Thursday, April 16, 2020

जानिए पुलिस ने कहाँ की 80 हजार मिली लीटर कच्ची लाहन नष्ट




राकेश शर्मा: जसूर: 16 अप्रैल 2020 जानिए पुलिस ने कहाँ की 

कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के चलते शराब के ठेकों के बन्द होने की वजह से अवैध शराब बनाने वालों का धंधा और ज्यादा तेज़ी से फल फूल रहा है। वहीं जिला पुलिस लगातार इस तरह अवैध कार्यों को अंजाम देने वाले लोगों पर अपना शिकंजा कसने में भी कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ रही। पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने कई हजार लीटर अवैध कच्ची लाहन को बरामद कर  नष्ट किया है।


गुरुवार को थाना नूरपुर की पुलिस चौकी गंगथ प्रभारी व उनकी टीम ने एक और कार्यवाही करते हुए डैकबा पंचायत के जनेरा गाँव के पास एक खड्ड में बने ठिकाने पर दबिश देकर लगभग 80 हजार मिलीलीटर  कच्ची लाहण व कुछ खाली ड्रम को नष्ट किया।


इससे पहले सूचना मिलने के उपरांत  चौकी गंगथ एएसआई पवन गुप्ता, हैड कांस्टेबल यशपाल सिंह, कांस्टेबल नवीन धीमान, बलविंदर सिंह, विजय कुमार ने दोपहर बाद डैकबा पंचायत के जनेरा में एक ठिकाने पर दबिश दी। वीरान खड्ड में बनाए उक्त ठिकाने पर पुलिस ने पैदल पहुंचकर अपना तालाशी अभियान छेड़ा।


तालाशी के दौरान पुलिस ने आस पास के जंगल मे विभिन्न जगहों पर छुपा कर रखी लगभग 80 हजार मिलीलीटर कच्ची लाहन को बरामद करके नष्ट किया। इस दौरान पुलिस ने उक्त धंधे को अंजाम देने वाले परिवार के घर की भी बारीकी से जांच पड़ताल की।


गंगथ चौकी प्रभारी पवन गुप्ता ने कार्यवाही की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलने के उपरांत पुलिस टीम ने दल बल के साथ दबिश देकर 80 हजार मिली लीटर कच्ची लाहन को नष्ट किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के अवैध धंधे क्षेत्र में नहीं पनपें इसके लिए पुलिस लगातार चौकसी रखे हुए है।


No comments:

Post a Comment