही इस प्रकोष्‍ठ ने इन्‍वर्टेड ड्यूटी की सरंचना से जुड़ी रिफंड सुविधा का दुरुपयोग कर सरकारी राजकोष को चपत लगाने के एक नये तरीके का भी पर्दाफाश किया है। अब तक इस तरह के लेन-देन में लिप्‍त 120 से भी अधिक निकायों के बारे में पता चला है, जिनमें 1,600 करोड़ रुपये की फर्जी इनवॉयसिंग एवं 241 करोड़ रुपये की कर चोरी सन्निहित है।


इस बारे में जांच-पड़ताल से फर्जी कंपनियां बनाने के साथ-साथ टैक्‍स क्रेडिट सृजित करने एवं इन्‍हें भुनाने के लिए फर्जी इनवॉयस एवं बोगस ई-वे बिल जारी करने के एक संगठित गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है।


सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 69 के प्रावधानों के तहत इससे जुड़े मुख्‍य घोटालेबाज को आज गिरफ्तार कर लिया गया और आज ही न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया तथा उसे 10 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया। घोटालेबाज ने विभिन्‍न व्‍यक्तियों के पहचान-पत्र से जुड़े दस्‍तावेजों तक अपनी अ‍नधिकृत पहुंच के आधार पर कई कंपनियां बना ली थीं।


विभिन्‍न जांचकर्ताओं की एक टीम ने इस नये गोरखधंधे का पर्दाफाश किया, जिसने देश भर में बनाई गई कंपनियों के जाल का पर्दाफाश करने के लिए कई हफ्तों तक निरंतर इस पर काम किया। आरोपित व्‍यक्ति के परिसर से अनेक आपत्तिजनक इलेक्‍ट्रॉनिक साक्ष्‍य प्राप्‍त हुए हैं।


Wednesday, December 25, 2019

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नूरपुर को " 5+5=10 लाख"



राकेश शर्मा: जसूर: 25 दिसंबर 2019



मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 95वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य समारोह कुल्लू जिला के मनाली के प्रीणी तथा मनाली में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोही संस्थान में आयोजित किया गया। प्रीणी में मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना की तथा महान नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।


मुख्यमंत्री ने प्रीणी में ‘एक बूटा बेटी के नाम’ योजना का भी शुभारम्भ किया। इस योजना के तहत नवजात कन्याओं के जन्म के समय उनके परिवारों को बेबी किट के साथ पांच पौधे भेंट किए जाएंगे। उन्होंने नवजात कन्याओं की माताओं को पांच देवदार के पौधें भेंट किए। इसके अलावा 20 किलोग्राम बर्मी-कम्पोस्ट, पांच ट्री गार्ड ओर कन्या की नाम पट्टिका भी परिवार के सदस्यों को भेंट की।


मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में वरिष्ठ नेताओं, अधिकारियों और लोगों के साथ अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के अवसर पर विज्ञान भवन नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को भी सुना।


इस अवसर पर राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ‘रोहतांग टनल’ का नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर ‘अटल टनल’ रखने की घोषणा की।


प्रधानमंत्री ने इस मौके पर 6000 करोड़ रुपये की ‘अटल भूजल योजना’ का भी शुभारम्भ किया। इस योजना के अन्तर्गत देश के सात राज्यों के 78 जिलों को शामिल किया जाएगा।


इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर माना और कुल्लू जिला के प्रीणी में उनका घर है। वह अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकाल कर प्रदेश में आना पसंद करते थे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान न केवल मनाली की यात्रा ही करते थे, बल्कि कवि सम्मेलन का आयोजन कर अपनी मनपसंद कविताओं का पाठ किया करते थे। इतना ही नहीं, उन्होंने मनाली पर एक कविता भी लिखी थी, जो इस शहर का जीवंत चित्रण करती है।


जय राम ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे और वह एक महान राजनेता होने के अलावा एक उत्कृष्ट वक्ता, भावुक कवि और समर्पित पत्रकार थे। उनका हिमाचल प्रदेश तथा यहां के लोगों के प्रति हमेशा विशेष व उदारतापूर्ण दृष्टिकोण रहा। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने हिमाचल प्रदेश को विभिन्न महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की स्वीकृति देकर अपना प्रेम और स्नेह दर्शाया। उन्होंने कहा कि पर्वतारोहण संस्थान मनाली, अटल सदन कुल्लू और शिमला रिज मैदान में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।


जय राम ठाकुर ने कहा कि रोहतांग टनल के निर्माण की कल्पना तथा इस परियोजना की घोषणा भी स्वर्गीय श्री वाजपेयी ने की थी, यह टनल दुनिया के बाकी हिस्सों को लाहौल घाटी से जोडेगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना श्री वाजपेयी का प्रदेश को बहुत बड़ा उपहार है। 


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के उपरान्त मंत्रिमण्डल की प्रथम बैठक में ही प्रस्ताव पारित कर रोहतांग टनल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर ‘अटल टनल’ रखने का केन्द्र सरकार से आग्रह किया था। उन्होंने केन्द्र सरकार का प्रदेश सरकार के सुझाव पर महान नेता के सम्मान में रोहतांग टनल का नाम ‘अटल टनल’ रखने के लिए आभार प्रकट किया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस टनल के माध्यम से लाहौल-स्पिति जिला हर मौसम में देश के अन्य भागों से जुड़ा रहेगा और यह टनल पर्यटकांे को भी इस खूबसूरत जिले के लिए आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा कि यह सुरंग सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस माह की 27 तारीख को दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के लोगों के सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम और उसके बाद उप-चुनावों में जीत, राज्य सरकार के प्रति प्रदेश के लोगों के विश्वास को दर्शाती है।


जय राम ठाकुर ने राज्य स्तरीय ‘सर्वश्रेष्ठ शहर पुरस्कार’ भी प्रदान किया। उन्होंने नगर परिषद् सुन्दरनगर को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए एक करोड़, नगर पंचायत चैपाल को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 75 लाख, नगर परिषद रामपुर तथा नूरपुर को स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पांच लाख, नगर परिषद रामपुर व नूरपुर को सार्वजनिक सेवा प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पांच लाख रुपये, नगर पंचायत स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली अर्की को पांच लाख, सार्वजनिक सेवा प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली नगर पंचायत राजगढ़ को पांच लाख रुपये का पुरस्कार वर्ष 2018 के लिए प्रदान किए।


उन्होंने नगर परिषद् पालमपुर को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए एक करोड़, नगर पंचायत राजगढ़ को 75 लाख, नगर परिषद श्री नैना देवी जी को स्वच्छता श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पांच लाख, नगर परिषद् बिलासपुर को सार्वजनिक सेवा प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पांच लाख, नगर पंचायत सरकाघाट को स्वच्छता के लिए पांच लाख, नगर पंचायत नादौन को सार्वजनिक सेवा प्रदान करने के लिए पांच लाख रुपये पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए प्रदान किए।  


मुख्यमंत्री ने राज्य कला, भाषा और संस्कृति विभाग द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी पर प्रकाशित एक पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक का सम्पादन डाॅ. इन्द्र सिंह ठाकुर ने किया है। उन्होंने इस अवसर पर ‘एक बूटा बेटी के नाम’ प्रतीक चिन्ह भी जारी किया।


शहरी विकास मंत्री सरवीन चैधरी ने कहा कि ‘अटल श्रेष्ठ शहर पुरस्कार’ प्रदेश के शहरों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए जिम्मेदारी के साथ काम करने के लिए राज्य में नगरपालिकाओं को प्रेरित करने के लिए राज्य सरकार का एक प्रयास है।


परिवहन एवं वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का प्रदेश और मनाली के प्रति विशेष लगाव था। उन्होंने कहा कि ‘एक बूटा बेटी के नाम’ योजना प्रदेश में हरित आवरण को बढ़ाने में एक लम्बा रास्ता तय करेगी, क्योंकि नवजात बालिकाओं के जन्म पर प्रत्येक परिवार को पांच पेड़ प्रदान किए जाएंगे।


सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक सुरेन्द्र शौरी, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग कमेटी के उपाध्यक्ष राम सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, सचिव शहरी विकास सी. पाॅलरासु, निदेशक शहरी विकास राम कुमार गौतम, प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन अजय कुमार, उपायुक्त कुल्लू डाॅ. रिचा वर्मा, निदेशक पर्वतारोहण संस्थान कर्नल नीरज राणा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।


इसके उपरान्त मनाली के निकट शुरु गांव में एकत्रित जन समूह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रीणी तथा शुरु गांव के लोग सौभाग्यशाली है कि अटल बिहारी वाजपेयी इन गांवों से सम्बन्ध रखते थे उनका ग्रामवासियों के प्रति बहुत प्रेम था।


मुख्यमंत्री ने पर्यटकों तथा आगंतुकों की सुविधा के लिए मन्दिर सराय के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सांसद रामस्वरूप तथा वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर भी पांच-पांच लाख रुपये इसके लिए उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने घोषणा की कि अर्जुन गुफा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। उन्होंने गांव की सड़क को सुधारने तथा ग्रामवासियों को पर्याप्त पेजयल सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की।


इस अवसर पर परिवहन एवं वन मंत्री ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्यों का स्वागत किया। वहीँ अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर शुरु गांव के लोगों ने माता शरबरी मन्दिर परिसर में प्रीतिभोज का आयोजन भी किया।