राकेश शर्मा: जसूर: 26 अप्रैल 2020
'घर बैठो जीतो प्रतियोगिया' में आधुनिक स्कूल द्वारा ''कोरोना को हराना है देश को बचाना है'' विषय पर कक्षा तीसरी से दसवीं तक कक्षावार चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से रुहानी, चौथी से राधिका, पांचवी से जाह्नवी, सिमरन, शिवांगी, छठी से ज्योति, सातवीं से अन्तरिक्ष व कृतिका, आठवीं से महक व कन्चन, नवमीं से प्रिया व सीमा व दसवीं से कोमल व सिया क्रमश्: अपनी-2 कक्षा में प्रथम स्थान पर रहे।
विद्यालय प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने बताया जैसे कि कोविड -19 नामक बीमारी के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। वहीँ पिछले लगभग एक-डेढ महीने से सारे स्कूल बन्द पडे हैं ऐसे में सभी स्कूल के बच्चो को "आनलाईन स्टडी'' करवाई जा रही है।
इसी कड़ी में स्कूल प्रशासन ने सभी स्कूल विद्यार्थियो में "कोरोना" विषय को लेकर एक प्रतियोगिता करवाई जिसमेकक्षा तीसरी से दसवीं तक के लगभग पचास बच्चो ने भाग लिया। सभी छात्रों ने एक से बढ़कर एक चित्र बनाकर अपनी -२ प्रस्तुति दी व चित्रकारी से ही समझाया कि इस बीमारी से किस प्रकार बचा जा सकता है।
स्कूल प्रधानाध्यापक ने सभी छात्रो व लोगो से विनती की है कि सभी अपने -२ घरों में रहकर सुरक्षित रहें। सरकार द्वारा समय -2 पर जारी गाइडलाईन्स का पालन करें।