Wednesday, April 29, 2020

डाॅ. राजीव भारद्वाज अध्यक्ष केसीसीबी ने हि.प्र. एसडीएमए कोविड-19 एसडीआरएफ में भेंट किया 51 लाख रुपये का चेक



राकेश शर्मा: जसूर: 29 अप्रैल 2020

कांगड़ा केन्द्रीय सहकारिता बैंक (केसीसीबी) के अध्यक्ष डाॅ. राजीव भारद्वाज ने बैंक की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को हि.प्र. एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड के लिए 51 लाख रुपये का चेक भेंट किया। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष द्वारा इस फंड में बैंक के कर्मचारियों की ओर से 2373205 रुपये का एक और चेक भी भेंट किया गया।



वहीँ हिमाचल प्रदेश पैरा रेग्यूलर टीचर संघ ने भी इस फंड में 1,01,000 रुपये का योगदान दिया।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया।


Tuesday, April 28, 2020

पठानकोट-मण्डी राष्ट्रीय राजमार्ग: क्या बोले मुख्यमंत्री



राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट): 28 अप्रैल 2020 


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से प्रदेश की भौगोलिक परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के लिए केंद्रीय सड़क विनिर्माण निधि के तहत 27 परियोजनाओं के लिए 563 करोड़ रुपये समयबद्ध तरीके से स्वीकृत करने का आग्रह किया है। इन परियोजनाओं में 17 सड़कें और 10 पुल शामिल हैं। 



केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने आज वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर एवं अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और लोक निर्माण एवं परिवहन मंत्रियों के साथ बातचीत की।


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि वाहनों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए शिमला-मटौर और पठानकोट-मण्डी राष्ट्रीय राजमार्गों के रखरखाव और सामयिक नवीकरण महत्वपूर्ण है और इसे समय पर सुनिश्चित किया जाना चाहिए। 


उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से इस कार्य को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त निधि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि 97 किलोमीटर के सैंज-औट राष्ट्रीय राजमार्ग-305 सहित जलोड़ी सुरंग को विश्व बैंक हरित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के अंतर्गत लाया जाना चाहिए।


मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री का विश्व बैंक हरित राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत पांवटा साहिब-गुम्मा-फेडस पुल सड़क के लिए 1486 करोड़ रुपये तथा हमीरपुर-मंडी सड़क के लिए 1112 करोड़ रुपये स्वीकृत करने के लिए आभार व्यक्त किया। 


उन्होंने केंद्र सरकार का 205 किलोमीटर समधो-काजा-ग्रामफू राष्ट्रीय राजमार्ग-505 के विकास एवं रखरखाव करने के लिए इसे प्रदेश सरकार को सौंपने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जनजातीय क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के अलावा इन क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


जय राम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश के 69 राजमार्गों की शीघ्र स्वीकृति का आग्रह किया, ताकि इन पर कार्य जल्द ही शुरू किया जा सके। उन्होंने केंद्रीय मंत्री का प्रदेश के लिए 25 राष्ट्रीय राजमार्गों की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भारत सरकार को प्राथमिकता सूची भी प्रदान की है और केंद्र सरकार सेे इन प्रस्तावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया।


उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी और लाॅकडाउन के उपरांत भारत सरकार द्वारा सामाजिक दूरी और अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करने हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11 परियोजनाओं पर कार्य आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रदेश में सात परियोजनाओं पर भी कार्य आरंभ किया गया है। इस कार्य के लिए लगभग 200 मजदूरों को लगाया गया है।


जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कार्यालय को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है, ताकि राज्य में एनएचएआई द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाई जा सके। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मनाली टोल बैरियर के युक्तिकरण का भी आग्रह किया, क्योंकि इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।


केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि प्रदेश की विभिन्न मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने राजमार्ग में मालवाहक वाहनों के सुचारू संचालन पर भी बल दिया, क्योंकि सड़क परिवहन मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को पांच ट्रिलियिन डाॅलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।


मुख्य सचिव अनिल खाची, प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग जेसी शर्मा, इंजीनियर इन चीफ लोक निर्माण विभाग भवन शर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग की चीफ इंजिनियर अर्चना ठाकुर, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन भी इस बैठक में उपस्थित थे।


Monday, April 27, 2020

अनाधिकृत रूप से पहुंचे जसूर: दर्ज हुई FIR



राकेश शर्मा: जसूर: 27 अप्रैल 2020 


कोरोना संकट के चलते पड़ोसी राज्य पंजाब के हिमाचल से सटे  पठानकोट में रहने वाले व्यापारियों को प्रशासन द्वारा प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर व नूरपुर में न आने की हिदायतों के बावजूद सोमवार को कई व्यापारी तमाम हिदायतों को दरकिनार करते हुए जसूर पहुंच गए। स्थानीय प्रशासन को इस बात की सूचना मिलते ही एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा दल बल सहित प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर पहुँच कर निरीक्षण शुरू किया। एक व्यापारी पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। 


एसडीएम ने बताया कुछ लोगों के पास अंतर्राज्यीय कर्फ्यू पास थे, जो अनाधिकृत लग रहे थे, जिनको प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रद्द करवा दिया। एसडीएम ने बताया तीन व्यापारियों के पास रद्द करवा कर उनको पठानकोट वापस भेज दिया है जबकि एक व्यापारी पर एफआईआर दर्ज की गई है।


एसडीएम ने कहा कल से पठानकोट के व्यापारी को हिमाचल में आगामी आदेश तक प्रवेश नहीं दिया जाएगा और यदि कोई व्यापारी चोरी छिपे पहुंचेगा तो उस पर एफआईआर दर्ज होगी। 


डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोरा ने कहा कि जो व्यापारी नियमों को ताक पर रख कर हिमाचल में प्रवेश की कोशिश करेंगे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


उपमंडल नूरपुर क्वारंटाइन केंद्रों से घर भेजे 63 कश्मीरी



राकेश शर्मा: जसूर: 27अप्रैल 2020

नूरपुर उपमंडल के जीएसएस स्कूल सदवां रंटाइन केंद्र से 50 तथा कंडवाल क्वारंटाइन केंद्र से 13 कश्मीरियों को निर्धारित क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के पश्चात सोमवार को समस्त औपचारिकतायें पूरा करने के उपरांत दो बसों व दो स्कार्पियो के द्वारा सकुशल उनके घरों के लिये रवाना किया गया। एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि घर भेजने से पहले इन सभी लोगों की डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा जांच की गई। 


एसडीएम ने बताया कि 63 कश्मीरी लोगों को जम्मू-कश्मीर राज्य की लखनपुर सीमा तक पुलिस की विशेष निगरानी में भेजा गया है, जहां पर वहां के स्थानीय प्रशासन द्वारा इन सभी लोगों के उनके घरों तक पहुंचाने की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है । 



घर भेजते समय बसों में भी रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान।
प्रशासन द्वारा सभी लोगों को घर भेजते समय कोविड-19 के तहत निर्धारित मापदंडों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। इस दौरान बसों में दो सीट वाली जगह पर एक, जबकि तीन व्यक्तियों की सीट पर दो लोगों को ही बैठाया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें मास्क व सैनिटाइजर भी दिए गए। 


एसडीएम ने बताया कि क्वारंटाइन किए गए अन्य सभी लोगों को भी निर्धारित क्वारंटाइन अवधि पूरी होने पर उच्च अधिकारियों से आवश्यक दिशानिर्देश प्राप्त होने के पश्चात उनके घरों तक पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर ने घर भेजे गए सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए अपने-अपने घरों पर सुरक्षित रहने की अपील की।


