राकेश शर्मा: जसूर: 21 अप्रैल 2020
असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे पुलिस कर्मियों पर भी जानलेवा हमला करने से पीछे नहीं हट रहे। पुलिस थाना नूरपुर की पुलिस चौकी गंगथ में कार्यरत मुन्शी हवालदार तारा चंद पर कुछ असामाजिक तत्वों ने बीती रात हमला कर घायल कर दिया।
कोरोना के चलते हॉट सपाट घोषित गंगथ क्षेत्र में जहाँ पुलिस दिन रात अपनी सेवाएं देने में लगी है वहीं समाज में कुछ शरारती तत्व अब पुलिस कर्मियों के ही जान के दुश्मन बन गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगथ पुलिस चौकी में कार्यरत मुन्शी हवालदार तारा चंद रात को पुलिस चौकी से कुछ ही मीटर की दूरी पर अपने किराए के कमरे में सो रहे थे तो किसी आदमी ने जरूरी काम बता कर उन से मिलने की बात कही और जैसे ही तारा चंद ने दरवाजा खोला तो बाहर खड़े व्यक्ति ने अचानक से उन पर हमला कर दिया जिससे तारा चंद बुरी तरह से घायल हो गया।
आवाजें सुन कर पुलिस चौकी में कार्यरत पुलिस कर्मी उसकी मदद के लिए दौड़े और हमलावरों का पीछा तो किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर हमलावर भागने में कामयाब हो गए।
तारा चंद के सर पर गहरी चोट आयी है। वहीँ पुलिस ने विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस कर्मी पर हमला करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
No comments:
Post a Comment