Monday, April 27, 2020

अनाधिकृत रूप से पहुंचे जसूर: दर्ज हुई FIR



राकेश शर्मा: जसूर: 27 अप्रैल 2020 


कोरोना संकट के चलते पड़ोसी राज्य पंजाब के हिमाचल से सटे  पठानकोट में रहने वाले व्यापारियों को प्रशासन द्वारा प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर व नूरपुर में न आने की हिदायतों के बावजूद सोमवार को कई व्यापारी तमाम हिदायतों को दरकिनार करते हुए जसूर पहुंच गए। स्थानीय प्रशासन को इस बात की सूचना मिलते ही एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा दल बल सहित प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर पहुँच कर निरीक्षण शुरू किया। एक व्यापारी पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। 


एसडीएम ने बताया कुछ लोगों के पास अंतर्राज्यीय कर्फ्यू पास थे, जो अनाधिकृत लग रहे थे, जिनको प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रद्द करवा दिया। एसडीएम ने बताया तीन व्यापारियों के पास रद्द करवा कर उनको पठानकोट वापस भेज दिया है जबकि एक व्यापारी पर एफआईआर दर्ज की गई है।


एसडीएम ने कहा कल से पठानकोट के व्यापारी को हिमाचल में आगामी आदेश तक प्रवेश नहीं दिया जाएगा और यदि कोई व्यापारी चोरी छिपे पहुंचेगा तो उस पर एफआईआर दर्ज होगी। 


डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोरा ने कहा कि जो व्यापारी नियमों को ताक पर रख कर हिमाचल में प्रवेश की कोशिश करेंगे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


No comments:

Post a Comment