राज्य में प्रवेश करने पर पूर्ण चिकित्सा जांच अनिवार्य: मुख्यमंत्री

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट): 27 अप्रैल 2020
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ शिमला से वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक के दौरान प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की पूर्ण चिकित्सा जांच सुनिश्चित करवाने के उपरांत ही उन्हें होम क्वारन्टीन के लिए संबंधित गंतव्यों के लिए जाने की स्वीकृति देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संबंधित उपायुक्तांे द्वारा अधिक पास जारी न किये जाएं, ताकि प्रदेश के प्रवेश स्थलों पर भीड़ न लगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंस के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने पर विशेष बल दिया है। 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर बल दिया है कि कोरोना वायरस ग्रीन जोन में प्रवेश न करे। उन्होंने कहा कि रेड जोन तथा ऑरेंज जोन के लिए अलग-अलग रणनीतियां तैयार की जानी चाहिए, ताकि इन्हें जितना शीघ्र हो सके ग्रीन जोन में परिवर्तित किया जा सके।
जय राम ठाकुर ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां विशेषकर ग्रीन जोन में आरंभ करने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं तथा कृषि उपकरणों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित बनाने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को फेस मास्क और फेस कवर पहनने के लिए भी प्रेरित किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित क्षेत्रों में चयनित दुकानों को खोलने की स्वीकृति दी गई है, परंतु सभी लोगों द्वारा सामाजिक दूरी बनाना तथा फेस मास्क और सेनेटाईजर का उपयोग करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा कि अन्य राज्यों से प्रदेश में प्रवेश करने वाले लोगों की यात्रा तथा संपर्क में आए लोगों का पूर्ण ब्योरा प्राप्त करने के उपरांत ही उन्हें होम क्वारन्टीन के लिए जाने की स्वीकृति दी जाएगी।
पुलिस महानिदेशक एस. आर. मरडी ने कहा कि लोगों को आरोग्य सेतु ऐप में गलत सूचना न देने के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार तथा आर. डी. धीमान, प्रधान सचिव जे. सी. शर्मा, ओंकार शर्मा, संजय कुंडू, सचिव रजनीश तथा मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह भी बैठक में उपस्थित थे।

Sunday, April 26, 2020

जसूर: आधुनिक स्कूल में घर बैठे कोरोना को हराना है प्रितियोगिता

राकेश शर्मा: जसूर: 26 अप्रैल 2020 
'घर बैठो जीतो प्रतियोगिया' में आधुनिक स्कूल द्वारा ''कोरोना को हराना है देश को बचाना है'' विषय पर कक्षा तीसरी से दसवीं तक कक्षावार चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से रुहानी, चौथी से राधिका,   पांचवी से जाह्नवी, सिमरन, शिवांगी, छठी से ज्योति, सातवीं से अन्तरिक्ष व कृतिका, आठवीं से महक व कन्चन, नवमीं से प्रिया व सीमा व दसवीं से कोमल व सिया क्रमश्: अपनी-2 कक्षा में प्रथम स्थान पर रहे।
विद्यालय प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने बताया जैसे कि कोविड -19 नामक बीमारी के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। वहीँ पिछले लगभग एक-डेढ महीने से सारे स्कूल बन्द पडे हैं  ऐसे में सभी स्कूल के बच्चो को "आनलाईन स्टडी'' करवाई जा रही है। 
इसी कड़ी में स्कूल प्रशासन ने सभी स्कूल विद्यार्थियो में "कोरोना" विषय को लेकर एक प्रतियोगिता करवाई जिसमेकक्षा तीसरी से दसवीं तक के लगभग पचास बच्चो ने भाग लिया। सभी छात्रों ने एक से बढ़कर एक चित्र बनाकर अपनी -२ प्रस्तुति दी व चित्रकारी से ही समझाया कि इस बीमारी से किस प्रकार बचा जा सकता है। 
स्कूल प्रधानाध्यापक ने सभी छात्रो व लोगो से विनती की है कि सभी अपने -२ घरों में रहकर सुरक्षित रहें। सरकार द्वारा समय -2 पर जारी गाइडलाईन्स का पालन करें।
 

 

       






 


आंकलन: नूरपुर में ओलावृष्टि से लग़भग 400 हेक्टेयर भूमि पर गेहूँ की फसल तबाह



राकेश शर्मा: जसूर: 26 अप्रैल 2020 
शनिवार को विधानसभा क्षेत्र नूरपुर में बारिश व भारी ओलावृष्टि से तबाह हुई गेहूं की फसल के संबंध में स्थानीय विधायक राकेश पठानिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात कर ओलावृष्टि से हुए नुक्सान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को तुरंत मौके पर जाकर ओलावृष्टि से हुए नुक्सान का आंकलन करने के आदेश दिए। 


