राकेश शर्मा:जसूर: 01 अप्रैल 2020
प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर के साथ पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर गांव छतरोली के पास बाटू का पुल स्थित शराब के ठेके पर चोरों ने शराब पर ही हाथ साफ कर दिया। शराब चोर शराब के ठेके से लगभग 90 हजार की शराब चोरी करके ले गए।
मंगलबार रात चोरों ने ठेके के पिछले भाग से टीन को लोहे की रॉड की सहायता से उखाड़कर देसी संतरा शराब की 24 पेटी,एसीपी की 2 पेटी, 30 बोतल रॉयल स्टैग व 7 बोतल मैकडाबल की उठा ले गए । वहीँ कुछ शराब की बोतलें ठेके के पीछे भी छूट गईं।
उल्लेखनीय है कीकोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू के कारण ठेके पर कोई भी कर्चारी मौजूद नहीं होता। ऐसे में बुधवार सुवह जब ठेके के कर्मचारी ठेका चेक आये तो उन्हें चोरी का पता। तब चला जब ठेके को बुधवार सुबह साढ़े सात ठेका कर्मियों ने चैक किया तो चोरी का पता चला। इस संबंध में नूरपुर पुलिस को सूचित किया गया। ठेका मालिक का कहना था कि पुलिस को सुबह पौने आठ बजे सूचित किया गया लेकिन साढ़े दस बजे तक भी पुलिस का मौके पर नहीं पहुँच पाई।
वहीँ इस मामले में नूरपुर थाना प्रभारी मोहन लाल भाटिया का कहना है की पुलिस का काम कर्फ्यू के चलते काफी बढ़ गया है जिस कारण पुलिस को मौके पर पहुँचने में थोड़ा समय लगा। उन्होंने कहा कि मामले की हर पहलु से छानबीन की जाएगी। और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment