Saturday, April 25, 2020

विधायक राकेश पठानिया ने 15000 व् एक महीने का राशन दे की तुलसाँ देवी के परिवार की मदद



राकेश शर्मा: जसूर: 25 अप्रैल 2020 


विकास खण्ड नूरपुर की पंचायत कमनाला निवासी तुलसाँ देवी के परिवार को क्षेत्र के विधायक राकेश पठानिया की ओर से युवा नेता भवानी पठानिया ने एक महीने का राशन और साथ में 15 हजार रूपये की सहायता भेंट की की है। 


उल्लेखनीय है कि तुलसां देवी पैरालाइज से पीड़ित होने के कारण विस्तर पर है जवकि उनका बड़ा बेटा 38 बर्षीय रविन्द्र सिंह कैंसर जैसी वीमारी से झूझ रहा है। वहीँ उनके छोटे बेटे 35 बर्षीय सुनील कुमार का अभी हाल ही में ऑपरेशन हुआ है।


ऐसे में वीमारी से झूझ रहे परिवार की सारी जमा पूंजी भी बीमारी की भेंट चढ़ गई और अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पैसे की कमी के कारण यह परिवार अपने इलाज के लिए भी पूरी तरह असमर्थ है।ऐसे में कई दानी सज्जन उनकी मदद को आगे आ रहे हैं लेकिन विना सरकारी मदद के परिवार को राहत मिलना कठिन लगता है।  


No comments:

Post a Comment