कृषि विभाग के पालमपुर स्थित उप निदेशक एनके धीमान, कृषि विभाग के विषय वाद विशेषज्ञ सुनील शर्मा, उद्यान विभाग के विषय वाद विशेषज्ञ राज कुमार व विभाग के अन्ना कर्मचारियो अमन शर्मा व सुभाष डोगरा ने प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया के साथ विकास खंड नूरपुर की छतरोली, नागाबाडी, बदूही व थोड़ा आदि पंचायतों का दौरा किया। 


उक्त टीम ने इन पंचायतों के खेतों में जाकर ओलावृष्टि से हुए नुक्सान का आंकलन किया। इस दौरान संबंधित पंचायतों के किसान व बागवान भी मौजूद रहे। नूरपुर इलाके में यह पहली बार ऐसा हुआ है कि जब ओलावृष्टि से किसानों व बागवानों के हुए नुक्सान का 24 घंटों के भीतर आंकलन हुआ है। विधायक राकेश पठानिया के प्रयासों से ही यह संभव हो सका है। 


कृषि विभाग के पालमपुर स्थित उप निदेशक एनके धीमान ने बताया कि आज नूरपुर विकास खंड की चार पंचायतों में ओलावृष्टि से हुए नुक्सान का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि इन चार पंचायतों में करीब 400 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की फसल 50 से 60 प्रतिशत तक तबाह हो गई है। उन्होंने बताया कि इस इलाके में गेहूं की कटाई का काम कुछ दिनों में शुरू होना था लेकिन ओलावृष्टि से गेहूं की फसल तबाह हो गई है। 


उन्होंने बताया कि सोमवार को ओलावृष्टि से हुए नुक्सान की रिपोर्ट विभाग को भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाएं हुए हैं उनकी फसल का बीमा हुआ है व ऐसे किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा मिलेगा लेकिन जिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड नही बनवाया है व फसल का बीमा नही करवाया उन्हें मुआवजा देने के लिए सरकार निर्णय लेगी। 


उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से आम के पेड़ों पर पड़ा बौर व सब्जियों की फसल भी बूरी तरह से प्रभावित हुए हैं व उद्यान विभाग की टीम नुक्सान का आंकलन कर रही है। 


विधायक राकेश पठानिया ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को नूरपुर इलाके में हुए ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुक्सान हुआ है। पठानिया ने बताया कि इस संख्या में आज उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात करके उन्हें स्थित बारे अवगत करवाया व मुख्यमंत्री ने कृषि व उद्यान विभाग की संयुक्त टीम को ओलावृष्टि से हुए नुक्सान का आंकलन करने की हिदायत दी व आज दोनों विभागों की टीम ने नुक्सान का जायजा लिया है। 


उन्होंने कहा कि जिन किसानों व बागवानों के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल का बीमा करवाया है उन्हें तो फसल के नुक्सान का मुआवजा मिल जाएगा लेकिन किन किसानों ने फसल का बीमा नही करवाया है उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाए। पठानिया ने किसानों व बागवानों से भी अपनी फसलों का प्रधानमंत्री टीम योजना के तहत बीमा करवाने की अपील की है ताकि ऐसी स्थिति में तुरंत नुक्सान का मुआवजा मिलेगा सके।


कमनाला यूथ क्लब का अति सराहनीय कार्य: जानिए क्या




राकेश शर्मा: जसूर: 26 अप्रैल 2020
उपमंडल नूरपुर की पंचायत कामनाला के कमनाला यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा एक जरूरतमंद परिवार की 25000 रूपये देकर आर्थिक सहायता कर एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। बताना चाहेंगे कि इस परिवार के 3 सदस्य हैं, माता तुलसां देवी पैरालाइज से पीड़ित होने के कारण विस्तर पर है जवकि उनका बड़ा बेटा 38 बर्षीय रविन्द्र सिंह कैंसर से झूझ रहा है तो छोटे बेटे 35 बर्षीय सुनील कुमार का अभी हाल ही में ऑपरेशन हुआ है।


कमनाला यूथ क्लब के सदस्यों ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें यह राशि सौंपी तथा भविष्य में भी यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया।क्लब के सदस्यों द्वारा पीड़ित परिवार के सदस्य का बैंक का खाता नंबर भी लिया गया है ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से दानी सज्जनों को उक्त परिवार की सहायत के लिए प्रेरित किया जा सके और दानी सज्जन जरूरतमंद परिवार के बैंक खाते में सीधे दान की राशि दाल कर उनकी सहायता कर सकें। 


कमनाला यूथ क्लब ने पीड़ित परिवार की सहायता करने वालों  का आभार प्रकट किया और दानी सज्जनों से अपील की है कि वो इस परिवार की मदद सीधे उनके खाते में पैसा जमा करवा कर करें।
खाता नंबर : 211880110012727
बैंक का नाम : UCO Bank
शाखा : Jassur
IFSC Code. UCBA0002118
खाता धारक का नाम : Suneel Kumar



Saturday, April 25, 2020

विधायक राकेश पठानिया ने 15000 व् एक महीने का राशन दे की तुलसाँ देवी के परिवार की मदद



राकेश शर्मा: जसूर: 25 अप्रैल 2020 


विकास खण्ड नूरपुर की पंचायत कमनाला निवासी तुलसाँ देवी के परिवार को क्षेत्र के विधायक राकेश पठानिया की ओर से युवा नेता भवानी पठानिया ने एक महीने का राशन और साथ में 15 हजार रूपये की सहायता भेंट की की है। 


उल्लेखनीय है कि तुलसां देवी पैरालाइज से पीड़ित होने के कारण विस्तर पर है जवकि उनका बड़ा बेटा 38 बर्षीय रविन्द्र सिंह कैंसर जैसी वीमारी से झूझ रहा है। वहीँ उनके छोटे बेटे 35 बर्षीय सुनील कुमार का अभी हाल ही में ऑपरेशन हुआ है।


ऐसे में वीमारी से झूझ रहे परिवार की सारी जमा पूंजी भी बीमारी की भेंट चढ़ गई और अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पैसे की कमी के कारण यह परिवार अपने इलाज के लिए भी पूरी तरह असमर्थ है।ऐसे में कई दानी सज्जन उनकी मदद को आगे आ रहे हैं लेकिन विना सरकारी मदद के परिवार को राहत मिलना कठिन लगता है।  


शिकार के लिए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत



राकेश शर्मा: जसूर: 25 अप्रैल 2020
संकेतात्मक तस्वीर

पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत हटली जम्बाला में एक व्यक्ति की शिकार के दौरान गोली लगने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान तरसेम लाल पुत्र हरनाम सिंह (32) गांव हटली जंबाला, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा बताई जा रही है। 


पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है जिसमें मृतक घलूं नजदीक हटली जंवाला के जंगल में कमलोआ पक्षी का शिकार करने के लिए गया हुआ था। जब काफी देर तक तरसेम लाल वापिस नहीं आया तो उसकी  तलाश शुरू की गई।  तलाश करने पर तरसेम लाल जंगल में घायल अवस्था में मिला जिसे की छर्रे भी लगे हुए थे। तरसेम लाल को  गम्भीर अवस्था में अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन वहां तरसेम लाल ने दम तोड़ दिया। 


पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। शिकार के दौरान तरसेम लाल को जंगल में गोली के छर्रे कैसे लगे, क्या उसे किसी अन्य शिकारी की गोली लगी इसकी जाँच  की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजा गया है । डीएसपी नूरपुर डाक्टर साहिल अरोड़ा ने मामले की ष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले की सभी पहलुओं को बारीकी से तहकीकात करने में जुटी हुई है।


Friday, April 24, 2020

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए कर रहा हर संभव प्रयास



राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 24 अप्रैल 2020
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थिति में उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।



विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को अप्रैल तथा मई, 2020 का गेहूं व चावल का कोटा अग्रिम रूप से अप्रैल माह में प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 23130.24 मीट्रिक टन गेहूं का आटा तथा 17822.714 मीट्रिक टन चावल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को दो माह और 18500 मीट्रिक टन (80 प्रतिशत) गेहूं का आटा व 14000 मीट्रिक टन (79 प्रतिशत) चावल की आपूर्ति पहले ही उचित मूल्य की दुकानों को की जा चुकी है, ताकि इसका वितरण उपभोक्ताओं को किया जा सके।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत आने वाले परिवारों कों तीन महीने (अप्रैल से जून, 2020) तक 5 किलो चावल प्रति व्यक्ति प्रति माह, मुफ्त उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से 685 मीट्रिक टन काले चने की दाल प्रतिमाह प्रदान करने के लिए आग्रह किया था तथा 433 मीट्रिक टन दाल प्राप्त हो चुकी है, जिसे उपभोक्ताओं में वितरित किया गया है।


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अप्रैल से जून माह के दौरान तीन निःशुल्क सिलेंडर रिफिल प्रदान करने की घोषणा भी की है तथा 135840 लाभार्थियों को निःशुल्क रिफिल प्रदान किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 131241 लाभार्थियों के बैंक खातों में रिफिल की राशि जमा कर दी गई है। वहीँ 67261 लाभार्थियों ने रिफिल के लिए आग्रह किया है तथा 65486 लाभार्थियों को अप्रैल माह में रिफिल प्रदान किए जा चुके हैं।


उन्होंने कहा कि प्रदेश में दवाइयों की दुकानों तथा खुले बाजारों के नियमित निरीक्षण किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा 140 सेनेटाईजर और 728 मास्क जब्त किए गए हैं। इसी प्रकार 176.05 क्विंटल फल तथा सब्जियां, 38.35 क्विंटल खाद्यान्न तथा दालें भी जब्त की गई हैं। कांगड़ा में मास्क महंगे दामों पर बेचने के लिए एक एफआईआर दर्ज की गई है।


इसके साथ ही विभाग द्वारा जहां भी संभव हो, खाद्यान्नों की घरद्वार पर आपूर्ति करवाई जा रही है तथा गोदामों तथा गैस सिलेंडरों की सेनेटाईजिंग भी करवाई जा रही है। उचित मूल्य की दुकानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी उपभोक्ताओं को प्रेरित किया जा रहा है। प्रदेश में फंसे हुए मजदूरों को राहत प्रदान करने के लिए एपीएल खाद्यान्न में से उपलब्धता के आधार पर खाद्यान्न उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।


अनुराग धीमान हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश कोऑर्डिनेटर नियुक्त



राकेश शर्मा: जसूर: 24 अप्रैल 2020

युवा इंटक ब्लॉक नूरपुर से ब्लॉक नूरपुर अध्यक्ष के तौर पर एवं लोकसभा चुनाबों में कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा कोऑर्डिनेटर (समन्वयक) सोशल मीडिया हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस से नवाजे जा चुके नूरपुर के अनुराग धीमान को अब हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश कोऑर्डिनेटर (समन्वयक) नियुक्त किया गया है। 


अनुराग धीमान ने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है जिसके लिए उन्होने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मीडिया दुर्लभ सिद्धू सहित अन्य पदाधिकारीयों का आभार प्रकट किया है। 


अनुराग धीमान कहा कि उन पर विश्वास कर उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उसे पूरी लगन व निष्ठा के साथ निभाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगें। अनुराग धीमान ने कहा कि आज के दौर में अधिकतर युवा सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े है तथा वे सभी युवाओ को साथ लेकर चलने का भरपूर प्रयास करेंगें।


अभिनव सूद प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त

राकेश शर्मा: जसूर: 24 अप्रैल 2020
विधानसभा क्षेत्र नूरपुर के युवा एवं मिलनसार व्यक्तित्व वाले अभिनव सूद को प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया है। सूद की इस नियुक्ति से क्षेत्र के कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर है। 
सूद ने अपनी नियुक्ति के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन, सोशल मीडिया राष्ट्रीय संयोजक दुर्लभ सिद्दू, प्रदेश प्रभारी राजकुमार पटेल, प्रदेश युंका अध्यक्ष मुनीश ठाकुर व जगदेव गागा युवा कांग्रेस प्रभारी का धन्यवाद किया। 
अभिनव सूद ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। और सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस की छवि को और वेहतर बनाने के प्रयास करता रहूंगा।